Move to Jagran APP

200 स्थानों से अतिक्रमण हटाया, पुलिस की अनदेखी से फिर लगा

जासं कानपुर महापौर प्रमिला पांडेय ने नोडल अधिकारी वीरेंद्र कुमार से कहा कि अतिक्रमण दोब

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Oct 2019 01:28 AM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 06:09 AM (IST)
200 स्थानों से अतिक्रमण हटाया, पुलिस की अनदेखी से फिर लगा
200 स्थानों से अतिक्रमण हटाया, पुलिस की अनदेखी से फिर लगा

जासं, कानपुर : महापौर प्रमिला पांडेय ने नोडल अधिकारी वीरेंद्र कुमार से कहा कि अतिक्रमण दोबारा न हो। इसकी जिम्मेदारी पुलिस की है। दो वर्ष में मैंने खुद खड़े होकर 200 स्थानों से अतिक्रमण हटवाया, लेकिन सभी जगह दो से तीन दिन बाद ही दोबारा कब्जा हो गया। एडीजी और आइजी ने बैठक में कहा था कि यदि कहीं दोबारा अतिक्रमण हुआ तो चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इससे पहले सपा नेता कुलदीप यादव ने ट्रैफिक का मुद्दा उठाने के दौरान सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इस पर उनकी महापौर से नोकझोंक हो गई।

loksabha election banner

डीजी बोले जाम में फंस गया था

बैठक में डीजी तकरीबन छह मिनट देरी से आए। उन्होंने कहा कि जाम में फंस गया था। इसे शहर की बड़ी समस्या माना और निराकरण के लिए अधिकारियों को सुझाव दिए। आइटीएमएस कंट्रोल रूम में ई-चालान व्यवस्था परखी और 24 चौराहों पर जल्द सिस्टम शुरू करने की बात कही।

एक साल से नहीं खुली चोरी की घटना

घाटमपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रंजीत सिंह के पौत्र यशपाल सिंह ने एक साल पूर्व हुई चोरी की घटना के बाबत डीजी को प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि चोरी की वजह से ही उनके पिता का निधन हो गया था।

ग्रामीणों ने की कब्जे की शिकायत

संस, महाराजपुर : साहब! सरसौल में 100 साल पुराने पांच बीघा पुराने तालाब पर भूमाफिया, नर्वल तहसील व पुलिस की मिलीभगत से कब्जा कर रहा है। रात में सैकड़ों डंपरों से मिंट्टी डालकर कई करोड़ रुपये कीमत के तालाब को पाटा जा रहा है। सरसौल में जन चौपाल में बुजुर्ग श्रवण कुमार शुक्ला, मो. शमीम उर्फ नागा ने डीजी वीरेंद्र कुमार से यह शिकायत की। साथ ही दैनिक जागरण की खबर 'सरसौल विस्फोट के गुनहगार पुलिस पकड़ से दूर' का हवाला देते हुए फरार पांच आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। डीजी ने सीओ सदर आइपीएस बीबीजीटी एसमूíत को तालाब कब्जाने वाले को भूमाफिया सूची में डालकर कार्रवाई करने और थाना प्रभारी को पटाखा कारोबारियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। सरसौल निवासी सुरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि गत वर्ष दामाद की मौत के बाद किसान दुर्घटना बीमा के तहत मदद दिलाने के एवज में दो कर्मचारियों ने एक लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। रिपोर्ट लिखाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान श्रीनारायण त्रिपाठी, रानू, रज्जन, रामू शुक्ला, राहुल सिंह, प्रवेश, विवेक मौजूद रहे।

---

खनन माफिया की गिरफ्तारी के आदेश

डीजी महाराजपुर थाने की हवालात में टायल्स देख बोले कि ऐसी हवालात पहली बार देखी। दुष्कर्म के मामले में 16 दिन में गिरफ्तारी, डीएनए टेस्ट व चार्जशीट दाखिल होने पर थानाप्रभारी की सराहना की। हिस्ट्रीशीटर, टॉप-10 सूची तैयार करने के साथ ही खनन माफिया राजन सिंह को गिरफ्तार करने के आदेश दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.