Move to Jagran APP

पीएम स्वनिधि योजना में कानपुर का देश में प्रथम स्थान, सीएम ने नगर निगम के सदन में किया वर्चुअल संवाद

हालांकि शहर के किसी लाभार्थी से उन्होंने बात नहीं की। वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में स्वनिधि योजना में कानपुर नंबर एक पर है। नगर निगम में पीएम स्वनिधि योजना के तहत शहर में 97798 ने आवेदन किया

By Akash DwivediEdited By: Published: Tue, 31 Aug 2021 11:43 AM (IST)Updated: Tue, 31 Aug 2021 01:56 PM (IST)
पीएम स्वनिधि योजना में कानपुर का देश में प्रथम स्थान, सीएम ने नगर निगम के सदन में किया वर्चुअल संवाद
हालांकि शहर के किसी लाभार्थी से उन्होंने बात नहीं की

कानपुर, जेएनएन। पीएम स्वनिधि योजना में देश में कानपुर पहले नंबर पर है। वहीं देश के टाप पांच शहरों में प्रदेश के चार शहर शामिल हैैं। लखनऊ जहां दूसरे नंबर पर है तो वहीं इंदौर को तीसरा स्थान मिला है। पीएम स्वनिधि योजना और पीएम आवास योजना के लाभार्थियों, जनप्रनितिधियों और अफसरों के साथ मुख्यमंत्री ने नगर निगम के सदन में वर्चुअल संवाद किया। हालांकि शहर के किसी लाभार्थी से उन्होंने बात नहीं की। वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में स्वनिधि योजना में कानपुर नंबर एक पर है। नगर निगम में पीएम स्वनिधि योजना के तहत शहर में 97,798 ने आवेदन किया, स्वीकृत 66510 और निस्तारण 57,975 का किया गया। सबसे ज्यादा निस्तारण होने के चलते कानपुर पहले नंबर पर रहा। इसी प्रकार कानपुर जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 8317 लाभार्थियों को प्रथम किस्त, 7095 लाभार्थियों को द्वितीय एवं 2934 लाभार्थियोंको तृतीय किस्त हस्तांतरित की जा चुकी है। कार्यक्रम में नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन और प्रभारी डूडा रिजवाना शाहिद खान द्वारा महापौर, सांसद और विधायकों से उक्त दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं ऋण वितरण प्रमाण पत्र वितरित कराए गए। इस अवसर पर महापौर प्रमिला पांडेय, उच्चशिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक महेश त्रिवेदी, सलिल विश्नोई व सुरेंद्र मैथानी और अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राय आदि उपस्थित रहे।

loksabha election banner

स्वनिधि योजना का हाल

  • स्वनिधि योजना में लाभार्थी को बैंक के माध्यम से दस हजार रुपये ऋण दिए जाते है।
  • शहर आवेदन स्वीकृत निस्तारण
  • कानपुर 97798 66,510 57,975
  • लखनऊ 89.361 62,657 56,946
  • इंदौर 59,656 40,353 38,445
  • वाराणसी 49,796 31,748 30,038
  • आगरा 60,953 35,935 28,901

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.