Move to Jagran APP

Lockdown में हाईटेक हुए भगवान, अब Social Media पर हो रहे प्रभु के Live दर्शन-पूजन

वॉट्सअप फेसबुक ट्विटर और यूट्यूब पर प्रभु कामतानाथ की आरती और पूजन के साथ नौ दिवसीय शतचंडी यज्ञ लाइव देख सकते हैं।

By AbhishekEdited By: Published: Tue, 31 Mar 2020 12:59 PM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 05:19 PM (IST)
Lockdown में हाईटेक हुए भगवान, अब Social Media पर हो रहे प्रभु के Live दर्शन-पूजन
Lockdown में हाईटेक हुए भगवान, अब Social Media पर हो रहे प्रभु के Live दर्शन-पूजन

चित्रकूट, [शिवा अवस्थी]। लॉकडाउन में जब भक्त घरों कें अंदर हो गए हैं तो मंदिरों के भी पट बंद हैं। ऐसे में अब भगवान भी हाईटेक हो चले हैं, इतिहास में पहली बार चित्रकूट आने वाले लाखों भक्तों के लिए प्रभु कामतानाथ के दर्शन का जरिया सोशल मीडिया बन गया है। लॉकडाउन के चलते वीडियो कॉलिंग कर दर्शन कराने के साथ वॉट्सअप, फेसबुक, ट्विटर व यूट्यूब चैनल पर विशेष पूजा-अर्चना का वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसके साथ कोरोना वायरस को हराने का संदेश प्रतिदिन एक लाख घरों तक पहुंचाया जा रहा है।

loksabha election banner

मठ-मंदिरों के पट बंद

यूपी-एमपी क्षेत्र में स्थित चित्रकूट में कामतानाथ स्वामी के चारों मुखार¨बद, स्वामी मत्तगजेंद्रनाथ, पर्णकुटी, यज्ञवेदी मंदिर, तुलसी गुफा, भरत मिलाप मंदिर, सती अनुसुइया आश्रम, गुप्त गोदावरी, हनुमानधारा, राजापुर तुलसी जन्मस्थली समेत प्रमुख मठ-मंदिरों के पट बंद हैं। कामतानाथ स्वामी मंदिर परिसर में नौ दिवसीय शतचंडी यज्ञ चल रहा है। नौ दिन में दुर्गा सप्तशती के सौ पाठ हो रहे हैं। मत्तगजेंद्र नाथ मंदिर में पुजारी बिपिन बिहारी तिवारी प्रतिदिन विशेष पूजा करा रहे हैं। तुलसी गुफा में दो घंटे रोज हनुमानजी की प्रार्थना हो रही है।

रामचरित मानस का पाठ, भूखों-बंदरों को भोजन

तीर्थ क्षेत्र में मठों, अखाड़ों व मंदिरों में रामचरित मानस का अखंड पाठ गूंज रहा है। सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट डॉ. वीके जैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पटेल, बुंदेली सेना के अजीत सिंह व समाजसेवी पंकज अग्रवाल कामदगिरि परिक्रमा पथ, रेलवे स्टेशन पर भूख से बेहाल हजारों बंदरों को भोजन करा रहे हैं। रामघाट के समाजसेवी अरुण कुमार गुप्ता, कर्वी के राम बाबू गुप्ता व शानू गुप्ता तीर्थ क्षेत्रों के जरूरतमंदों के भोजन-पानी का ध्यान रख रहे हैं।

लॉकडाउन से हारेगा कोरोना का दिया जा रहा संदेश

चित्रकूट में कामदगिरि प्रमुख द्वार पर संत मदन गोपाल दास जी महाराज प्रतिदिन कामतानाथ स्वामी की विशेष पूजा-अर्चना का वीडियो वॉट्सअप, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से भक्तों तक पहुंचा रहे हैं। अलग-अलग जिलों के ग्रुप भी बना रखे हैं। इसमें ‘लॉकडाउन से हारेगा कोरोना, घर से नहीं निकलना’ का संदेश भी दिया जा रहा है। यूपी क्षेत्र चित्रकूट के राम घाट पर प्राचीन तुलसी गुफा के महंत मोहित दास जी महाराज प्रतिदिन वीडियो कॉलिंग कर भक्तों को तोतामुखी हनुमान, तुलसीदास व प्रभु राम संवाद के चित्रों का दर्शन कराते हैं। दस हजार लोगों तक घर पर रहकर कोरोना से निपटने का मंत्र सुझा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.