Move to Jagran APP

सौ बरस का होने वाला है एचबीटीयू, शताब्दी वर्ष में रहेगी जश्न की बहार

एचबीटीयू में शताब्दी वर्ष में आयोजन के लिए पुरातन छात्र सहयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही आयोजन समिति बना दी गई जिनकी देखरेख में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के वेबिनार होंगे। इसमें खेल शिक्षा फिल्मी सितारों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 11:46 AM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 11:46 AM (IST)
सौ बरस का होने वाला है एचबीटीयू, शताब्दी वर्ष में रहेगी जश्न की बहार
हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी मनाएगा शताब्दी वर्ष।

कानपुर, जेएनएन। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (पहले हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टीट्यूट) सौ बरस का होने वाला है। इस उपलक्ष्य में वर्ष 2021 में जश्न की बहार रहने वाली है। शिक्षा, शोध, मनोरंजन, खेल आदि से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं कराने की तैयारी है, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से फाइनल नहीं हो सका है। इसमें एल्युमिनाई एसोसिएशन सहयोग कर रही है। देश विदेश से जुड़े पुरातन छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा। कई राष्ट्रीय स्तर नेताओं, खेल, शिक्षा व मनोरंजन से जुड़ी सेलीब्रिटी को बुलाया जाएगा। एचबीटीयू में शताब्दी वर्ष समारोह के आयोजन को लेकर समिति भी बन चुकी है, जिसके अध्यक्ष कुलपति प्रो. एनबी सिंह हैं। उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी एल्युमिनाई एसोसिएशन के पदाधिकारी आरके जालान को सौंपी गई है। इसमें विश्वविद्यालय की फैकल्टी और पुरातन छात्रों के एसोसिएशन को शामिल किया गया है।

loksabha election banner

जानिए संक्षिप्त इतिहास

21 नवंबर 2021 को हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टीट्यूट की स्थापना हुई थी। उस समय प्रिंसिपल डॉ. ईआर वॉटसन थे। उनका कार्यकाल पांच वर्षाें तक रहा, उनके बाद डॉ. गिलबर्ट जे फॉवलर ने दो साल तक प्रिंसिपल का कार्यभार संभाला। 1929 से 1932 तक डॉ. एचडीएच ड्रेन प्रिंसिपल रहे। 1932 से 1937 तक जेएएच ड्यूक कार्यवाहक प्रिंसिपल के रूप में रहे।

शताब्दी वर्ष के लिए बनी आयोजन समिति

प्रति कुलपति प्रो. मनोज शुक्ला ने बताया कि शताब्दी समारोह के आयोजन को लेकर रविवार को एल्युमिनाई एसोसिएशन की ऑनलाइन मीटिंग हुई थी। विदेशों में रहने वाले पुरातन छात्र भी जुड़े। आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। विश्वविद्यालय की विशेषता, उपलब्धियों और यादों को सार्वजनिक किया जाएगा। आइआइटी कानपुर और राष्ट्रीय शर्करा संस्थान का जन्म भी एचबीटीयू में ही हुआ है। शहर की अपने आप में पहचान है।

समिति में इन्हें किया शामिल

कुलपति प्रो. एनबी सिंह अध्यक्ष, आरके जालान उपाध्यक्ष, अधिष्ठाता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, अधिष्ठाता स्कूल ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, अधिष्ठाता स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज, अधिष्ठाता स्कूल ऑफ ह्यूमिनिटीज एंड सोशल साइंस, अधिष्ठाता, प्लानिंग एंड रिर्साेस जनरेशन, एल्युमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष बलराम उपाध्याय, एसोसिएशन के महामंत्री विवेक मिश्रा, वित्त नियंत्रक, कुलसचिव को सदस्य बनाया गया है। प्रति कुलपति प्रो. मनोज शुक्ला को सदस्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

29 नवंबर को एल्युमिनाई मीट का आयोजन

प्रो. शुक्ला ने बताया कि 29 नवंबर को एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया जाएगा। इसको ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इसका लाइव प्रसारण यू-ट्यूब पर होगा। कई पुरातन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.