Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्यान दें.., ऊंचाहार, महानंदा और आम्रपाली समेत 20 ट्रेनें निरस्त, 14 के फेरे हुए कम

रेलवे ने दिसंबर और जनवरी माह में पड़ने वाले कोहरे की आशंका के चलते बीस से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त और फेरे कम कर दिए हैं। टिकट आरक्षण करा चुके यात्री कैंसिलेशन कराकर अपना रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Wed, 01 Dec 2021 08:51 AM (IST)Updated: Wed, 01 Dec 2021 08:51 AM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें.., ऊंचाहार, महानंदा और आम्रपाली समेत 20 ट्रेनें निरस्त, 14 के फेरे हुए कम
संभावित कोहरे के चलते रेलवे ने फैसला लिया है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। दिसंबर और जनवरी माह में पडऩे वाले कोहरे को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए ऊंचाहार, महानंदा, सियालदह एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें एक दिसंबर से 2021 से दो मार्च 2022 तक निरस्त रहेंगी। साथ ही आनंद विहार, भागलपुर एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनों के फेरे भी कम किए गए हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि इन ट्रेनों में आरक्षण करा चुके यात्री नियमानुसार अपना रिफंड ले सकेंगे।

loksabha election banner

आम्रपाली तीन मार्च तक निरस्त : रेलवे ने अमृतसर से कटिहार के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15707/15708 आम्रपाली एक्सप्रेस को कोहरे के चलते निरस्त करने का निर्णय लिया है।आम्रपाली एक्सप्रेस एक दिसंबर 2021 से 3 मार्च 2022 तक निरस्त रहेगी। उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कोहरे के चलते ट्रेने को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। जो यात्री टिकट बुकिंग करा चुके हैं, वह नियमानुसार रिफंड ले सकेंगे।

निरस्त महानंदा पुन: संचालित : पूर्व में निरस्त की गई महानंदा एक्सप्रेस को पुन: शुरू करा दिया गया है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 15483/15484 महानंदा एक्सप्रेस को पूर्व में एक से तीन दिसंबर 2021 के बीच निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। नए दिशा निर्देशों के बाद अब यह ट्रेन उक्त तिथियों में चलायी जाएगी। ट्रेन में टिकट आरक्षण की सुविधा शुरू हो चुकी है।

निरस्त की गई ट्रेनें

-ट्रेन संख्या 05483/05484 महानंदा एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च तक

-ट्रेन संख्या 02987/02988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च

-ट्रेन संख्या 02595/02596 गोरखपुर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक

-ट्रेन संख्या 05039/05040 कासगंज एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक

-ट्रेन संख्या 05083/05084 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस दो दिसंबर से दो मार्च

-ट्रेन संख्या 05067/5068 बांद्रा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक

-ट्रेन संख्या 05117/05118 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी

-ट्रेन संख्या 04005/04006 लिच्छवी एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च

-ट्रेन संख्या 04217/04218 ऊंचाहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च तक

-ट्रेन संख्या 04309/04310 उज्जैन एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक

इन ट्रेनों के फेरे हुए कम

-ट्रेन संख्या 02549 आनंद विहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी के बीच मूल स्टेशन से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी

-ट्रेन संख्या 02550 आनंद विहार एक्सप्रेस तीन दिसंबर से एक मार्च तक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी

-ट्रेन संख्या 02367 भागलपुर एक्सप्रेस 30 नवंबर से 24 फरवरी तक मंगलवार और गुरुवार को अपने मूल स्टेशन से नहीं चलेगी

-ट्रेन संख्या 02368 भागलपुर एक्सप्रेस एक दिसंबर से 25 फरवरी तक मूल स्टेशन से बुधवार, शुक्रवार को नहीं चलेगी

-ट्रेन संख्या 04412 आनंद विहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी तक बुधवार को अपने मूल स्टेशन से नहीं चलेगी

-ट्रेन संख्या 04411 आनंद विहार एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार अपने मूल स्टेशन से निरस्त रहेगी

-ट्रेन संख्या 05025 मऊ एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी के बीच प्रत्येक मंगलवार अपने मूल स्टेशन से निरस्त रहेगी

-ट्रेन संख्या 05026 मऊ एक्सप्रेस दस दिसंबर से 25 फरवरी के बीच अपने मूल स्टेशन से शुक्रवार को नहीं चलेगी

-ट्रेन संख्या 05159 दुर्ग एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी तक हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को मूल स्टेशन से नहीं चला करेगी

-ट्रेन संख्या 05160 दुर्ग एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी के बीच प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी

-ट्रेन संख्या 02571 आनंद विहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी के बीच प्रत्येक बुधवार, रविवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी

-ट्रेन संख्या 02572 आनंद विहार एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फऱवरी के बीच मूल स्टेशन से सोमवार और गुरुवार को नहीं चलेगी

-ट्रेन संख्या 02226 कैफियत एक्सप्रेस एक दिसंबर से 26 फरवरी के बीच अपने मूल स्टेशन से बुधवार और शनिवार नहीं चलेगी

-ट्रेन संख्या 02225 कैफियत एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फऱवरी के बीच अपने मूल स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार, रविवार को नहीं चलेगी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.