Move to Jagran APP

कैंपस सेलेक्शन में आइआइटी कानपुर नंबर वन, बाकी सब पीछे

कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण में स्नातक पाठ्यक्रम के पंजीकृत 81 फीसद छात्रों को नौकरी मिली, जबकि पिछले वर्ष की तुलना में पोस्ट ग्रेजुएट के छात्रों के प्लेसमेंट में 33 फीसद इजाफा हुआ है।

By Ashish MishraEdited By: Published: Mon, 25 Dec 2017 05:01 PM (IST)Updated: Mon, 25 Dec 2017 05:01 PM (IST)
कैंपस सेलेक्शन में आइआइटी कानपुर नंबर वन, बाकी सब पीछे
कैंपस सेलेक्शन में आइआइटी कानपुर नंबर वन, बाकी सब पीछे

कानपुर (जेएनएन)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) में प्लेसमेंट का पहला चरण खत्म हो गया। पहले चरण में बीटेक, एमटेक व डुअल डिग्री समेत अन्य पाठ्यक्रमों के 77 फीसद छात्रों को नौकरी मिली। इस आंकड़े ने देश भर की आइआइटी को नौकरी के मामले में पीछे छोड़ दिया। इनमें से माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अभी तक छात्रों को सबसे बड़े 1.39 करोड़ रुपये के पैकेज का ऑफर दिया है। कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण में स्नातक पाठ्यक्रम के पंजीकृत 81 फीसद छात्रों को नौकरी मिली, जबकि पिछले वर्ष की तुलना में पोस्ट ग्रेजुएट के छात्रों के प्लेसमेंट में 33 फीसद इजाफा हुआ है।

टॉप आइआइटी में प्लेसमेंट की स्थिति
संस्थान आवेदक छात्र चयन (फीसद)
आइआइटी कानपुर 1015           77
आइआइटी बांबे 1600              65
आइआइटी मद्रास 1100            62
आइआइटी खडग़पुर 1900           62
आइआइटी दिल्ली 1300             60
आइआइटी कानपुर प्लेसमेंट में सीएस ब्रांच सबसे आगे
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग: 96
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 90
मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग : 86
डिजाइन : 86
इकोनोमिक साइंस : 85
मैकेनिकल इंजीनियरिंग : 82
केमिकल इंजीनियरिंग : 80
(नोट : आंकड़े फीसद में हैं।)

दो वर्ष में प्लेसमेंट की स्थिति
2017 : (फेस-1) में 782 छात्रों को ऑफर मिला
- इसमें 127 छात्र प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) में चयनित हुए।
- 21 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑफर मिले।
- औसत कास्ट टू कंपनी (सीटीसी) 15.8 लाख रही।
2016 : (फेस-1 व 2) में 744 छात्रों को ऑफर मिला।
- इसमें 105 छात्र प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) में चयनित हुए।
- औसत कास्ट टू कंपनी (सीटीसी) 14.3 लाख रही।
- 15 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑफर मिले।

इन क्षेत्रों में छात्रों का हुआ चयन : सूचना तकनीक, सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, कंसल्टिंग, फाइनेंस, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, टेक्नोलॉजी एंड एनालिस्ट।

कंपनियां जिन्होंने दिए जॉब ऑफर : माइक्रोसॉफ्ट, उबर, सैमसंग, आरवी कैपिटल मैनेजमेंट, सीबीएस टेक्नो, केपीआइटी टेक्नोलॉजीज, इंटेल, टाटा मोटर्स, ईएक्सएल सर्विसेज, एचएसबीसी।

पहली बार रुब्रिक आइएनसी ने किया कैंपस प्लेसमेंट : आइआइटी में पहली बार रुब्रिक आइएनसी कंपनी छात्रों का चयन करने के लिए आई है। प्लेसमेंट के पहले चरण में कंपनी ने अपनी कसौटी पर खरा उतरने वाले कई छात्रों को ऑफर लेटर दिए हैं।

कोर सेक्टर में 31 फीसद जॉब बढ़ी : आइआइटी कैंपस प्लेसमेंट में इस वर्ष कोर सेक्टर में 31 फीसद अधिक छात्रों को नौकरी मिली हैं, जबकि रिसर्च बेस्ड जॉब में 82 फीसद इजाफा हुआ है। इसके अलावा स्टार्टअप भी नई प्रतिभा को चुनने के लिए आए हैं।
 

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.