Move to Jagran APP

फतेहपुर में पेड़ से टकराकर ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत, दुर्घटना में 11 स्नानार्थी हुए घायल

हुसेनगंज थाने के हैबतपुर गांव निवासी 45 वर्षीय अमर सिंह लोधी रामकेश रामदेवी महेंद्र सुनीता देवी रोशनी चंदा देवी भवनमती दिनेश कुमार शिवकेश अरविंद चालक ज्ञान सिंह समेत 38 लोग सोमवार सुबह उतार नहाने गंगापार गेगासो रायबरेली स्थित संकठा देवी मंदिर गए थे।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Mon, 13 Sep 2021 06:38 PM (IST)Updated: Mon, 13 Sep 2021 06:38 PM (IST)
फतेहपुर में पेड़ से टकराकर ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत, दुर्घटना में 11 स्नानार्थी हुए घायल
लखनऊ-फतेहपुर मार्ग पर साहनीपुर गांव के समीप रोड किनारे पलटा पड़ा ट्रैक्टर।

फतेहपुर, जेएनएन। संकठा देवी मंदिर गेगासो, रायबरेली से उतार नहा कर आ रहे 38 स्नानार्थियों से भरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सहनीपुर गांव के समीप सड़क से उतर जामुन के पेड़ से टकराकर पलट गया। चीख-पुकार के बीच ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे घायल महिला, बच्चे व पुरुषों को किसी तरह से बाहर निकाला। फिर गंभीर रुप से जख्मी चालक समेत 12 घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहां एक किसान को चिकित्सकीय टीम ने मृत घोषित कर दिया। 

loksabha election banner

हुसेनगंज थाने के हैबतपुर गांव निवासी 45 वर्षीय अमर सिंह लोधी, रामकेश, रामदेवी, महेंद्र, सुनीता देवी, रोशनी, चंदा देवी, भवनमती, दिनेश कुमार, शिवकेश, अरविंद, चालक ज्ञान सिंह समेत 38 लोग सोमवार सुबह उतार नहाने गंगापार, गेगासो रायबरेली स्थित संकठा देवी मंदिर गए थे। वहां गंगा नदी में स्नान करने के बाद देवी मां की पूजा अर्चना की। फिर इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर उक्त सभी स्नानार्थी वापस आ रहे थे। बताते हैं कि ट्रैक्टर हुसेनगंज थाने के सहनीपुर गांव के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे ट्रक ओवरटेक करने लगा जिस पर ट्रैक्टर चालक ज्ञान सिंह ने गाड़ी सड़क से नीचे उतार दिया। तभी ट्रैक्टर बेकाबू होकर जामुन के पेड़ में टकराकर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान अमर सिंह लोधी की मौके पर ही मौत हो गई। 

ग्रामीणों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल : सहनीपुर गांव के ग्रामीण हादसा देखकर दौड़कर घटनास्थल पहुंचे और ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे चालक समेत 11 घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। घायलों की चीख पुकार के बीच चिकित्सकीय टीम ने उनका उपचार किया। उस बीच कुछ घायल फर्श पर बैठकर कराहते रहे। घायल चालक ज्ञान सिंह ने बताया कि साइड से ट्रक के ओवरटेक करने पर उसने सड़क से ट्रैक्टर उतारा तो बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराया। सीएमएस डा. प्रभाकर ने बताया कि कुछ घायल प्राथमिक उपचार बाद घर चले गए जबकि कुछ को वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

ससुराल में सपरिवार रहता था किसान अमर : दिवंगत किसान अमर ङ्क्षसह लोधी निवासी शंकरपुरवा थाना थरियांव विगत कई वर्षों से अपनी ससुराल हैबतपुर थाना हुसेनगंज में ससुर सूरजपाल लोधी, पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। ग्रामीणों के साथ वह भी उतार नहाने गंगापार चला गया था। हादसे की सूचना ससुरालीजनों ने दिवंगत के स्वजन को दे दी है। कार्यवाहक एसओ इंद्रजीत गौतम ने बताया कि तेज रफ्तार की वजह से ट्रैक्टर बेकाबू होकर पेड़ से टकराया है, तहरीर आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.