कानपुर : नान इंटरलाकिंग कार्य की वजह से गरीब रथ एक्सप्रेस निरस्त, आज नहीं चलेगी यह ट्रेनें, ले सकेंगे रिफंड
मालदा डाउन मंडल में नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते गरीबरथ एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है जबकि चार ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। हलाकि यात्राी नियमानुसार रिफंड ले सकेंगे। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने यह जानाकरी दी।

कानपुर, जागरण सवांददाता। मालदा डाउन मंडल में नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते गरीबरथ एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है जबकि चार ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। ऐसे में गरीबरथ से आरक्षण कराने वाले यात्री नियमानुसार अपना रिफंड ले सकेंगे।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 22405 भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल गरीबरथ एक्सप्रेस 25 जनवरी को अपने मूल स्टेशन से नहीं चलेगी। इसके साथ ही ट्रेन संख्या 12367 भागलपुर आनंद विहार एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12335 भागलपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12336 भागलपुर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस बांका, जसीडीह और किउल होते हुए आएगी । रूट में परिवर्तन होने से ट्रेन एक से डेढ़ घंटा देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचेगी । ट्रेन संख्या 12335 भागलपुर एक्सप्रेस 28 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से अपने निर्धारित समय से एक घंटा देरी से चलायी जाएगी।
21 ट्रेनों में मिले 649 बिना टिकट, वसूला जुर्माना
रेलवे ने सोमवार को सेंट्रल स्टेशन पर बिना टिकट सफर करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में रेलवे ने छह सौ से जयादा यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा और उनसे तीन लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूल किया गया। सेंट्रल स्टेशन पर डिप्टी सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय के निर्देशन में छह टीमें बनाकर सेंट्रल स्टेशन पर आने जाने वाली 21 ट्रेनों की जांच की गई। टिकट निरीक्षकों की इस टीम में जीआरपी और आरपीएफ भी मौजूद थी। जांच से पहले सेंट्रल स्टेशन पर आवागमन के सभी मार्ग पर सुरक्षा कर्मियों के साथ टिकट निरीक्षकों को तैनात किया गया था। सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अभियान में कोरोना गाइडलाइन के दिशा निर्देशो का पालन भी मुख्य बिंदु था । 21 ट्रेनों में जांच के बाद 649 अनाधिकृत व्यक्तियों को पकड़ा गया। उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 3,28,960 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। अभियान में सीआईटी स्टेशन वीके तिवारी, सीआईटी रेड बलिराम व अन्य जांच दल मौजूद रहा ।
Edited By Abhishek Verma