Move to Jagran APP

पूर्वा एक्सप्रेस हादसा : जानें 24 अप्रैल तक कौन सी ट्रेन कब रहेगी निरस्त

दिल्ली हावड़ा रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है लेकिन अभी रेल यातयात प्रभावित रहेगा।

By AbhishekEdited By: Published: Mon, 22 Apr 2019 10:46 AM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2019 04:24 PM (IST)
पूर्वा एक्सप्रेस हादसा : जानें 24 अप्रैल तक कौन सी ट्रेन कब रहेगी निरस्त
पूर्वा एक्सप्रेस हादसा : जानें 24 अप्रैल तक कौन सी ट्रेन कब रहेगी निरस्त

कानपुर, जेएनएन। रूमा में पूर्वा एक्सप्रेस के हादसे के बाद दिल्ली हावड़ा रूट पर ट्रेनों का संचालन भले ही रविवार की सुबह शुरू हो गया हो, लेकिन अभी पूरी तरह से रेल यातायात बहाल नहीं हुआ है। रेलवे ने 24 अप्रैल तक कई ट्रेनों के निरस्तीकरण की जानकारी दी है। हालांकि पहले से निरस्त कुछ ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है।

loksabha election banner

22 अप्रैल को निरस्त ट्रेनें 

  • 12562 आनंद विहार-जयनगर
  • 12818 आनंद विहार-हटिया
  • 12368 आनंद विहार-भागलपुर
  • 12404 जयपुर-इलाहाबाद
  • 12487 जोगबनी-आनंदविहार
  • 22487 राधिकापुर-कटिहार-आनंदविहार
  • 22441 कानपुर-चित्रकूट धाम पनकी इंटरसिटी
  • 22442 कानपुर-चित्रकूट धाम पनकी इंटरसिटी
  • 12873 हटिया-आनंदविहार
  • 64591 सूबेदारगंज से कानपुर मेमू
  • 64592 कानपुर से सूबेदारगंज मेमू

23 अप्रैल को निरस्त ट्रेनें

  • 15483 अलीपुर-दिल्ली, महानंदा एक्सप्रेस
  • 22441 कानपुर-चित्रकूट धाम पनकी इंटरसिटी
  • 22442 कानपुर-चित्रकूट धाम पनकी इंटरसिटी
  • 12873 हटिया-आनंदविहार
  • 64591 सूबेदारगंज से कानपुर मेमू
  • 64592 कानपुर से सूबेदारगंज मेमू

24 अप्रैल को निरस्त टे्रन

  • 12874 आनंद विहार-हटिया

यह ट्रेन चलेगी

ट्रेन संख्या 12394 आनंद विहार-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 22 अप्रैल को पटना जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.