कानपुर, जेएनएन। लॉकडाउन-4 में सर्शत दुकानें और औद्योगिक इकाइयों को खोलने की अनुमति के बाद अब यात्राएं शुरू करने की तैयारी की जा रही है। रेल संचालन और विमान उड़ान को लेकर रूपरेखा बननी शुरू हो गई। हवाई की यात्रा को लेकर 25 मई से उड़ान शुरू की पूरी तैयारी हो चुकी है और एयरपोर्ट में यात्रियों के प्रवेश को लेकर नियम भी जारी हो गए हैं।
आरोग्य सेतु एप की होगी जांच
चकेरी एयरपोर्ट में 25 मई से दिल्ली और मुंबई की उड़ानें शुरू हो जाएंगी, स्थानीय एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उड़ानों को लेकर तैयारियां कर ली हैं। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश मिल सकेगा। यात्र करने से पूर्व यात्रियों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड है या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी। विमानन कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिल्ली और मुंबई की उड़ानें शुरू करने के लिए अवगत भी करा दिया है।
फाइबर शीट का प्रतीक्षालय तैयार
एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर सीआइएसएफ जवान पीपीई किट, मास्क और चश्मे से लेस होकर थर्मल स्क्रीनिंग, बिना छुए आइडी चेक करने और शारीरिक दूरी का पालन कराने को तैनात रहेंगे। बाहर की ओर फाइबर शीट का प्रतीक्षालय तैयार किया गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा ने बताया कि 25 मई से दिल्ली और मुंबई की उड़ानें शुरू हो जाएंगी। दिल्ली से आने वाली उड़ान दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट पर उतरेगी। आधे घंटे बाद यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। मुंबई की उड़ान के लिए दो समय तय हैं। एक दोपहर 4.30 बजे और दूसरा शाम 4.30 बजे है। मुंबई की उड़ान किस समय आएगी, इसका निर्धारण अभी नहीं हुआ है।
कानपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे