Move to Jagran APP

IND v/s NZ Test Match in Kanpur: संक्षेप में जानें ग्रीनपार्क में होने वाले मुकाबले की तैयारियों का ताजा अपडेट

IND v/s NZ Test Match in Kanpur वेन्यू डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने बताया कि मैच से पहले दर्शकों को आसानी से पहुंचाने के लिए 745 बजे प्रवेश दिया जाएगा। सभी दर्शकों को मास्क पहनकर ही इंट्री मिलेगी

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Wed, 24 Nov 2021 07:10 AM (IST)Updated: Wed, 24 Nov 2021 09:49 AM (IST)
IND v/s NZ Test Match in Kanpur: संक्षेप में जानें ग्रीनपार्क में होने वाले मुकाबले की तैयारियों का ताजा अपडेट
IND v/s NZ Test Match in Kanpur भारत और न्यूजीलैंड में होने वाले मुकाबले की सांकेतिक फोटो।
  • इंटरनेट मीडिया पर ट्रोल हो रहा बीसीसीआइ का डाइट चार्ट

कानपुर : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडियों के डाइट चार्ट को लेकर इंटरनेट मीडिया पर बीसीसीआइ का डाइट प्लान खूब ट्रोल हो रहा है। हलाल मीट अनिवार्य करने को लेकर इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार पूरे दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बीसीसीआई की जमकर ङ्क्षखचाई हो रही। ट््िवटर पर पूरे दिन बीसीसीआइ प्रमोट हलाल खूब ट्रोल हुआ। बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जो नया डाइट प्लान तैयार किया है, उसमें क्रिकेटर्स के लिए हलाल किए हुए मांस को खाने का भी जिक्र किया गया है। जिसके लेकर विवाद शुरू हुआ। जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों ने इंटरनेट मीडिया पर सवालों की छड़ी लगा दी। विवाद को लेकर यूपीसीए के मीडिया प्रभारी तालिब ने बताया कि इस तरह के ट्रेड की वजह से खेल प्रभावित होता है। यह बीसीसीआई का एक सेट डाइट चार्ट है, जिसे यूपीसीए फालो करता है। इसे विवाद से जोडऩा गलत है। 

loksabha election banner
  • मैच से पहले दर्शकों को मिलेगा स्टेडियम में प्रवेश 

25 नवंबर से होने वाले टेस्ट मैच में दर्शकों को 7:45 बजे स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। स्टेडियम में प्रवेश के समय मोबाइल फोन के अलावा पानी की बोलत, काले कपड़ों पर रोक रहेगी। वेन्यू डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने बताया कि मैच से पहले दर्शकों को आसानी से पहुंचाने के लिए 7:45 बजे प्रवेश दिया जाएगा। सभी दर्शकों को मास्क पहनकर ही इंट्री मिलेगी यदि कोई दर्शक मास्क नहीं लगाकर आएगा तो उसे यूपीसीए की ओर से मास्क दिया जाएगा। लगभग 50 ई-रिक्शे लगाकर दर्शकों को स्टेडियम तक आसानी से पहुंचाया जाएगा। स्टेडियम के आस-पास पांच पार्किंग बनाकर निश्शुल्क सुविधा दी जाएगी। 

  • आज से ग्रीनपार्क के दस काउंटर से मिलेगी ई-टिकट की मूल कापी 

पांच वर्ष बाद होने वाले टेस्ट मैच को लेकर शहर के क्रिकेट प्रेमियों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। बुधवार से ग्रीनपार्क के गेट नंबर टेन सी के पास दस काउंटर बनाकर दर्शकों को बुक कराई गई ई-टिकट की मूल कापी दी जाएगी। बुक माई शो के अनुराग ने बताया कि जितने भी दर्शकों ने आनलाइन टिकट बुक कराया है उनके मोबाइल में बुङ्क्षकग मैसेज के आधार पर टिकट की कापी दी जाएगी। भीड़ एकत्र न हो इसलिए करीब दस काउंटर पर वितरण किया जाएगा। मंगलवार को डेली टिकट की बिक्री के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक पहुंचे। यूपीसीए के मीडिया प्रभारी तालिब के मुताबिक लगभग सात हजार तक टिकट बिक चुकी है। डेली टिकटों को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक आ रहे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.