Move to Jagran APP

बाजारों और सड़कों पर उड़ रही कोरोना कर्फ्यू और कोविड नियमों की धज्जियां, कहां है कानपुर पुलिस

कानपुर शहर में काेरोना कर्फ्यू लागू होने के बावजूद सड़कों और बाजार में आम दिनों की तरह भीड़भाड़ फिर दिखाई देने लगी है। सड़कों पर बेखौफ होकर वाहन सवार रफ्तार भर रहे लेकिर उनपर लगाम लगाने के लिए पुलिस नदारद रहती है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Wed, 12 May 2021 09:59 AM (IST)Updated: Wed, 12 May 2021 01:42 PM (IST)
बाजारों और सड़कों पर उड़ रही कोरोना कर्फ्यू और कोविड नियमों की धज्जियां, कहां है कानपुर पुलिस
कानपुर की सड़कों पर लापरवाही का संक्रमण।

कानपुर, जेएनएन। 17 मई तक बढ़ाए गए कोरोना कफ्र्यू में आम लोगों की लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए। मंगलवार को पूरे शहर में दिन भर चहल पहल का नजारा रहा। कम होते संक्रमण के बीच लोग एक बार फिर से लापरवाह हो रहे हैं। दिनभर वाहन सड़कों पर दौड़ते रहे और खास बात कि कहीं भी भीड़ वाले स्थान पर पुलिस दिखाई नहीं दी।

loksabha election banner

नयागंज व कलक्टरगंज में उड़ीं नियमों की धज्जियां

किराना और गल्ला मंडी खुलने पर मंगलवार सुबह फिर कलक्टरगंज व नयागंज बाजार में नियम कानूनों की धज्जियां उड़ती दिखीं। खरीदारी करने आए ग्राहक दुकानों पर भीड़ लगाए नजर आए। इसमें से कई तो मास्क भी नहीं लगाए थे। शारीरिक दूरी का भी लोगों ने पालन नहीं किया। सबसे खराब स्थिति नयागंज बाजार की थी। यहां पर परचून के फुटकर व्यापारी माल खरीदने आए थे। आर्डर देने के बाद भी वह दुकानों पर भीड़ लगाए खड़े थे, जबकि कर्मचारी दूर खड़े होने के लिए कहते रहे। इसी तरह घंटाघर व एक्सप्रेस रोड स्थित शराब की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही। पुलिस के पहुंचने के बाद लोग कतार में दूर खड़े हुए।

जीटी रोड पर दौड़ते रहे वाहन

कोरोना कफ्र्यू के दौरान अमूमन सुनसान पड़ी जीटी रोड पर वाहनों की संख्या अचानक बढ़ गई है। दोपहिया वाहनों के साथ चार पहिया वाहन भी बेखौफ दौड़ रहे थे। शाम के समय डबल पुलिया के पास इतनी भीड़ लग गई कि एक बार जाम सा नजारा दिखाई पडऩे लगा।

नौबस्ता और साकेत नगर में नहीं नजर आया कोरोना कफ्र्यू

संक्रमण को देखते हुए लगातार कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया जा रहा है। मंगलवार को कई क्षेत्रों में कफ्र्यू के बाद भी लोग इसका पालन करते नजर नहीं आए। बड़ी संख्या में चार और दोपहिया वाहनों पर सवार लोग इधर उधर आते जाते नजर आए। यही नहीं ऑटो-टेंपो, ई-रिक्शा चालक भी सवारियां भरते नजर आए। दोपहर के समय साकेत नगर में गोङ्क्षवद नगर से वाहनों की भीड़ आती दिखी। नौबस्ता चौराहे पर बिधनू और बारादेवी की ओर से बड़ी संख्या में लोग आते जाते रहे। इस दौरान चौराहों पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी को भी टोकने की जहमत नहीं उठाई।

कल्याणपुर में भी भीड़भाड़

कल्याणपुर में भी भीड़भाड़ का नजारा देखने को मिला। कल्याणपुर-पनकी रोड पर दिनभर आवाजाही लगी रही। कल्याणपुर चौराहे पर भी इसके चलते कई बार जाम जैसा नजारा देखने को मिला। दुकानों के शटर बंद थे, मगर कई दुकानदार दुकान के बाहर ही बैठे थे। ग्राहक आने पर वह शटर खोलकर उन्हें जरूरी सामान उपलब्ध करा रहे थे। वाहनों की आवाजाही भी भरपूर थी। पुलिस कहीं पर चौकस नहीं दिखी। चौराहे पर खड़े पुलिस वाले केवल केवल तमाशबीन बने सब देख रहे थे।

  • कोरोना कफ्र्यू आम लोगों की सुरक्षा के लिए ही लगाया गया है। अगर लोग उसका पालन नहीं करेंगे तो वही प्रभावित होंगे। पुलिस को और अधिक सख्ती के लिए निर्देशित करूंगा। चालान भी बढ़ाए जाएंगे। -असीम अरुण, पुलिस आयुक्त

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.