आकाशदीप अपहरण कांड : अपहृत की फेसबुक आइडी चला रहे थे युवक, पुलिस ने लखीमपुर खीरी से दो को किया गिरफ्तार
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पूराराय निवासी आकाशदीप का 19 मार्च 2021 को रहस्यमय तरीके से अपहरण हो गया था। वह बाइक से ग्राम नादेमऊ स्थित अपनी मोटरसाइकिल एजेंसी पर जा रहा था। पुलिस को उसकी अंतिम लोकेशन ग्राम कलसान के पास मिली थी।

कन्नौज, जागरण संवाददाता। इंदरगढ़ के बहुचर्चित आकाशदीप अपहरण कांड में एक रोमांचक मोड़ आया है। अभी तक अपहृत का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है, लेकिन दस माह बाद पुलिस को उसकी फेसबुक आइडी चलती मिली। पुलिस की सर्विलांस टीम ने जब उसका आइपी (इंटरनेट प्रोटोकाल) एड्रेस ट्रेस किया तो लोकेशन लखीमपुर खीरी में मिली। इस पर एसओजी ने दबिश देकर वहां से दो युवकों को पकड़ लिया। अब उनसे सदर कोतवाली में पूछताछ की जा रही है।
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पूराराय निवासी आकाशदीप का 19 मार्च 2021 को रहस्यमय तरीके से अपहरण हो गया था। वह बाइक से ग्राम नादेमऊ स्थित अपनी मोटरसाइकिल एजेंसी पर जा रहा था। पुलिस को उसकी अंतिम लोकेशन ग्राम कलसान के पास मिली थी। दो दिन बाद अनंदपुर गांव के पास तिर्वा रजबहा की पटरी के किनारे झाडिय़ों से उसकी बाइक बरामद हुई थी। पिता सतेंद्र प्रजापति ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा इंदरगढ़ थाने में दर्ज कराया था। मगर अप्रैल माह में कोरोना से पिता सतेंद्र की राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा में मौत हो गई थी। आकाशदीप की तलाश में एसपी ने एसओजी, सर्विलांस समेत कानपुर की एसटीएफ को भी लगाया था, परंतु अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। तीन दिन पहले पुलिस को आकाशदीप की फेसबुक चालू होने की जानकारी मिली। प्रोफाइल में आकाशदीप का फोटो भी लगा था। पुलिस ने उस आइडी को चेक किया तो पता चला कि वह लखीमपुर खीरी जनपद से अपडेट हो रही थी। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर फेसबुक चलाने वाले जनपद लखीमपुर खीरी के थाना ईशानगर क्षेत्र के ग्राम कटौली निवासी दिनेश पुत्र छन्नूलाल लोधी तथा गोङ्क्षवद पुत्र शत्रुघ्न पासी को पकड़ लिया। एसओजी टीम दोनों को सदर कोतवाली लाई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत चार का हुआ था पालीग्राफिक टेस्ट
आकाशदीप अपहरण कांड में हसेरन के पूर्व ब्लाक प्रमुख उमाशंकर बेरिया समेत चार लोगों का नाम सामने आया था। पुलिस ने उमाशंकर समेत ग्राम कलसान निवासी सचिन शुक्ला व अजीत कुमार तथा नई बस्ती कलसान निवासी विनीत सिंह का पालीग्राफिक टेस्ट विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ में कराया था। इसके बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी।
बोले जिम्मेदार : आकाशदीप अपहरण कांड में एसटीएफ समेत पुलिस की चार टीमें लगीं हुईं हैं। पुुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। इसमें आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है। कई सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। -प्रशांत वर्मा, पुुलिस अधीक्षक
Edited By Abhishek Verma