कानपुर में भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन में दो थानों में मुकदमे, रिटर्निंग आफीसर ने कराई वीडियोग्राफी
यूपी विधानसभा चुनाव में कानपुर की बिल्हौर सीट से भाजपा प्रत्याशी राहुल बच्चा पर आचार संहिता उल्लंघन पर शिवराजपुर और चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों पर भी कार्रवाई हो चुकी है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। बिल्हौर से भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए राहुल बच्चा के देव दर्शन कार्यक्रम के दौरान निर्धारित संख्या से ज्यादा भीड़ एकत्र होने पर रिटर्निंग आफीसर के निर्देश पर प्रत्याशी समेत 60 अज्ञात समर्थकों पर आर्दश आचार संहिता व कोविड नियमों के पालन न करने के मुकदमे शिवराजपुर व बिल्हौर में दर्ज किए गए है।
चुनाव आयोग के नियमों का पालन कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। बिल्हौर में बीते दिनों कांग्रेस की ऊषा रानी व एक गेस्ट हाउस में मीटिंग करने के मामले में आम आदमी प्रत्याशी सत्येंद्र कोरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। रविवार को देव दर्शन कार्यक्रम के लिए निकले भाजपा प्रत्याशी राहुल बच्चा सोनकर के काफिले में भीड़ एकत्र होने व नियमों की अनदेखी को प्रशासन ने संज्ञान में लिया। चौबेपुर में हाईवे पर बीस मिनट तक जाम लगने पर एंबुलेंस भी फंसी रही।
रिटर्निंग आफीसर बिल्हौर लक्ष्मी एन के निर्देश पर शिवराजपुर एसआइ विनीत मिश्रा ने वीडियोग्राफी कराने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी राहुल बच्चा व उनके 60 अज्ञात समर्थकों तथा पांच वाहनों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन तथा कोविड-19 प्रोटोकाल के नियमों का पालन न करने पर मुकदमा दर्ज किया है। वही उतरीपूरा में बिना अनुमति के भीड़ सहित प्रचार करने पर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार ने बिल्हौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। चौबेपुर हनुमान मंदिर के पास नियमों की अनदेखी पर एसआइ विनोद कुमार मिश्रा ने भी भाजपा प्रत्याशी व समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
रिटर्निंग आफीसर लक्ष्मी एन ने बताया कि आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है। रविवार को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भाजपा प्रत्याशी व उनके अज्ञात समर्थकों के खिलाफ शिवराजपुर,चौबेपुर व बिल्हौर में कार्रवाई हुई है। भाजपा प्रत्याशी राहुल बच्चा ने बताया कि देव दर्शन कार्यक्रम में भीड़ हो जाने के कारण कोविड नियमों के पालन में अनदेखी हुई है। आगे से नियमों का पालन कराते हुए जनसंपर्क किया जाएगा।
Edited By Abhishek Agnihotri