Move to Jagran APP

Highlights Farrukhabad Panchayat Election Voting News: रात तक वोट डालने के लिए उत्कंठित दिखे मतदाता, यहां जानें दिन भर की हलचल

Farrukhabad UP Panchayat Election Voting News Update पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को दिन भर विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों से मतदान कर्मियों की रवानगी की कवायद चलती रही। जनपद के सात ब्लाकों में स्थित 594 ग्राम पंचायतों में स्थित 908 मतदान केंद्रों पर स्थित 1964 बूथों पर 1177904 मतदाता वोट डालेंगे।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Thu, 29 Apr 2021 06:15 AM (IST)Updated: Thu, 29 Apr 2021 10:37 PM (IST)
Highlights Farrukhabad Panchayat Election Voting News: रात तक वोट डालने के लिए उत्कंठित दिखे मतदाता, यहां जानें दिन भर की हलचल
रात में दस्तावेजों का मिलान करते हुए कर्मी।

फर्रुखाबाद, जेएनएन। Farrukhabad UP Panchayat Election Voting News Update त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में शामिल जनपद फर्रुखाबाद में गुरुवार को 11,77,904 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान की व्यवस्था के लिए जिले को कुल 29 जोन और 132 सेक्टर में विभाजित किया गया है।

loksabha election banner

Panchayat Election Voting HIGHLIGHTS 

  • मतदान से कुछ देर पहले देवरामपुर में लोग चुनाव प्रचार कर रहे थे। आइटीआइ चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह टीम के साथ बुधवार देर रात मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रचार करने से रोका तो उनकी और सिपाही की पिटाई कर दी गई। चौकी प्रभारी ने भोले, शिवनाथ ठाकुर और 25-30अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
  • कमालगंज ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला दाऊद मे सुबह 6.30 पर बूथ पर मतदाताओं की कतार लग गई। जबकि वहां सात बजे के बाद मतदान शुरू हुआ। बढ़पुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव खानपुर में भी ऐसा की नजारा देखने को मिला।
  • सुबह आठ बजे विकासखंड बढ़पुर की ग्राम पंचायत जैतपुर में पाेलिंग रोक दी गई थी। बताया गया कि बूथ संख्या 116 पर रात में किसी समय प्रधान पद के लगभग 500 मतपत्र चोरी कर लिए गए। हंगामा होते देख मतदान अधिकारी ने पोलिंग बूथ से मतपत्र चोरी होने की सूचना सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को दी। दोनों अधिकारियों ने घटना के संबंध में डीएम को जानकारी दी। डीएम के आदेश पर एसडीएम सुनील कुमार और सीओ सोहराब आलम पुलिस बल के साथ पहुंचे।
  • सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच जिले में कुल 11.68 फीसद मतदान हुअा। इसमें सबसे ज्यादा कायमगंज में 14.8 और सबसे कम कमालगंज में नौ फीसद वोटिंग हुई। इसके अलावा बढ़पुर में 12.5, मोहम्मदाबाद में 11.5, शमशाबाद में 11, नवाबगंज में 13 और राजेपुर में 10 फीसद लोगों ने मतदान किया।
  • इसके बाद सुबह 11 बजे से ही जिले के ब्लाकों में तेजी से वोटिंग हुई और 23 फीसद मतदान हुआ। इसमें सबसे ज्यादा नवाबगंज व राजेपुर में 25 और सबसे कम शमशाबाद में 19.0 फीसद वोटिंग हुई। इसके अलावा बढ़पुर में 24.0 और मोहम्मदाबाद,कमालगंज व कायमगंज में 23.0 फीसद मतदान हुआ।
  • दोपहर एक बजे तक जिले में कुल 39 फीसद मतदान हुआ। इसमें सबसे ज्यादा बढ़पुर में 44 और सबसे कम शमशाबाद में 34 फीसद वोटिंग हुई। इसके अलावा कायमगंज में 37, मोहम्मदाबाद में 38 और कमालगंज, नवाबगंज व राजेपुर में 40 फीसद मतदान हुअा।
  •  जिले के सभी ब्लाकों में दोपहर तीन बजे तक 50.71 फीसद मतदान हुआ। इसमें सबसे ज्यादा नवाबगंज में 55 और सबसे शमसाबाद में 41 फीसद वोटिंग हुई। इसके अलावा कायमगंज में 48, राजेपुर में 51, मोहम्मदाबाद व कमालगंज में 53 और बढ़पुर में 54 फीसद मतदान हुआ। 
  • शाम छह तक सभी ब्लाकों में कुल 64 फीसद संपन्न हुआ। इसमें सबसे ज्यादा राजेपुर में 66.67 और सबसे कम मोहम्मदाबाद में 59 फीसद वोटिंग हुई। इसके अलावा कायमगंज में 61.59, बढ़पुर में 63.5, कमालगंज व नवाबगंज में 65 और शमशाबाद में 66.25 फीसद मतदान हुआ। 
  • जनपद में देर रात 10 बजे तक कुल 71 फीसद मतदान हुआ। इसमें सबसे ज्यादा राजेपुर में 74 और सबसे कम मोहम्मदाबाद में 62 फीसद वोटिंग हुई। इसके अलावा कायमगंज में 70, शमशाबाद व कमालगंज में 71, बढ़पुर में  73 और नवाबगंज में 74 फीसद मतदान हुआ। 

फर्जी मतदान रोकने पर हंगामा मतपेटी में डाली स्याही: कायमगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत नौगांव के प्राइमरी पाठशाला मतदान केंद्र के बूथ संख्या 58 की मतपेटी में फर्जी मतदान कर रही महिलाओं को रोकने पर विवाद होने लगा। इसी बीच कुछ लोग अंदर घुस आए और मतपेटी में स्याही डाल दी। पीठासीन अधिकारी आमिर खान ने सेक्टर मजिस्ट्रेट कल्पनाथ को फोन पर सूचना दी। इसके बाद मेरापुर थाना पुलिस, तहसीलदार कायमगंज आदि मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने बताया कि पुनः मतदान कराया जायेगा। अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दिव्यांग पत्नी को लेकर मतदान स्थल पहुंचा पति: पंचायत चुनाव के लेकर बुजुर्ग और महिलाओं में खाया उत्साह नजर आया। कायमगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत पट्टी मदारी में दिव्यांग महिला अनीता मतदान केंद्र तक आने में असमर्थ थीं तो उनके पति शिवपाल उन्हें लेकर पहुंचे।

छह घंटे पहले प्रधान प्रत्याशी ने तोड़ा दम: फर्रुखाबाद के कमालगंज ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत भोजपुरी के प्रधान पद के प्रत्याशी मोतीलाल वर्मा ने चुनाव से छह घंटे पूर्व ही देर रात दम तोड़ दिया। स्वजन के मुताबिक उन्हें बुधवार को सांस लेने में दिक्कत हुई थी। रात करीब एक बजे उनकी मौत हो गई थी।

वोट डालने के लिए लिया नाती की गोद का सहारा: मोहम्मदाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत खिमसेपुर में गांव की 90 वर्षीय सावित्री देवी चलने-फिरने में असमर्थ हैं। ऐसे में वह स्वयं बूथ पर नहीं जा पाईं तो उन्होंने अपने नाती उपेंद्र सिंह का सहारा लिया। उपेंद्र सावित्री देवी को अपनी गोद में उठाकर वोट डलवाने के लिए बूथ पर पहुंचा।

कोविड नियमों की उडीं धज्जियां: बढ़पुर ब्लाक के भगुआ नगला में बूथों पर लगी मतदाताओं की भीड़ ये बताने के लिए काफी है कि कैसे लोगों ने कोविड नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। ऐसे में कई जगह पुलिसकर्मी लोगों दूरी बनाए रखने के लिए सचेत करते नजर आए।

ब्लाक कुल ग्राम पंचायतों की संख्या मतदान केन्द्र की संख्या ब्लाक में बूथों संख्या कुल मतदाताओं की संख्या जोन सेक्टर
बढ़पुर  59   100  214 128935   02  09
राजेपुर  81  130  247  153985  09  34 
शमशाबाद  96   131 263  152561   03 21 
 नवाबगंज  64  96   190 112962  03 14 
कायमगंज   87 131   301   180935  03 19 
मोहम्मदाबाद   89  154 371   222726 04  17 
कमालगंज  118 166 378 225800  05  187
योग 594 908 1964 1177904 29 132

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.