Move to Jagran APP

नाला सफाई में सुस्ती, यही रफ्तार रही तो बारिश में फिर डूबेगा शहर

1216 नालों में अभी तक 288 नालों की शुरू हुई सफाई 16 दिन में कैसे साफ होंगे नाले।

By AbhishekEdited By: Published: Tue, 14 May 2019 11:14 PM (IST)Updated: Tue, 14 May 2019 11:14 PM (IST)
नाला सफाई में सुस्ती, यही रफ्तार रही तो बारिश में फिर डूबेगा शहर
नाला सफाई में सुस्ती, यही रफ्तार रही तो बारिश में फिर डूबेगा शहर

कानपुर, जेएनएन। हर साल की तरह इस बार भी बारिश के दौरान शहर में जलभराव होना तय है। वजह, नालों की सफाई की रफ्तार का सुस्त होना। फरवरी से सफाई कार्य शुरू हो जाना चाहिए, पर ऐसा होता नहीं। शहर में अभियंत्रण व स्वास्थ्य विभाग के 1216 नाले हैं। अभी तक 288 नालों की सफाई शुरू हो सकी है। 31 मई तक सभी नालों को साफ किया जाना है। ऐसे में सफाई तो नहीं, बस खानापूरी ही हो सकेगी। शहरवासियों के लिए अफसरों व ठेकेदारों की लापरवाही बारिश के मौसम में भारी पड़ सकती है।

loksabha election banner

बड़े नालों की सफाई में खानापूरी

शहर में बड़े नालों में रफाका, सीओडी और सीसामऊ नाला हैं। इनकी सफाई में खानापूरी हो रही है, महज सिल्ट निकाल कर औपचारिकता निभाई जा रही है। इन नालों से शहर के लगभग 75 से ज्यादा मोहल्ले जुड़े हैं। इससे जुड़े छोटे नालों की सफाई भी नाममात्र शुरू हुई है। दस फीसद नालों में सफाई शुरू ही नहीं हो सकी है। मॉडल रोड आरटीओ मार्ग में नाला साफ कर सिल्ट सड़क पर डाल दी है।

31 मई तक साफ करने हैं सभी नाले

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने 31 मई तक सभी नालों को साफ करने के आदेश अभियंत्रण व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को दिए हैं। फिलहाल काम की गति को देखते हुए नहीं लगता है कि नाला समय पर साफ हो पाएंगे। नगर आयुक्त का कहना है कि मानीटङ्क्षरग की जा रही है। समय पर सफाई कार्य नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।

अभियंत्रण विभाग के नालों का हाल

जोन नाला साफ हो रहे

एक 21 10

दो 58 38

तीन 58 58

चार 19 15

पांच 64 49

छह 53 29

कुल 275 219

स्वास्थ्य विभाग के नालों का हाल

जोन नाले साफ हुए साफ हो रहे

एक 33 - 04

दो 225 - 16

तीन 180 08 05

चार 24 01 03

पांच 350 09 14

छह 129 03 06

कुल 941 21 48

कल्याणपुर-पनकी नाला ओवरफ्लो, दुकानों के बाहर भरा पानी

कल्याणपुर-पनकी मार्ग पर मंगलवार को नाला अचानक ओवरफ्लो हो गया। देखते ही देखते सड़क के साथ दुकानों के बाहर पानी भर गया। ऐसे में यहां के दुकानदारों और बाशिंदों में बारिश के नाम से अभी से दहशत भर गई है। पिछले कई सालों से नाला सफाई के नाम पर केवल खानापूरी की जा रही है। सड़क निर्माण के दौरान निकला मलबा नाले में डाल दिया गया, जिससे नाला जगह-जगह चोक हो गया। बिना बरसात नाला ओवरफ्लो होता देख अब लोग चबूतरे ऊंचे करने लगे हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.