Move to Jagran APP

पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, आज होगा वोटों का उत्सव

मतदान के लिए आने वाले प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 01:59 AM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 01:59 AM (IST)
पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, आज होगा वोटों का उत्सव
पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, आज होगा वोटों का उत्सव

हर बूथ पर होगी थर्मल स्क्रीनिंग

loksabha election banner

मतदान के लिए आने वाले प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। जिस किसी मतदाता का तापमान बढ़ा होगा उसे अलग किया जाएगा। उसके वोट डालने की व्यवस्था बाद में होगी। ऐसा इसलिए ताकि अगर मतदाता कोरोना संक्रमित भी हो तो वह दूसरे को संक्रमित न करे।

..

बूथों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था

बूथों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। सुबह मतदान शुरू होने से पहले बूथ को सैनिटाइज किया जाएगा। थोड़ी-थोड़ी देर पर बूथ में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा। इसके साथ ही जो भी मतदान के लिए आएंगे उनका हाथ सैनिटाइज कराया जाएगा।

..

बिना मास्क के प्रवेश नहीं

मतदान कर्मियों को मास्क तो लगाना ही होगा, कोई भी मतदाता बिना मास्क के बूथ के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा। इतना ही नहीं कतार में भी उसे नहीं लगने दिया जाएगा। अगर मास्क नहीं होगा तो रुमाल या अंगौछे से मुंह और नाक बंद करके ही आना होगा।

......

प्रेक्षक को बता सकते हैं समस्या

आयोग ने श्रमायुक्त मोहम्मद मुस्तफा को प्रेक्षक बनाया है। अगर किसी मतदाता को कोई डरा धमका रहा है या कोई कहीं पैसे बांट रहा है तो इसकी सूचना प्रेक्षक को दी जा सकती है।

मोबाइल नंबर: 9455090382

..

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

जिला निर्वाचन अधिकारी : 9454417554

उप जिला निर्वाचन अधिकारी: 9454417625

एसडीएम बिल्हौर : 9454416386

एसडीएम सदर : 9454416385

एसडीएम घाटमपुर: 9454416387

एसडीएम नर्वल : 9454416395

...

अंधेरे में हुई चुनाव की तैयारी

चौबेपुर के कई मतदान केंद्रों पर रात में रोशनी की व्यवस्था नहीं की गई। इसके चलते केंद्रों पर पहुचीं पोलिग पार्टी को अंधेरे में मोमबत्ती के सहारे चुनावी तैयारी करनी पड़ी। चौबेपुर के मरियानी, सुनोड़ा तथा शिवराजपुर के महाराजनगर, शाहपुर केंद्र पर रोशनी की व्यवस्था नही हुई। मरियानी केंद्र के मतदान कर्मियों ने बताया कि केंद्र पर लगाया गया जेनरेटर कुछ देर चलने के बाद बंद हो गया।

..

कहां कितने बूथों पर डाला जाएगा वोट

ब्लाक मतदान केंद्र बूथ

सरसौल 71 228

बिधनू 76 226

शिवराजपुर 73 161

पतारा 79 182

कल्याणपुर 76 222

चौबेपुर 71 177

बिल्हौर 100 218

घाटमपुर 140 274

ककवन 38 77

भीतरगांव 102 229


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.