Move to Jagran APP

आइआइटी में वर्चुअल दीक्षा समारोह का YouTube पर हुआ प्रसारण, जानें- किसे मिला कौन सा अवार्ड

आइआइटी का 53वां दीक्षा समारोह का वर्चुअल आयोजन करते हुए 2008 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई। इसमें राघव गर्ग को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल तथा आयुषी बंसल और सौम्यदीप दत्ता को डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल दिया जा रहा है ।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Thu, 22 Oct 2020 02:20 PM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 02:20 PM (IST)
आइआइटी में वर्चुअल दीक्षा समारोह का YouTube पर हुआ प्रसारण, जानें- किसे मिला कौन सा अवार्ड
आइआइटी कानपुर में दीक्षा समारोह का वर्चुअल आयोजन।

कानपुर, जेएनएन। आइआइटी में गुरुवार की शाम को वर्चुअल तरह से 53 वें दीक्षा समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें बीटेक, एमटेक, पीएचडी, एमएस, एमडेस समेत 2008 छात्रों को डिग्री दी गईं। सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन के लिए कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के राघव गर्ग को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल मिला।

loksabha election banner

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की आयुषी बंसल और सौम्यदीप दत्ता को डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल से नवाजा गया। प्रो. अर्जित गांगुली और प्रो. मोहित सुभाष को गोपाल दास भंडारी मेमोरियल प्रतिष्ठित शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया। आइबीएम के सीईओ डॉ. अरविंद कृष्णा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जबकि बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन डॉ. राधाकृष्णन कोपिल्ली ने अध्यक्षता की। कनवोकेशन में देश विदेश के पुरातन छात्र भी ऑनलाइन जुड़े। समारोह का प्रसारण यू-ट्यूब के माध्यम से किया गया। निदेशक प्रो. अभय करंदीकर, उप निदेशक प्रो. एस गणेश समेत सभी डीन व विभागाध्यक्ष ऑनलाइन शामिल हुए।

मेधावियों को मिलेंगे मेडल

  • 1. प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल- राघव गर्ग।
  • 2. डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल- आयुषी बंसल, सौम्यदीप दत्ता।
  • 3. एक्सीलेंस अवार्ड इन कम्यूनिटी- केमिस्ट्री की एकता सिंह, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के आदित्य बंसल व अनुराग द्विवेदी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के सौम्यदीप दत्ता।
  • 4. इनोवेशन अवार्ड- बीएसबीई के परवेज अहमद शेख, सिविल इंजीनियरिंग के तथागत बंद्योपाध्याय।
  • 5. एक्सीलेंस अवार्ड इन लीडरशिप- मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अभिज्ञान वर्मा, केमिकल इंजीनियरिंग के अभिषेक सिंह व वैभव अग्रवाल, आइएमई के पीयूष परयानी।
  • 6. एक्सीलेंस अवार्ड इन आर्ट एंड कल्चर- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की आयुषी बंसल व एमएसई के ध्रुव मित्तल।
  • 7. जनरल प्रोफिसिएंसी मेडल- एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की श्रेया अग्रवाल, बीएसबीई के अनमय अश्विन सामंत, सिविल इंजीनियरिंग की शुभांशी सिंह, केमिकल इंजीनियरिंग के क्षितिज शुक्ला, केमिस्ट्री के शेरिंग नोरपेल, कंप्यूटर साइंस के राघव गर्ग, केमिस्ट्र्री के प्रकाश धुरी, मैथमेटिक्स के माणिक भौमिक, फिजिक्स की श्रेष्ठा बिश्वास, स्टैटिस्टिक्स के सौविक डे, एमएसई के ध्रुव मित्तल, एमएससी के आदित्य जैन, फिजिक्स के समर्थ चावला, इकोनॉमिक्स के प्रांजुल महेश्वरी, इलेक्ट्रिकल के विपुल सिंघल, मैकेनिकल के राघव गुप्ता।
  • 8. प्रोफिसिएंसी मेडल- एयरोस्पेस के दीपांकर दत्ता, बीएसबीई के अभिषेक गुप्ता, सिविल की आस्था गौर, केमिकल की शिवानी अग्रवाल, केमिस्ट्री के शेरिंग नोरपेल, कंप्यूटर साइंस के आकाश लाेहाटी, इलेक्ट्रिकल के पंकज कुमार, मैकेनिकल के अर्नव गुप्ता, पुलकित गुप्ता और सौरभ रंजन, एमएसई के अंशुमान सिन्हा, फिजिक्स के कौस्तव कश्यप दास।

अन्य मेडल और अवार्ड

  • 1. तारा दुबे एंड राज देवा दुबे मेमोरियल गोल्ड मेडल- केमिकल इंजीनियरिंग के प्रांशु त्रिपाठी
  • 2. डॉ. रुकमणी सारास्वत गोल्ड मेडल- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की आयुषी बंसल
  • 3. प्रो. समरिस कर मेमोरियल गोल्ड मेडल- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के सौम्यदीप दत्ता
  • 3. रतन स्वरूप मेमोरियल प्राइज- सिद्धार्थ श्रीवास्तव
  • 4. प्रो. अदिदम श्रीरंगा साई मेमोरियल मेडल- सिविल इंजीनियरिंग की विदिशा सिंह
  • 5. भगवानी देवी महेश्वरी गोल्ड मेडल-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की मनीत कौन
  • 6. बैंको फाउंडेशन प्राइज- मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बिश्वजीत राठ
  • 7. बिनय कुमार सिंह अवार्ड- कंप्यूटर साइंस के अनय महरोत्रा
  • 8. घिसा लाल कमदर मेमोरियल अवार्ड- केमिकल इंजीनियरिंग के क्षितिज शुक्ला
  • 9. कुंवर देवेंद्र प्रताप सिंह एंड कृष्णा कुमारी मेमोरियल अवार्ड- एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के दीपांकर दत्ता
  • 10. कांता देवी मलिक मेमोरियल अवार्ड- एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की श्रेया अग्रवाल
  • 11. भगवातुला प्रोजेक्ट अवार्ड- फिजिक्स के यमन सांघवी

आउट स्टैंडिंग पीएचडी थिसिस अवार्ड

इस वर्ष पहली बार 22 शोधार्थियों को आउट स्टैंडिंग पीएचडी थिसिस अवार्ड दिया गया। इसमें कंप्यूटर साइंस के विनय कुमार वर्मा, डिजाइन प्रोग्राम की हिमांशी जहांगीर, इकोनॉमिक्स की साक्षी व नुपूर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एकांत शर्मा, गिरिश पाहवा और नीलेश कुमार तिवारी, अर्थ साइंस के श्रेया अरोड़ा, एचएसएस की रीमा भट्टाचार्य, आइएमई की प्रिंयंका शर्मा, एमएसई के भरत भूषण, मैथमेटिक्स के स्वदेश पाल, मैकेनिकल की पूनम सौंदरियाल आदि हैं।

2008 छात्रों को मिलेगी उपाधि

पीएडी 221

एमटेक-पीएचडी (ज्वाइंट) 18

एमटेक 546

एमबीए 56

एमडेस 10

एमएस (रिसर्च) 39

पीजीपीईएक्स 39

एमएससी (पांच वर्ष) 01

एमएससी (दो वर्ष) 135

डबल मेजर 22

डूअल डिग्री 181

एमएस-पीडी 12

बीटेक 628

बीएस 100


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.