Move to Jagran APP

आज से डीपीआरओ कार्यालय में दर्ज करा सकेंगे आरक्षण पर आपत्ति

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए की गई घोषणा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 04 Mar 2021 02:18 AM (IST)Updated: Thu, 04 Mar 2021 02:18 AM (IST)
आज से डीपीआरओ कार्यालय में दर्ज करा सकेंगे आरक्षण पर आपत्ति
आज से डीपीआरओ कार्यालय में दर्ज करा सकेंगे आरक्षण पर आपत्ति

जागरण संवाददाता, कानपुर: ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए आरक्षण जारी हो गया है। अब चार मार्च से आठ मार्च तक आरक्षण पर आपत्तियां ली जाएंगी। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में आपत्तियां जमा की जा सकेंगी। इन आपत्तियों का निस्तारण 10 से 12 मार्च के बीच किया जाएगा। उधर पंचायती राज विभाग ने 26 ऐसी ग्राम पंचायतें छांटी हैं जिनमें प्रधान पद 1995 से आज तक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नहीं हुआ। यही स्थिति इन 22 गांवों की भी है। ये गांव अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कभी आरक्षित नहीं रहा। ऐसे ही 43 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें प्रधान पद 1995 से आज तक कभी महिलाओं के लिए आरक्षित नहीं हुआ। एससी महिला या अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षण इन 43 ग्राम पंचायतों में हो चुका है। इस बार भी इन श्रेणी के आरक्षण से ये ग्राम पंचायतें बाहर रही हैं। डीपीआरओ कमल किशोर ने बताया कि आरक्षण पर आपत्तियां उनके कार्यालय में जमा होंगी।

loksabha election banner

------------

इन गांवों में एससी के लिए पूर्व में 1995 से आरक्षित नहीं हुआ प्रधान पद

भीतरगांव ब्लाक: बेहटा बुजुर्ग, उमरी, हरबसपुर, असेनिया, शाह, अकबरपुर बरुई, पालपुर, सचौली, बेरीखेड़ा, चतुरी खेड़ा, देवपुरा।

बिल्हौर ब्लाक: गदनपुर चोरसा, मोहिउद्दीनपुर, अकबरपुर सेंग, कमशान, गदनपुर आहार।

घाटमपुर ब्लाक: हरदौली, लहुरीमऊ कासिमपुर, अमौली, असवारमऊ, कोहरा, दहिलर अव्वल, मऊ नखत।

कल्याणपुर ब्लाक: कटरी शंकरपुर सराय।

सरसौल ब्लाक: पुरवामीर, नसड़ा।

------------

प्रधान पद पर पिछड़ा वर्ग के लिए 1995 से आज तक आरक्षण नहीं

भीतरगांव: निवादा उजागर, अमौर, चिरली, गाजीपुर, बीरनखेड़ा।

बिल्हौर: ददारपुर कटहा, मकनपुर, सुजावलपुर, निवादा शाह।

घाटमपुर: अमौली, जाजपुर।

ककवन: चंद्रपुरा, कुरेह।

कल्याणपुर: पतरसा, कैंधा, बिनौर, रामपुर भीमसेन, टिकरा कानपुर, भौती प्रतापपुर।

सरसौल: नसड़ा।

बिधनू: हरदौली, पतेहुरी।

------------

महिलाओं के लिए आरक्षित नहीं हुईं ये ग्राम पंचायतें

भीतरगांव: पालपुर, शिहुला, बीहूपुर, मोहम्मदपुर घाटमपुर, चतुरीपुरवा।

बिल्हौर: गदनपुर आहार।

चौबेपुर: इटरा, मरखरा, ततारपुर, भाऊपुर माधौ सिंह।

घाटमपुर: मेहरअलीपुर, फत्तेपुर।

ककवन: इब्राहिमपुर रौष, आराजी ईशेपुर।

कल्याणपुर: मोहम्मदपुर , गढ़ी कानपुर, हिदूपुर, रैकेपुर, गंभीरपुर कछार, कटरी शंकरपुर सराय।

पतारा: बारा दौलतपुर, बेहुटा, खेमपुर, सरखेलपुर।

सरसौल: बारादरी, पाल्हेपुर, रायपुर नर्वल, खुजऊपुर, तुसौर, बांबी भीतरी, ख्वाजगीपुर, नरायणपुर सलेमपुर, मड़िलवा।

बिधनू: धुरवाखेड़ा, पतेहुरी, कुड़वा, गढ़ेवा मोहसिनपुर, जमरेही, संभुआ, कुरिया, पिपौरी, परसौली, सोनिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.