Move to Jagran APP

अभिषेक हत्याकांड : मोबाइल फोन के झगड़े में दोस्त ने कर दी हत्या, पुलिस ने कही ये बात

सुरेंद्र उर्फ बबलू सिंह का 22 वर्षीय अभिषेक सिंह उर्फ सोनू गत 07 जुलाई को बाइक रिपेयरिंग कराने चकसकरन स्थित मैकेनिक की दुकान गया था। वापसी में उसे अगवा कर लिया गया और अयाह के जंगल में ले जाकर उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी

By Akash DwivediEdited By: Published: Sun, 11 Jul 2021 06:15 AM (IST)Updated: Sun, 11 Jul 2021 06:15 AM (IST)
अभिषेक हत्याकांड : मोबाइल फोन के झगड़े में दोस्त ने कर दी हत्या, पुलिस ने कही ये बात
निशानदेही पर उसके घर से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली

कानपुर, जेएनएन। गाजीपुर थाने के अयाह मजरे चकसकरन गांव में गला रेतकर की गई रेस्टारेंट कर्मी हत्या के पीछे एंड्रायड मोबाइल फोन व 14 हजार रुपये हड़पने का विवाद सामने आया है। पुलिस महकमा में चर्चा रही कि पुलिस ने दोस्त की निशानदेही पर उसके घर से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है, लेकिन पुलिस अभी कुछ भी बताने में अनभिज्ञता जता रही है।

loksabha election banner

बता दें कि गाजीपुर थाने के चकमीरापुर गांव निवासी सुरेंद्र उर्फ बबलू सिंह का 22 वर्षीय अभिषेक सिंह उर्फ सोनू गत 07 जुलाई को बाइक रिपेयरिंग कराने चकसकरन स्थित मैकेनिक की दुकान गया था। वापसी में उसे अगवा कर लिया गया और अयाह के जंगल में ले जाकर उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। दिवंगत के चाचा नागेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दिवंगत के दोस्त पिंटू यादव, कुलदीप यादव उर्फ सोनू, रामिशोर यादव, पारिवारिक भाई विक्रम सिंह व ग्राम प्रधान चकसकरन मुन्ना यादव पर बलवा के तहत अपहरण कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। स्वाट व पुलिस की संयुक्त टीम ने पिंटू यादव को कानपुर से उठा लिया था और ग्राम प्रधान मुन्ना यादव व कुलदीप यादव को गाजीपुर क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी जिनसे अहम राज मिल गए हैं। एसओ नीरज यादव ने कुछ भी बताने में अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि शीघ्र ही हत्याकांड का राजफाश किया जाएगा।

10 दिन पूर्व बेंगलूरू से लौटकर आया था : पिंटू यादव बेंगलूरू में सटरिंगका काम करता है और 10 दिन पूर्व ही लौटकर आया था। इसी बीच ग्राम प्रधान चकसकरन के यहां एक शादी कार्यक्रम में वह अपने दोस्त अभिषेक उर्फ सोनू (दिवंगत) के साथ शामिल होने गया था। वहां अभिषेक ने अपना एंड्रायड मोबाइल देकर डांस का वीडियो बनाने को कहा। उसने वीडियो बनाकर उसे मोबाइल फोन वापस कर दिया। कुछ देर में अभिषेक ने कहा कि उसे अभी मोबाइल नहीं मिला है, इसी बात पर उसे सबके सामने पीटकर बेइज्जती की फिर उससे 14 हजार रुपये भी छीन लिए। तबसे वह उस पर खुन्नस खाए था।

इनका ये है कहना

हत्यारोपित पिंटू यादव ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में बताया है कि मोबाइल फोन व 14 हजार रुपये दिवंगत ने हड़प लिए थे, इसी खुन्नस में उसका कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या कर दी लेकिन अभी उससे पूछताछ की जा रही है कि उसके साथ और कौन थे, हालांकि वह अकेले ही घटना करना बता रहा है।

                                                                                           - दिनेशचंद्र मिश्र, क्षेत्राधिकारी जाफरगंज।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.