Move to Jagran APP

जागरण विमर्श 2021 समापन सत्र: फतेहपुर के प्रबुद्धजन ने अफसरों से पूछे सवाल...और इस तरह बनी विकास की कार्ययोजना

Jagran Vimarsh 2021 अफसरों ने जिले के विकास की तस्वीर पेश करते हुए भविष्य का रोडमैप भी सामने रखा। नियत पूंजी में निष्ठा व प्रबंधन के साथ कुछ नया करने का संकल्प दोहराया। शीर्ष अफसरों को अपने सामने पाकर जिले की जनता ने भी सवाल दागे।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Fri, 03 Dec 2021 10:53 PM (IST)Updated: Fri, 03 Dec 2021 10:53 PM (IST)
जागरण विमर्श 2021 समापन सत्र: फतेहपुर के प्रबुद्धजन ने अफसरों से पूछे सवाल...और इस तरह बनी विकास की कार्ययोजना
Jagran Vimarsh 2021 रामाडियन होटल में आयोजित जागरण विमर्श कार्यक्रम में हिस्सा लेते प्रबुद्धजन ।

फतेहपुर, [विनोद मिश्रा]। Jagran Vimarsh 2021 दैनिक जागरण विमर्श में फतेहपुर के नव सृजन की राह मिली तो तरक्की को बल। समापन सत्र का शुभारंभ डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी राजेश ङ्क्षसह व सीडीओ सत्य प्रकाश ने संयुक्त रुप से किया। अफसरों ने जिले के विकास की तस्वीर पेश करते हुए भविष्य का रोडमैप भी सामने रखा। नियत पूंजी में निष्ठा व प्रबंधन के साथ कुछ नया करने का संकल्प दोहराया। शीर्ष अफसरों को अपने सामने पाकर जिले की जनता ने भी सवाल दागे और जवाब पाकर संतुष्ट नजर आए। डीएम ने विकास के नए सोपान गढऩे का संकल्प दिखाया। कहा कि हर गांव को सीसी सड़क देंगे और और निकायों-कस्बों व शहरी क्षेत्रों में एक-एक ओपन जिम बनवाने पर फोकस होगा। एसपी राजेश सिंह ने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने अपराधों में कमी लाने के लिए सूचीबद्ध अपराधियों को जेल में डालने व छोटे-छोटे अपराधों को त्वरित कार्रवाई से खत्म करने का भरोसा दिलाया। सीडीओ ने लाभार्थी परक योजनाओं से जुड़कर पात्रों को पारदर्शी ढंग से लाभ दिए जाने का पक्ष रखा। 

loksabha election banner

जनमानस के सवालों पर अफसरों के जवाब

  • खनन खंडों से मौरंग की ओवरलोडिंग पर कार्रवाई पर शिथिलता का कारण क्या है। - धर्मेंद्र सिंह, जनसेवक 

जनवरी से मैंने जिला संभला है, ओवरलोड ट्रकों-डंपरों पर कार्रवाई हुई है तो खदान में अनियमितता दूर की गई है। अधिकतम कार्रवाई की जा रही है। - डीएम 

  • जेल में बंद व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है तो चुनाव में वोट क्यों नहीं डाल सकता। - विपिन बिहारी शरन, जेल पर्यवेक्षक 

आपका सवाल जिले स्तर का नहीं है, चुनाव आयोग व शासन से मार्गदर्शन लिया जाएगा। - डीएम 

  • पूर्व में ट्रकों में मौरंग-गिट्टी लादने का मानक स्टील बाडी तक तय हुआ था, फिर लागू कराएं। - अशोक तपस्वी 

खनन के कार्य खनन नीति से चलते हैं, नियमों के आलोक में पुन: विचार होगा। नियम तोडऩा बर्दाश्त नहीं होगा। -डीएम 

  • ईंट-भट्ठों से लाल ईंट सीधा खंजर सरकारी आपूर्ति में नहीं लिया जाता। इससे भट्टा कारोबारियों का नुकसान होता है। - पप्पू तिवारी 

आपके सुझाव पर विचार होगा। गांव की नालियों और खड़ंजा में इसका उपयोग हो, इस पर विचार करेंगे। -डीएम

  • साउथ सिटी उपेक्षित है, 20 वर्ष से पुरानी कचहरी रोड नहीं बनी, ऐसा भेदभाव क्यों? - उदय कुमार 

नवीनीकरण का प्रस्ताव बनवाया जाएगा, उसे अग्रसारित करके सड़क का निर्माण कराएंगे। - डीएम 

  • पंचायतों और निकायों में अच्छी पूंजी आती है। वहां के लिए आपका प्लान क्या है। - विवेक मिश्र 

हर निकाय में एक-एक ओपन जिम व हर पंचायत में 200 मीटर सीसी सड़क बनाने का रोडमैप तैयार है।  - डीएम

  • सड़क पर झाडिय़ां हैं, हर बार सड़क सुरक्षा की बैठक होती है, इन्हें काटा नहीं जाता, इससे हादसे बढ़ रहे हैं। - अरुण मिश्र

सड़क में जहां भी सफेद पट्टी मिट गई है, उसे पेंट कराएंगे। झाडिय़ां कटवाकर स्थिति ठीक करेंगे। थोड़ा समय दें। - डीएम 

  • ई-टेंडर भ्रष्टाचार रोकने के लिए है, लेकिन आइपी एड्रेस चेक किए जाएं तो 99 प्रतिशत टेंडर गलत मिलेंगे। - विकास पांडेय

मै इस बात से सहमत नहीं हूं, ऐसा हो ही नहीं सकता। कोई विशेष प्रकरण है तो बताएं जांच होगी कार्रवाई भी।

 - डीएम 

  •  रेहड़ी-खोमचा व लेबर अड्डों के लिए अगल-अलग स्थान चिह्नित कर आवंटन किया जाए, बड़ी सुविधा होगी। - किशन मेहरोत्रा

सुझाव अच्छा है, बैठक करके विचार करेंगे और इनके लिए भूमि आवंटन भी किया जाएगा। - डीएम 

  • जिले में जैविक खेती का रुझान बढ़ा है, बिक्री की सुविधा नहीं है, गोंडा की तर्ज पर यहां स्कूलों अनाज दिलाएं। - भुवन भाष्कर

जैविक फसल की बिक्री के लिए आउटलेट बनवाएंगे, लेकिन अनाज स्कूलों में देने के लिए शासन से मार्गदर्शन लेंगे। - डीएम

  •  परिषदीय स्कूलों की तरह संस्कृत स्कूलों का कायाकल्प हो और यहां अधिकारी निरीक्षण करें तो हालात सुधरेंगे। - प्रदीप गर्ग 

जैसे परिषदीय स्कूलों के लिए अभियान चला है, संस्कृत के लिए चलाएंगे, हम लोग खुद स्कूल देखेंगे। - डीएम 

  • कपड़ों व जूतों पर सरकार जीएसटी बढ़ाने जा रही है, इसे रोकने का प्रस्ताव जिले से भेजा जाए। - शिवचंद्र शुक्ला 

आप अपना मांग पत्र मुझे सौंप दें, आपका मांग पत्र वित्त मंत्री तक पहुंचाया जाएगा। - डीएम 

  • पीएनसी हाईवे बना रही है, लेकिन जिन लिंक मार्गों से मिट्टी ढुलाई कर रही, वह जर्जर हो रही हैं। इन्हें ठीक कराने पर विचार करें। - ज्ञानेंद्र कुमार 

काम हो रहा है तो मिट्टी तो ढोनी ही पड़ेगी, लेकिन कहीं लिंक मार्ग खराब हो रहे, तो उन्हें भी ठीक कराएंगे।  -डीएम 

  • शहर में जाम की समस्या विकराल है, पुलिस कर्मी व ट्रैफिक पुलिस अनसुनी करती है निदान क्या है। - राधेश्याम हयारण

जाम की समस्या से निजात के लिए सात विभागों की जरूरत है, समन्वय करके पार्किंग व अड्डे बनाकर सुधार करेंगे। - एसपी 

  • कमला लाइब्रेरी नशेडिय़ों का अड्डा बन गई है, ब्रह्मकुमारी केंद्र जाने वाली गली में नशेबाज बैठते हैं। - नीरू बहन  

मैंने 12 हजार से ज्यादा नशेडिय़ों को जेल भेजा है, आप निश्चिंत रहें, जल्द समस्या ठीक हो जाएगी। - एसपी 

  • गांवों में महिलाओं के लिए रोजगार की स्थापना हो, लघु उद्योग लगवाए जाएं। - संगीता द्विवेदी 

हर गांव में स्वयं सहायता समूह बने हैं, महिलाएं उनसे जुड़कर आत्मनिर्भर बनने का काम करें। - सीडीओ 

  • पंचायत भवन बने हैं, लेकिन इनका उपयोग नहीं हो पाता, यहां भूसा व लकड़ी-कंडा रखा है। - सुनील कुमार 

अब हर पंचायत में पंचायत सहायक नियुक्त हुए हैं, यह नियमित बैठेंगे। कब्जे हैं तो हटाए जाएंगे।  - सीडीओ 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.