Move to Jagran APP

सफर का समय बढ़ाकर राइट टाइम की जाएंगी ट्रेनें

ट्रेनों की लेटलतीफी के रिकार्ड को दुरुस्त करने के लिए रेलवे ने नायाब तरीका निकाला। ऐसी ट्रेनें जो आए दिन दस मिनट से डेढ़-दो घंटे तक लेट होती थीं, रेलवे ने उनके सफर का समय बढ़ा दिया है। यानी ट्रेनें लेट पहुंचेंगी, लेकिन रिकार्ड में उन्हें राइट टाइम दर्ज किया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 14 Jul 2018 01:31 AM (IST)Updated: Sat, 14 Jul 2018 01:31 AM (IST)
सफर का समय बढ़ाकर राइट टाइम की जाएंगी ट्रेनें
सफर का समय बढ़ाकर राइट टाइम की जाएंगी ट्रेनें

जागरण संवाददाता, कानपुर : ट्रेनों की लेटलतीफी के रिकार्ड को दुरुस्त करने के लिए रेलवे ने नायाब तरीका निकाला। ऐसी ट्रेनें जो आए दिन दस मिनट से डेढ़-दो घंटे तक लेट होती थीं, रेलवे ने उनके सफर का समय बढ़ा दिया है। यानी ट्रेनें लेट पहुंचेंगी, लेकिन रिकार्ड में उन्हें राइट टाइम दर्ज किया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे ने 19 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है।

loksabha election banner

उत्तर मध्य रेलवे की जारी विज्ञप्ति के मुताबिक रेलवे में संरक्षा और ढांचागत मरम्मत के काम किए जा रहे हैं, जिससे ट्रेनें लेट हो रही हैं। उन यात्रियों को समस्या आ रही है, जो ट्रेन पहुंचने के समय को आधार मानकर अपने सफर की प्लानिंग करते हैं। एनसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि 19 ट्रेनों के अंतिम स्टेशन पर पहुंचने की समय सीमा में 5 मिनट से 75 मिनट तक की बढ़ोतरी की गई है। यह बदलाव 15 जुलाई से लागू होगा। यह अस्थायी व्यवस्था है। जैसे ही हालात ठीक होंगे, ट्रेनें पूर्ववत समय से चलने लगेंगी।

-----

ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

कानपुर

ट्रेन संख्या 12943 उद्योगकर्मी वलसाड से कानपुर शाम 7.10 बजे पहुंचने का है समय। अब बीस मिनट का इजाफा।

ट्रेन संख्या 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस गोरखपुर से अनवरगंज दोपहर 12.05 बजे पहुंचने का समय है। अब 75 मिनट बाद पहुंचेगी।

-----------------

चित्रकूट

ट्रेन संख्या 22442 इंटरसिटी कानपुर से चित्रकूट धाम कर्वी दोपहर 12.10 बजे पहुंचने का समय, अब दस मिनट और बढ़े।

-------

इलाहाबाद

ट्रेन संख्या 12276 दूरंतो एक्सप्रेस नई दिल्ली से इलाहाबाद सुबह 5.50 बजे पहुंचने का समय, अब 30 मिनट समय और बढ़ा।

ट्रेन संख्या 22438 हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार से इलाहाबाद सुबह 6.10 बजे पहुंचने का समय, दस मिनट बढ़ा।

ट्रेन संख्या 12418 प्रयागराज नई दिल्ली से इलाहाबाद सुबह 6.50 बजे पहुंचने का समय, 25 मिनट बढ़े।

ट्रेन संख्या 14164 /14114, संगम/ लिंक, मेरठ कैंट/देहरादून से इलाहाबाद सुबह 8.10 बजे पहुंचने का समय, 25 मिनट बढ़े।

ट्रेन संख्या 22967 अहमदाबाद से इलाहाबाद दोपहर 4.40 बजे पहुंचने का समय, अब 10 मिनट देरी से पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 22432 उधमपुर से इलाहाबाद दोपहर 2.55 बजे पहुंचने का समय, 15 मिनट बढ़ा।

ट्रेन संख्या 22431 इलाहाबाद से उधमपुर दोपहर 2.45 बजे पहुंचने का समय, अब दस मिनट देरी से पहुंचेगी।

---------

झांसी

ट्रेन संख्या 11105 प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस कोलकाता से झासी सुबह 8.50 बजे पहुंचने का समय, अब दस मिनट देरी से पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 11104 बांद्रा से झासी सुबह 6.40 बजे पहुंचने का समय, अब पांच मिनट देरी से आएगी।

ट्रेन संख्या 11106 झासी से कोलकाता रात नौ बजे पहुंचने का समय, पांच मिनट बढ़ा।

-------

ग्वालियर

ट्रेन संख्या 11123 बरौनी मेल, बरौनी से ग्वालियर रात 8.55 बजे पहुंचने का समय, अब 20 मिनट देरी से पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस, वाराणसी से ग्वालियर सुबह 9.05 बजे पहुंचने का समय, अब 25 मिनट देरी से पहुंचेगी।

-------------

आगरा कैंट

ट्रेन संख्या 12161 लश्कर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनल से आगरा कैंट दोपहर एक बजे पहुंचने का समय, 15 मिनट बढ़ा।

ट्रेन संख्या 12319 कोलकाता से आगरा कैंट दोपहर 12 बजे पहुंचने का समय, अब 30 मिनट लेट पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 13167 कोलकाता से आगरा कैंट दोपहर 4.35 बजे पहुंचने का समय, अब 15 मिनट बाद पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 14212 इंटरसिटी, नई दिल्ली से आगरा कैंट रात 10.05 बजे पहुंचने का समय, अब 15 मिनट देरी से पहुंचेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.