Move to Jagran APP

Kanpur Central से रवाना हुई मालगाड़ी के दो वैगन में लगी आग, अफसरों ने क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से पाया काबू

Indian Railway News मथुरा रिफाइनरी से डीजल लेकर गोंडा जा रही मालगाड़ी जैसे ही सेंट्रल स्टेशन को क्रास करके लखनऊ क्रासिंग पर पहुंची तो इसके तीसरे और ग्यारहवें वैगन से आग की लपटें उठने लगीं। जिसे देखकर क्षेत्रीय लोगों ने चिल्लाना शुरू किया।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Sun, 06 Jun 2021 09:36 PM (IST)Updated: Sun, 06 Jun 2021 09:36 PM (IST)
Kanpur Central से रवाना हुई मालगाड़ी के दो वैगन में लगी आग, अफसरों ने क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से पाया काबू
मालगाड़ी में आग लगने के बाद उसे बुझाने का प्रयास करते कर्मी।

कानपुर, जेएनएन।  Indian Railway News डीजल लेकर गोंडा जा रही मालगाड़ी के दो वैगन से रविवार शाम अचानक आग की लपटें उठने लगीं। क्षेत्रीय लोगों ने चिल्लाकर मालगाड़ी रुकवायी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती, इससे पहले ही हरबंश मोहाल पुलिस ने लोगों की मदद से आग बुझायी। आग अगर वैगन के अंदर पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

loksabha election banner

मथुरा रिफाइनरी से डीजल लेकर गोंडा जा रही मालगाड़ी जैसे ही सेंट्रल स्टेशन को क्रास करके लखनऊ क्रासिंग पर पहुंची तो तीसरे और 11वें वैगन से आग की लपटें उठने लगीं। यह देखकर क्षेत्रीय लोगों ने चिल्लाना शुरू किया। धीमी गति से क्रासिंग पार कर रही मालगाड़ी को लोको पायलट ने रोक दिया। वैगन से लपटें उठती देख गार्ड ने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। तत्काल बाद हरबंश मोहाल पुलिस, फायर बिग्रेड, जीआरपी और आरपीएफ की टीमें पहुंच गईं। रेलवे अधिकारियों ने ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन को भी बंद करा दिया था। तीसरा वैगन मालरोड पुल तक पहुंच गया था, ऐसे में फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच पायी। पुलिस और क्षेत्रीय लोगों ने गीले बोरे और पानी से आग बुझायी। इंजन को भी अलग कर दिया गया था। करीब पौने सात बजे मालगाड़ी गोंडा के लिए रवाना कर दी गई। 

...तो ऐसे लगी आग: क्षेत्रीय निवासी बताते हैं कि ट्रेन धीमी गति से आगे बढ़ रही थी, इसी दौरान ओएचई से चिंगारी निकली और वैगन के ऊपर पड़े डीजल ने आग पकड़ ली। यही कारण था कि रह रहकर लपटें उठ रही थीं। अधिकारियों के मुताबिक वैगन का ढक्कन यदि जरा भी ढीला होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

इनका ये है कहना: 

वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जांच के निर्देश दिए गए हैं।   - हिमांशु शेखर उपाध्याय, डिप्टी सीटीएम 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.