Move to Jagran APP

होली से पहले रंगीन होगी पॉलीटेक्निक छात्रों की किस्मत, मिलने जा रही मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी

Polytechnic Kanpur Employment News पॉलीटेक्निक में पांच सौ से अधिक छात्र छात्राओं का मल्टीनेशनल कंपनियां चयन करेंगी। मदरसन कंपनी से कैंपस प्लेसमेंट शुरुआत होगी और बुधवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। आंसरशीट पॉलीटेक्निक प्रशासन कंपनी को भेजेगा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Tue, 23 Feb 2021 09:57 AM (IST)Updated: Tue, 23 Feb 2021 09:57 AM (IST)
होली से पहले रंगीन होगी पॉलीटेक्निक छात्रों की किस्मत, मिलने जा रही मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी
पॉलीटेक्निक में रोजगार की सौगात लेकर आ रही कंपनियां।

कानपुर, जेएनएन। पॉलीटेक्निक छात्रों को होली से पहले नौकरी की सौगात मिल सकती है। छात्रों के चयन को एलएंडटी दिल्ली व चेन्नई, हिंडाल्को सोनभद्र, कपारो इंडस्ट्रीज अहमदाबाद, मकीनो इंडस्ट्री नोएडा, हिमात सिंघका बेंगलुरु व मदरसन कंपनी अहमदाबाद आ रही हैं। कंस्ट्रक्शन, सिविल, मैकेनिकल, केमिकल फर्टिलाइजर निर्माण से जुड़ी इन कंपनियों ने अपनी स्वीकृति दे दी है। इन कंपनियों में सबसे पहले मदरसन कंपनी 23 फरवरी को छात्रों के लिए ऑनलाइन प्रश्नपत्र भेजेगी। ऑफलाइन परीक्षा के बाद आंसरशीट पॉलीटेक्निक प्रशासन कंपनी को भेजेगा।

loksabha election banner

सफल छात्र-छात्राओं को शॉर्टलिस्ट करके उनकी सूची पॉलीटेक्निक प्रशासन को भेजी जाएगी। कंपनी इन छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन इंटरव्यू करेगी। संस्थान में अध्ययनरत छात्र परिसर से ऑनलाइन जुड़कर इस इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे। मदरसन कंपनी के एचआर विभाग ने पॉलीटेक्निक प्रशासन के पास प्रस्ताव भेज दिया है। इसके अलावा हिमात सिंघका भी छात्रों का 27 फरवरी को ऑनलाइन लाइन टेस्ट लेगी। यह कंपनी टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी व टेक्सटाइल केमिस्ट्री के छात्रों का चयन करेगी। इनके अलावा अन्य मल्टीनेशनल कंपनियां भी मार्च तक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से छात्रों का टेस्ट लेकर 500 से अधिक उम्मीदवारों का चयन करेंगी।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफीसर डॉ.एसपी सोनी ने बताया कि इनमें से ज्यादातर कंपनियां ऑनलाइन टेस्ट को प्राथमिकता में रखे हैं। इसका कारण यह है कि वह अपने मुख्यालय में बैठकर अधिक से अधिक छात्रों को परखकर उनका चयन कर सकें। छात्रों को अपने घर से इंटरव्यू में शामिल होने की सुविधा भी कंपनियां दे रही हैं। जिन छात्रों के पास संसाधन हैं, वह अपने गृह जनपद में रहकर इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे। कोविड-19 के चलते कंपनियों ने यह छूट दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.