Move to Jagran APP

ऑनलाइन जानिए, गंगाजल किस शहर में कहां आचमन लायक अौर कहां नहाने योग्य

सेंसरयुक्त उपकरणों की मदद से अब सेटेलाइट के जरिए गंगाजल की गुणवत्ता की निगरानी की जा रही है।

By Edited By: Published: Sat, 23 Mar 2019 01:39 AM (IST)Updated: Mon, 25 Mar 2019 10:07 AM (IST)
ऑनलाइन जानिए, गंगाजल किस शहर में कहां आचमन लायक अौर कहां नहाने योग्य
ऑनलाइन जानिए, गंगाजल किस शहर में कहां आचमन लायक अौर कहां नहाने योग्य
कानपुर, [शशांक शेखर भारद्वाज]। किस घाट पर गंगाजल आचमन योग्य है या कहां नहाने योग्य..आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप पर ऑनलाइन जान सकते हैं। सेंसरयुक्त उपकरणों की मदद से अब सेटेलाइट के जरिए गंगाजल की गुणवत्ता की निगरानी की जा रही है। मौजूदा हालत और प्रदूषण की स्थिति का पूरा डेटा ऑनलाइन तैयार किया जा रहा है। डेटा अपने आप अपडेट होता है। यह गूगल अर्थ पर काम करता है। कैमरे को जूम करने से भागीरथी की तस्वीर तक आ जाती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कुंभ के दौरान ऑनलाइन मॉनीट¨रग के लिए सेटेलाइट मैपिंग आधारित सिस्टम लांच किया। इसमें हर घाट पर गंगाजल की स्थिति परखी जा रही है।
ऐसे की जा रही है निगरानी
गंगा की स्थिति आकलन व्यवस्था गंगोत्री से उलूबेरिया (हावड़ा कोलकाता) तक की गई है। सेटेलाइट मैपिंग में 1955.9 किमी के दायरे की बीओडी, सीओडी, पानी में मौजूद अपशिष्ट और रंग की जानकारी दी गई है।  
तीन वर्ग विभाजित
सेटेलाइट मैपिंग में गंगा के पानी को तीन वर्गो में विभाजित किया गया है। यह रंगों के आधार पर परिभाषित हुए हैं। पीने के लिए हरा- कीटाणुशोधन के बाद पीने योग्य। पीला- कीटाणुशोधन के बाद दोबारा शोधन हो। लाल- कीटाणुशोधन के बाद विभिन्न चरणों में एडवांस तरीके से शोधित किया जाए।
गंगोत्री  : डीओ- 8.8, बीओडी- 1, टोटल कोलीफार्म (टीसी)- 170, पीएच-7.1
हरिद्वार डीओ- 9.2, बीओडी-1, टीसी- 300, पीएच-7.8 
बिजनौर : डीओ-9.3, बीओडी-1.4, टीसी- 380, पीएच-7.6 
गढ़मुक्तेश्वर : डीओ-8.6, बीओडी-1.2, टीसी- 540, पीएच-7.3 
नरौरा, बुलंदशहर डीओ-7.6, बीओडी-2.2, टीसी- 610
कछलाघाट, अलीगढ़ डीओ-7.6, बीओडी-2, टीसी- 350
कन्नौज डीओ-10.1, बीओडी-2.8, टीसी- 4300, पीएच-8.6
बिठूर, कानपुर डीओ-10, बीओडी-2.3, टीसी- 3300, पीएच-8.4
गोलाघाट, कानपुर डीओ-9.6, बीओडी-2.6, टीसी- 4600, पीएच-8.3
जाजमऊ डीओ-9.5, बीओडी-2.8, टीसी- 7000, पीएच-8.3
कढ़ाघाट, इलाहाबाद डीओ-7.4, बीओडी-3.1, टीसी- 11000, पीएच-7.95
मालवीय ब्रिज, वाराणसी डीओ-7.3, बीओडी-3.4, टीसी- 31000, पीएच-8.2
ताड़ीघाट, गाजीपुर डीओ-7.6, बीओडी-3.3, टीसी- 23000, पीएच-8.2
बक्सर डीओ-8.6, बीओडी-1.6, टीसी- 14000, पीएच-7.2
पटना डीओ-8.1, बीओडी-2.0, टीसी- 21000, पीएच-8.2
गोराबाजार, बेहरामपुर डीओ-6.8, बीओडी-3.8, टीसी- 50000, पीएच-7.5
दक्षिणेश्वर, कोलकाता डीओ-5.9, बीओडी-3, टीसी- 300000, पीएच-8.1
उलूबेरिया डीओ-5, बीओडी-4.5, टीसी- 30000, पीएच-7.8
पीने योग्य पानी के मानक
1. हरा डीओ- 6 मिलीग्राम प्रति ली. से अधिक बीओडी- 2 मिलीग्राम प्रति ली. से कम पीएच- 6.5 से 8.5 टोटल कोलीफार्म- 50 एमपीएन पर 100 एमएल
2. पीला डीओ- 4 मिलीग्राम प्रति ली से अधिक बीओडी- 3 मिलीग्राम प्रति ली से कम पीएच- 6 से 9 टोटल कोलीफार्म- 5000 एमपीएन पर 100 एमएल  
-सीपीसीबी के ऑनलाइन गूगल मैपिंग के माध्यम से गंगा की स्थिति का पता चल सकता है। कहां के पानी की गुणवत्ता कैसी है, उसकी सटीक जानकारी मिलती है। -कुलदीप मिश्र, मुख्य पर्यावरण अधिकारी, यूपीपीसीबी

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.