Move to Jagran APP

बेमौसम बारिश ने खोली पोल, सड़कों पर भरा पानी

खोदी सड़कें हुई खतरनाक फजलगंज में 10 फीट धंसी

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Oct 2021 08:57 PM (IST)Updated: Tue, 19 Oct 2021 08:57 PM (IST)
बेमौसम बारिश ने खोली पोल, सड़कों पर भरा पानी
बेमौसम बारिश ने खोली पोल, सड़कों पर भरा पानी

जागरण संवाददाता, कानपुर : बेमौसम बारिश ने नगर निगम और जलकल की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण सोमवार से हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया। जलभराव से पाश इलाके तक अछूते नहीं रहे। वहीं फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में 10 फीट से ज्यादा सड़क धंसने से वाहनों चालकों को जाम से जूझना पड़ा। कई जगह खोदी सड़कें धंस जाने से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रही। लाजपत नगर में सड़क खोदी होने के कारण चौपहिया वाहनों को भी निकलने के लिए जूझना पड़ा। वहीं तिलक नगर, इंदिरानगर, कल्याणपुर, लखनपुर समेत आधा दर्जन इलाकों में पेड़ गिरने से रास्ते प्रभावित रहे। बारिश और जलभराव के चलते कई इलाकों में सुबह से लेकर शाम तक जाम लगा रहा।

loksabha election banner

महापौर और नगर आयुक्त के आदेशों के बाद भी गली पिट और नालियों की सफाई न होने से सड़कों पर जलभराव हो गया। किदवईनगर, कबाड़ी मार्केट, सरोजनी नगर, मरियमपुर, न्यू सिविल लाइंस, विकास नगर, साकेत नगर, गोविद नगर, बिरहाना रोड, स्वरूप नगर, रावतपुर क्रासिग, यशोदानगर, गुजैनी, दामोदर नगर, श्याम नगर, पनकी, हंसपुरम समेत कई इलाकों में पानी भर गया। बाद में मोहल्ले वालों ने गली पिट की सफाई करके पानी निकाला।

---------

जूही पुल में फंसे वाहन

जूही पुल में बारिश के कारण जलभराव व कीचड़ होने के कारण वाहन फंस गए। कई दोपहिया वाहन चालक गिरकर चुटहिल हुए।

---------

बजबजाता रहा कूड़ा

मंगलवार सुबह बारिश होने के कारण कई इलाकों में कूड़ा नहीं उठ पाया। कूड़ा बजबजाने के कारण आसपास रहने वालों का सांस लेना दूभर हो गया। दलेलपुरवा, बादशाही नाका, चुन्नीगंज, श्याम नगर समेत कई इलाकों में कूड़ा फैला रहा।

---------

बारिश में खोले गए नाले

बारिश के चलते गंगा में गिर रहे सीसामऊ नाला समेत सभी नालों को खोल दिया गया ताकि नाला ओवरफ्लो होने से क्षेत्र में पानी न भरे।

---------

यह रास्ते हुए खतरनाक

मैनावती मार्ग, फजलगंज, काकादेव, विकास नगर, किदवईनगर समेत कई इलाकों में खोदी सड़कों के कारण रास्ते खतरनाक हो गए हैं।

---------

सड़क निर्माण व खोदाई रोकी गई

शहर में चल रहे पैचवर्क, सड़क निर्माण और खोदाई का कार्य रोक दिया गया है। बारिश के कारण सड़क उखड़ने का खतरा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.