Move to Jagran APP

34 किमी मेट्रो रूट से बदलेगी 100 मोहल्लों की तस्वीर, केडीए कर रहा ये एफएआर बढ़ाने की तैयारी

मेट्रो शुरू होने के बाद संबंधित क्षेत्रों में रोजगार बढ़ेगा और राजस्व आय में भी इजाफा होगा। इसे देखते हुए केडीए द्वारा भी विकास के लिए एफएआर दोगुना से ज्यादा करने की तैयारी की जा रही है ।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Sun, 22 Nov 2020 08:49 AM (IST)Updated: Sun, 22 Nov 2020 08:49 AM (IST)
34 किमी मेट्रो रूट से बदलेगी 100 मोहल्लों की तस्वीर, केडीए कर रहा ये एफएआर बढ़ाने की तैयारी
कानपुर में मेट्रो के दो कॉरीडोर तय किए गए हैं।

कानपुर, जेएनएन। शहर में 34 किलोमीटर मेट्रो रूट पर पडऩे वाले 100 से ज्यादा मोहल्लों की तस्वीर भी बदलेगी। मेट्रो कॉरीडोर से पांच सौ मीटर क्षेत्र तक फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इससे तेजी से क्षेत्र में विकास होगा। रोजगार के साथ ही राजस्व आय में भी इजाफा होगा। मेट्रो रूट पर अभी 1.5 एफएआर है, जिसे अब केडीए 3.5 एफएआर करने जा रहा है। भू उपयोग परिर्वतन में कोई बदलाव नहीं होगा।

loksabha election banner

शहर में नवंबर 2021 तक पहले चरण में आइआइटी से मोतीझील तक मेट्रो रूट चालू हो जाएगा। इस रूट में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा मोहल्ले हैं। इनका विकास भी होगा। एफएआर होने से लोग निर्माण कराएंगे। इसमें मिश्रित और व्यावसायिक दोनों निर्माण होंगे। व्यापार बढऩे से रोजगार बढ़ेगा और राजस्व आय भी बढ़ेगी। केडीए बोर्ड बैठक में अफसरों को आदेश दिए गए हैं कि जल्द कार्ययोजना तैयार की जाए।

केडीए उपाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि लखनऊ मेट्रो रूट में एफएआर बढ़ाया गया है, वैसे ही यहां पर होगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार करके केडीए बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। आइआइटी से फूलबाग तक पहले ही इलाके विकसित है। यहां केडीए की जगह भी नहीं है। अन्य रूट पर केडीए अपनी जगह तलाश रहा है, जिसे विकसित किया जाएगा। मेट्रो के आने से शहर की एक अलग तस्वीर नजर आएगी।

मेट्रो का प्रथम कॉरिडोर : आआइटी से नौबस्ता तक मोहल्ले : गूबा गार्डन, आइआइटी, नानकारी, कल्याणपुर, विकास नगर, शारदा नगर, गीतानगर, सर्वोदय नगर, काकादेव, रावतपुर, मोतीझील, जीटी रोड, गुमटी नंबर पांच, स्वरूप नगर, तिलक नगर, आर्यनगर, बेनाझाबर, चुन्नीगंज, हर्षनगर, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, परेड, फूलबाग, नयागंज, घंटाघर, सुतरखाना, हरबंश मोहाल, कैनाल पटरी, मालरोड, झकरकटी, ट्रांसपोर्ट नगर, बारहदेवी, किदवईनगर, बसंत बिहार, बौद्ध नगर, नौबस्ता समेत कई मोहल्ले मेट्रो रूट के पांच सौ मीटर दायरे में पड़ेंगे।

मेट्रो द्वितीय कॉरिडोर : सीएसए से जरौली तक मोहल्ले : काकादेव, डबलपुलिया, विजयनगर, शास्त्रीनगर, गोविंदनगर, साकेतनगर, निरालानगर, बर्रा दो से आठ तक, शास्त्री चौक बर्रा, महादेव नगर, विश्वबैंक, जरौली, दामोदर नगर, फजलगंज, सीटीआई, दादानगर समेत कई मोहल्ले मेट्रो रूट के पांच सौ मीटर दायरे में पड़ेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.