Move to Jagran APP

Panchayat Chunav Kanpur: मतदाता बनने के लिए ब्लाक और तहसील में जमा करें आवेदन, बढ़वाएं नाम

कानपुर में पंचायत चुनाव में ब्लाॅक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान पद की आरक्षण सूची जारी होने के बाद गांवों में वोटों का जोड़ तोड़ शुरू हो गया है। वोट करने के लिए मतदाता सूची में नाम जोड़ने की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Thu, 04 Mar 2021 08:48 AM (IST)Updated: Thu, 04 Mar 2021 08:48 AM (IST)
Panchayat Chunav Kanpur: मतदाता बनने के लिए ब्लाक और तहसील में जमा करें आवेदन, बढ़वाएं नाम
कानपुर में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं।

कानपुर, जेएनएन। अगर जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीसी सदस्य और पंचायत सदस्य चुनना चाहते हैं तो मतदाता जरूर बन जाएं। हो सकता है कि पहले आप मतदाता रहे हों, लेकिन इस बार सूची से आपका नाम कट गया हो। इसलिए सूची में नाम चेक कर लें और नाम बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र जमा कर दें।

loksabha election banner

आवेदन उस दिन तक लिया जाएगा जिस दिन तक जिला निर्वाचन अधिकारी अधिसूचना जारी न कर दें। अधिसूचना जारी होते ही सूची में नाम बढ़ाने का कार्य बंद कर दिया जाएगा। ब्लाक या तहसील मुख्यालय पर आवेदन किया जा सकता है। 590 ग्राम पंचायतों वाले जिले में जिला पंचायत सदस्य के 32 पद हैं तो बीडीसी के 789 पद हैं। फिलहाल 1245527 मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज हैं। सबसे ज्यादा मतदाता सरसौल ब्लाक में हैं तो सबसे कम ककवन ब्लाक में। ककवन में ग्राम पंचायतों की संख्या भी कम है।

मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए ब्लाक और तहसील मुख्यालय में आवेदन किया जा सकता है। आवेदन वही कर सकेंगे जिनकी उम्र एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष होगी। -वीके श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

नाम बढ़ाने के लिए जरूरी बातें

  • उम्र संबंधी प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • एक जनवरी 2021 को उम्र 18 वर्ष हो
  • निवास संबंधी प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • नाम बढ़ाने के लिए : फार्म 02
  • संशोधित करने के लिए : फार्म 03
  • नाम काटने के लिए : फार्म 04

ब्लाकवार मतदाताओं की संख्या

ब्लाक- मतदाता

सरसौल-     146796

बिधनू-        143864

शिवराजपुर-     98589

पतारा-         112360

कल्याणपुर-     140368

चौबेपुर-      112317

बिल्हौर-      135262

घाटमपुर-     167373

ककवन-     50259

भीतरगांव-    138339

कुल- : 1245527


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.