Move to Jagran APP

एक्सप्रेस-वे पर ट्रेलर ट्रक की टक्कर से पंद्रह फीट गहरी खाईं में पलटी बस, 30 यात्री घायल

बस में सवार दैनिक मजदूर चुनाव में वोट डालने के लिए गोंडा जा रहे थे।

By AbhishekEdited By: Published: Fri, 03 May 2019 12:16 PM (IST)Updated: Fri, 03 May 2019 12:16 PM (IST)
एक्सप्रेस-वे पर ट्रेलर ट्रक की टक्कर से पंद्रह फीट गहरी खाईं में पलटी बस, 30 यात्री घायल
एक्सप्रेस-वे पर ट्रेलर ट्रक की टक्कर से पंद्रह फीट गहरी खाईं में पलटी बस, 30 यात्री घायल

कन्नौज, जेएनएन। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक की टक्कर से बस करीब पंद्रह फीट गहरी खाईं में जा गिरी। हादसे के बाद महिलाओं और बच्चों में चीख पुकार मच गई, उसमें सवार तीस लोग जख्मी हो गए। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने 18 गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जबकि 12 मामूली रूप से चुटहिल को यात्रियों का मौके पर इलाज किया गया। बस में सवार सभी लोग दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं और छह मई को चुनाव में मतदान करने गोंडा जा रहे थे।

loksabha election banner

थाना ठठिया स्थित बहसुइया के समीप शुक्रवार भोर पहर करीब चार बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चालक ने टूरिस्ट बस किनारे खड़ी की और टायर में फंसी गिट्टी निकालने लगा। कुछ ही देर बाद कोयले से भरा तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस एक्सप्रेस वे की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 15 फुट गहरी खाईं में जा गिरी। तीन से चार बार अलटते-पलटते बस सीधी हो गई। बस में सवार महिला-पुरुष व बच्चों में चीख-पुकार मच गई।

पुलिस की पेट्रोलिंग व एक्सप्रेस-वे की बचाव राहत टीम ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। हादसे में चालक-क्लीनर समेत 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। वहीं 12 मामूली रूप से घायलों का मौके पर उपचार किया गया। गोंडा के थाना परसपुर-तिलहर निवासी दशरथ ने बताया कि सभी लोग दिल्ली में रहकर दैनिक मजदूरी करते हैं। छह मई को होने वाले चुनाव में मतदान करने के लिए वह बस बुक करके गांव जा रहे थे। बस में करीब साठ लोग सवार थे, मामूली रूप से घायल दूसरे वाहनों से घर चले गए हैं।

ये हुए गंभीर रूप से घायल

गोंडा के थाना परसपुर अंतर्गत तिलहर 40 वर्षीय दशरथ पुत्र प्रेम नारायण, 36 वर्षीय कमला देवी पत्नी दशरथ, 19 वर्षीय शिखा पुत्री दशरथ, तरबगंज जमइयश निवासी 24 वर्षीय सर्वेश पुत्र ब्रदीविशाल, उमरीबेगम अंतर्गत बनवां निवासी 55 वर्षीय राधेश्याम पुत्र रामधीरज, छह वर्षीय रजनी पुत्री हरीराम, 35 वर्षीय गीता पत्नी शिवशंकर, बेगमगंज बखरिया निवासी 30 वर्षीय सालिकराम पुत्र राममिलन, कटराबाजार चौदहा निवासी 70 वर्षीय रघुनाथ पुत्र अध्योया प्रसाद, 60 वर्षीय कमला देवी पत्नी रघुनाथ व 30 वर्षीय सुंदरलाल पुत्र रघुनाथ। बहराइच के थाना हजूरपुर अंतर्गत गुलरिया निवासी 50 वर्षीय शांति पत्नी दशरथ, 22 वर्षीय धर्मपाल पुत्र दशरथ, 39 वर्षीय जग्गू सालिक, 45 वर्षीय रामकुबेर पुत्र राजकुमार, 25 वर्षीय शालू पुत्र दुजई, 35 वर्षीय ननके पुत्र राजकुमार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.