Move to Jagran APP

सहयोग सत्याग्रह में नए कनेक्शनों की पेंडेंसी खत्म

अवर अभियंताओं के आंदोलन को मिला बिजली उपभोक्ताओं का सहयोग जागरण संवाददाता कानपुर अ

By JagranEdited By: Published: Thu, 10 Sep 2020 06:43 AM (IST)Updated: Thu, 10 Sep 2020 06:43 AM (IST)
सहयोग सत्याग्रह में नए कनेक्शनों की पेंडेंसी खत्म
सहयोग सत्याग्रह में नए कनेक्शनों की पेंडेंसी खत्म

जागरण संवाददाता, कानपुर : अवर अभियंताओं व प्रोन्नत सहायक अभियंताओं ने सहयोग सत्याग्रह के दूसरे दिन उपभोक्ताओं के काम करते हुए निजीकरण का विरोध जारी रखा। सबस्टेशनों पर आने वाले उपभोक्ताओं को निजीकरण के नुकसान बताए गए। उनसे समर्थन भी मांगा गया। सहयोग सत्याग्रह में उपभोक्ताओं को यह फायदा हुआ कि बिजली संबधित उनके कामों में आ रही रुकावटें दूर हो गई। नये कनेक्शनों की बुधवार तक की पेंडेंसी को खत्म कर दिया गया।

loksabha election banner

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में मंगलवार से 48 घंटे का सहयोग सत्याग्रह शुरू किया था। इसमें केस्को के 100 अवर अभियंता तथा 30 सहायक अभियंता शामिल रहे। अवर अभियंता व प्रोन्नत सहायक अभियंता काम रोकने के बजाए उपभोक्ताओं की समस्याओं का निवारण किया। जूनियर इंजीनियर्स संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार अग्रवाल के मुताबिक सहयोग सत्याग्रह के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो केंद्रीय कार्यकारिणी जो भी रणनीति बनाएगी उस पर अमल किया जाएगा। सहयोग सत्याग्रह में विकास भटनागर, अरविद त्रिपाठी, सत्यप्रकाश यादव, रमेश चंद्र गौतम, सतीश चंद्र, रत्नेश सिंह, अमित गुप्ता, रजनीश कुलश्रेष्ठ, जय प्रकाश, इमरान हमीदी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

-------------------------

ये हैं अवर अभियंताओं की मांगे (अभी बदलेंगी)

ऊर्जा क्षेत्रों में निजीकरण के प्रयास बंद करने के साथ पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव को निरस्त करने। अनुमन्य ग्रेड वेतन 4600 के सापेक्ष प्रविष्ट-प्रारंभिक वेतन 12,540 की प्रभावी तिथि छठवें वेतन आयोग लागू होने की प्रारंभिक तिथि से 1 जनवरी 2006 से किए जाने का आदेश निर्गत करने। वर्ष 2000 के बाद नियुक्त अवर अभियंता, अभियंता एवं अन्य विद्युत कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना, जीपीएफ स्वीकृत करने का मांग रखी। सीधी भर्ती में सहायक अभियंता को द्वितीय एसीपी के प्रारंभिक वेतनमान पर देय दो वेतन वृद्धि के अनुरूपता में प्रोन्नत सहायक अभियंता के तृतीय एसीपी में प्रारंभिक वेतनमान पर दो वेतनवृद्धि का लाभ दिए जाने जैसी कई अन्य मांगों के लिए सहयोग सत्याग्रह किया गया। ---------

सहयोग सत्याग्रह में हुए विभाग व उपभोक्ताओं के ये कार्य

-पोर्टल पर नये कनेक्शन के लिए पेंडेंसी खत्म की गई, दो दिन में 250 कनेक्शन दिए गए।

-उपभोक्ताओं का डाटा एकत्र कर डैशबोर्ड की त्रुटियों को दूर करने की कार्रवाई की गई।

-राजस्व वृद्धि के लिए पहले से बंद उपभोक्ताओ के कनेक्शनों की पीडी की गई।

-हाई लाइनलॉस वाले फीडरों के उपभोक्ताओं से राजस्व जमा करने का आग्रह किया गया।

-विद्युत आपूर्ति में रुकावट बनने वाले दोष पता करके गैंग से तत्काल निराकरण कराया गया।

-बड़े कार्यो के लिए प्राक्कलन बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा गया।

-कई वितरण खंडों में वितरण परिवर्तकों के भार बैलेंस किये गये। ---------

बोले उपभोक्ता

अवर अभियंताओं के सहयोग सत्याग्रह से कार्य कराने में काफी आसानी हुई। बिजली के बिल संशोधित हो गए।

- मोहम्मद अली ---- बिजलीघर डिवीजन के साइकिल मार्केट सबस्टेशन आया था। काम आसानी से हो गए। सहयोग सत्याग्रह अच्छी पहल है।

- मुजीब कुरैशी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.