Move to Jagran APP

Double Murder Case In Auraiya: सपा एमएलसी समेत 11 आरोपितों पर 19 अप्रैल को तय होंगे आरोप, जेल में रहकर होगी VC

Double Murder Case In Auriaya 15 मार्च 2020 को नरायनपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में हुई गोलीबारी में अधिवक्ता मंजुल चौबे और उनकी चचेरी बहन सुधा की मौत हो गई थी। मामले में सपा एमएलसी कमलेश पाठक उनके दो भाई रामू व संतोष सहित 11 आरोपित बनाए गए थे।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Fri, 09 Apr 2021 10:51 PM (IST)Updated: Fri, 09 Apr 2021 10:51 PM (IST)
Double Murder Case In Auraiya: सपा एमएलसी समेत 11 आरोपितों पर 19 अप्रैल को तय होंगे आरोप, जेल में रहकर होगी VC
साथ ही रिमांड की कार्रवाई से भी इन्कार कर दिया।

औरैया, जेएनएन। Double Murder Case In Auriaya औरैया के चर्चित दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित सपा एमएलसी सहित 11 आरोपितों पर 19 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आरोप तय किए जाएंगे। सभी आरोपित अलग-अलग जेलों में निरुद्ध हैैं, इसलिए न्यायालय ने सभी जेल अधीक्षकों को आदेशित किया। वहीं, शुक्रवार को एमएलसी को व्यक्तिगत रूप से पेश करने पर अपर जिला जज ने सेंट्रल जेल आगरा के जेल अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही रिमांड की कार्रवाई से भी इन्कार कर दिया।

loksabha election banner

15 मार्च 2020 को नरायनपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में हुई गोलीबारी में अधिवक्ता मंजुल चौबे और उनकी चचेरी बहन सुधा की मौत हो गई थी। मामले में सपा एमएलसी कमलेश पाठक, उनके दो भाई रामू व संतोष सहित 11 आरोपित बनाए गए थे। दो अप्रैल को एमएलसी के न आने से न्यायिक कार्रवाई बाधित रही थी। विशेष न्यायाधीश एमपी, एमएलए कोर्ट रजत सिन्हा ने सेंट्रल जेल आगरा के जेल अधीक्षक से नौ अप्रैल को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। आरोपित को न्यायालय नहीं बुलाया गया था, लेकिन जेल अधीक्षक ने स्पष्टीकरण न भेज आरोपित एमएलसी को न्यायालय भेज दिया। चूंकि छह अप्रैल से उच्च न्यायालय ने कोरोना प्रोटोकॉल लागू कर अंडर ट्रायल निरुद्ध बंदियों की उपस्थिति पर रोक लगा दी है, इसलिए अन्य आरोपित तो नहीं आए। मगर, एमएलसी को न्यायालय में भेज दिया गया। इस पर विशेष न्यायाधीश ने सेंट्रल जेल अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया है। न्यायालय ने रिमांड कार्रवाई भी नहीं की। एडीजीसी अरङ्क्षवद राजपूत ने बताया कि जेल अधीक्षकों को लिखा गया है कि 19 अप्रैल को हत्याकांड से जुड़े आरोपितों की दोपहर दो बजे वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग से उपस्थित कराकर आरोप तय कराने की न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण कराएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.