Move to Jagran APP

गोशाला चौराहा व फायर सर्विस तिराहे पर होंगे कैमरे से चालान

जेएनएन कानपुर पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने शनिवार को स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कई निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Apr 2021 01:59 AM (IST)Updated: Sun, 11 Apr 2021 01:59 AM (IST)
गोशाला चौराहा व फायर सर्विस तिराहे पर होंगे कैमरे से चालान
गोशाला चौराहा व फायर सर्विस तिराहे पर होंगे कैमरे से चालान

जेएनएन, कानपुर : पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने शनिवार को स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चौराहों पर ट्रैफिक लाइट का समय व जेब्रा क्रॉसिग ठीक कराने के साथ गोशाला चौराहा-2 व फायर सर्विस तिराहे को पायलट चौराहों के तौर पर लेकर वहां कैमरों की मदद से ई चालान करने के निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने कंट्रोल रूम का यातायात व्यवस्था में प्रभावी उपयोग कराने के लिए ट्रैफिक सिग्नल व कैमरों को दुरुस्त कराने के लिए कहा। निर्देश दिए कि कैमरे व लाइटें इस कदर बेहतर बनाएं, ताकि उनकी मदद से ही नियमों का कारगर तरीके से अनुपालन कराया जा सके। आयुक्त ने स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के संसाधनों का ज्यादा इस्तेमाल करने, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को कैमरों की मदद से चिन्हित करके उनका ई चालान करने और चौराहों पर पुलिसकर्मियों की उपस्थिति कम करके टेक्नोलॉजी की मदद से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि चौराहों पर ट्रैफिक लाइट व कैमरे का प्रभावी क्रियान्वयन होने से लोग स्वत: नियमों का पालन करेंगे। पुलिसकर्मी से 19 लाख हड़पे, मां-बेटे समेत चार पर रिपोर्ट, कानपुर : पुलिस विभाग में तैनात अनुवादक इफ्तिखार जफर ने सिविल लाइंस स्थित हैदरी विला के मालिकों पर फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 19.36 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के मुताबिक इफ्तिखार जफर कई सालों से केसर हुसैन आब्दी के मकान में किराये पर रहते थे। केसर हुसैन के निधन के बाद उनकी पत्नी शाहिदा बेगम और उनके बेटे जुमुरुद ने चार मंजिला अपार्टमेंट बनवाया। इस अपार्टमेट की तीसरी मंजिल के 301 नंबर फ्लैट का इफ्तिखार जफर ने 22 लाख रुपये में सौदा किया और 19.36 लाख रुपये देकर कब्जा ले लिया। 23 फरवरी को आरोपितों ने बाकी रकम के साथ उन्हें कचहरी बुलाया। जैसे ही इफ्तिखार पहुंचे तो आरोपितों ने दो अन्य लोगों संग मिलकर मारपीट की व फ्लैट से जुड़े हुए कागजात छीन लिए। बाद में पता लगा कि वह भूखंड यूपीएफसी में बंधक है। आरोपित मां व बेटा महज केयर टेकर थे। तब उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई। सुनवाई न होने पर कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट लिखाई है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य, कानपुर : नौबस्ता में विवाहिता अंजिता की हत्या के मामले में शनिवार को फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बर्रा विश्वबैंक निवासी आदित्य अवस्थी के मुताबिक नवंबर 2015 में बहन अंजिता की शादी नौबस्ता आनंद विहार निवासी आशीष से हुई थी। आदित्य ने बताया कि दो दिन पहले ससुरालियों ने बताया था कि अंजिता ने खुद को कमरे में बंद करके कुछ कर लिया है। गोविद नगर के रीजेंसी अस्पताल लेकर आए हैं। अस्पताल पहुंचने पर बहन की मौत की जानकारी हुई थी। जिस पर स्वजन ने आशीष को पीटने के बाद पुलिस के सुपुर्द किया था। स्वजन का आरोप है कि ससुराल वाले 10 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि होने पर पति, ससुर, नंदोई श्याम, भाई राजेश समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। गोलू की कहानी से साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक, कानपुर : गोलू को फोन आया कि उसका वाट्सएप हैक हो गया है, बचाना चाहते हैं तो कोड बताओ। गोलू ने कहा, जी सर बता रहा हूं बचा लो मुझको। फिर छह अंकों का पिन बता दिया। इसके बाद गोलू का वाट्सएप हैक हो गया। हैकर ने गोलू का वाट्सएप उपयोग कर सभी कांटैक्ट नंबरों पर मैसेज भेजकर 10 हजार रुपये एक खाते में जमा करने के लिए कहा। गोलू के चाहने वालों ने खाते में पैसे जमा कर दिए। साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट के ट्विटर एकाउंट पर शनिवार को गोलू की यह कहानी पोस्ट की गई। इस कहानी के जरिए पुलिस ने वाट्सएप से हो रही ठगी के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही वाट्सएप पर टू स्टेप वैरीफिकेशन मोड लगाने की सलाह दी गई। कहानी के साथ पुलिस ने गोलू की गलती बताते हुए लिखा है कि गोलू अगर ओटीपी नहीं बताता तो यह घटना नहीं होती। 96 से ज्यादा लोगों ने इस कहानी को लाइक और 33 ने रीट्वीट किया है। प्रयागराज में कानपुर निवासी की ट्रेन से कटकर मौत, कानपुर : प्रयागराज के कोतवाली थाना क्षेत्र के साउथ मलाका मोहल्ले में शनिवार सुबह 56 वर्षीय प्रेम चंद्र अग्रहरि की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्रेम चंद्र पुत्र भइयादीन अग्रहरि कानपुर शहर में नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले थे। वह किसी काम से प्रयागराज गए थे। शनिवार सुबह करीब चार बजे उनकी लाश साउथ मलाका क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिली। जीआरपी की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने छानबीन की तो जेब से पहचान पत्र मिला, जिसके जरिए कानपुर पुलिस को खबर दे दी गई है। शारीरिक शोषण और रुपये हड़पने का आरोप, कानपुर : बर्रा में महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर कई साल तक शारीरिक शोषण और रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत डीसीपी साउथ और पुलिस आयुक्त से फोन पर की है। बर्रा क्षेत्र की महिला के मुताबिक वह सास साल से बर्रा के एक मकान में किराए पर रहती है। बेटी के डांस सिखाने वाले शिक्षक से उसके प्रेम संबंध हो गए थे। महिला का आरोप है कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। इस दौरान उसने 2.35 लाख का चेक और नकदी बहाने से ले लिये। प्रेमी के भाई ने भी गूगल पे के जरिए धोखे से उसके खाते से एक लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। आरोप है कि 15 अप्रैल को सगाई की जानकारी होने पर घर पहुंची तो उसके स्वजन ने जानमाल की धमकी देकर भगा दिया। चौकी प्रभारी अर्पित तिवारी का कहना है कि चौकी में ऐसी शिकायत लेकर कोई महिला नहीं आई है। छेड़छाड़ का आरोपित गिरफ्तार ,कल्याणपुर : रावतपुर में किशोरी के साथ छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे बिल्हौर के मुरादनगर निवासी गौरव कुशवाहा को पुलिस ने रावतपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी के स्वजन को धमकी भी दी थी। कल्याणपुर के कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़, पाक्सो समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। नाले में गिरकर युवक की मौत: कल्याणपुर : पनकी के काशीराम कॉलोनी में मां नगमा के साथ रहने वाला 35 वर्षीय शमशेर अली शताब्दी नगर चौराहे के पास अंडे की दुकान लगाता था। शुक्रवार रात शमशेर नशे की हालत में नाले में गिरा पड़ा मिला। राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत शमशेर को नाले से निकाल कर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। धारदार हथियार से हमला : कानपुर : गोविद नगर कच्ची बस्ती में सफाईकर्मी राजू को गाली-गलौज का विरोध करना महंगा पड़ा। पड़ोसी सीताराम और उसके बेटे तन्नू, रामविलास, रिषभ, रोशन और साहिल ने घर में घुसकर पीटा। आरोप है कि मारपीट के दौरान हमलावरों ने धारदार हथियार से वार किया जिससे हाथ में चोट आयी है। मोहल्ले के लोग दौड़े तो हमलावर पथराव करते हुए भाग निकले। पीड़ित ने गोविदनगर थाने में आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने फांसी लगाकर दी जान, कानपुर : गोविद नगर नौरैयाखेड़ा निवासी आदेश की पत्नी 25 वर्षीय पूजादेवी ने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी। बेटे अर्जुन ने पड़ोसियों को सूचना दी तो उन्होंने गोविद नगर पुलिस को जानकारी दी। वहीं सूचना पर हरदोई नसिरापुर से मायके पक्ष के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। थाना प्रभारी अनुराग मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है ।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.