Move to Jagran APP

छावनी में शुरू हो रहा कोविड अस्पताल, संक्षेप में पढ़िए कानपुर में कोरोना संक्रमण से जुड़ी प्रमुख खबरें

कानपुर शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर सामाजिक गतिविधियां भी बढ़ी हैं। सेवा भारती सीएसजेएमयू को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दे रहा है तो छावनी में कोविड अस्तपाल खुल रहा है। कोरोना की समाप्ति के लिए अरदास की जा रही है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Mon, 10 May 2021 11:45 PM (IST)Updated: Tue, 11 May 2021 06:20 AM (IST)
छावनी में शुरू हो रहा कोविड अस्पताल, संक्षेप में पढ़िए कानपुर में कोरोना संक्रमण से जुड़ी प्रमुख खबरें
कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक गतिविधियों भी बढ़ी हैं।

सीएसजेएमयू में पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर देगा सेवा भारती

loksabha election banner

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विवि में पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर सेवा भारती कानपुर प्रांत की ओर से दिए जाएंगे। यह कंसट्रेटर विवि परिसर में बने स्वास्थ्य केंद्र में रखवाए जाएंगे। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. प्रवीण कटियार ने बताया कि एक आक्सीजन कंसंट्रेटर रविवार को ही आ गया था। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब की ओर से जरूरतमंदों के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला पेय पदार्थ भी दिया गया है। जिसे सभी को मुहैया कराया जा रहा है। वहीं, इसे लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम ने कहा कि आरएसएस की ओर से लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैैं। सभी अनुसांगिक संगठनों के स्वयंसेवक महामारी में पूरी तन्मयता से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।

छावनी का कोविड अस्पताल इस सप्ताह हो सकेगा शुरू

छावनी का कोविड अस्पताल लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है। यहां पर आक्सीजन प्लांट का 90 फीसद काम पूरा हो गया है। इस सप्ताह कोविड अस्पताल शुरू होने की उम्मीद है। जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और सीएमओ ने संयुक्त रूप से 18 अप्रैल को छावनी बोर्ड के सार्वजनिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया था। कैंट में जरूरत को देखते हुए जिलाधिकारी ने अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने की अनुमति दी थी। तय हुआ था कि 26 अप्रैल से अस्पताल को शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन बोर्ड के अधिकारियों ने आक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनियों से बात की तो उन्होंने दो से तीन सप्ताह का समय मांगा। जिसके चलते कोविड अस्पताल तब शुरू नहीं हो सका। यहां पर 37 बेड के एल-वन अस्पताल बनने से करीब तीन लाख की आबादी को राहत मिलेगी। अभी अस्पताल में एक डॉक्टर, छह नर्स और आठ पैरा मेडिकल स्टॉफ है। कोविड अस्पताल शुरू होने पर तीन डॉक्टर और जरूरत के मुताबिक पैरामेडिकल स्टाफ देने के लिए सीएमओ ने आश्वासन दिया था।

गुरुमत समागम, कोरोना की समाप्ति को अरदास

गुरुद्वारा बाबा नामदेव में गुरुमत समागम के साथ सोमवार से तीन दिवसीय गुरुग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की शुरुआत की गई है। इस दौरान कोरोना की समाप्ति के लिए अरदास भी की गई। अखंड पाठ गुरु अंगद देव जी के प्रकाशोत्सव पर पूरा होगा। गुरुद्वारा बाबा नामदेव जी के प्रधान सेवक सरदार नीतू ङ्क्षसह ने बताया कि 12 मई को शबद कीर्तन व अरदास का ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा। इसे सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक फेसबुक लाइव और यू ट््यूब पर देखा जा सकता है।

वृद्धाश्रम में बांटे मास्क-सैनिटाइजर

गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सरदार अजीत ङ्क्षसह छाबड़ा, सिमरदीप सिंह, कीरत सिंह व अलका पटेल ने ज्ञानी इंदरजीत ङ्क्षसह खालसा के नेतृत्व में किदवई नगर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे। उन्होंने यहां पर फल, जूस, मास्क, सैनिटाइजर वितरित किए।

राइट वॉक फाउंडेशन ने दिए 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर

आक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए कई संस्थाएं आक्सीजन कंसंट्रेटर दान करने में जुट गई हैं। इसी के तहत सोमवार को राइट वॉक फाउंडेशन इंडिया ने मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर को 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए हैैं। इसमें से मंडलायुक्त ने चार कंसंट्रेटर सेवन एयरफोर्स हॉस्पिटल को दे दिया ताकि वहां भी आक्सीजन की कमी न रहे। मंडलायुक्त के मुताबिक बाकी कंसंट्रेटर दूसरे अस्पतालों को दिए जाएंगे। वहीं, मंडलायुक्त ने राइट वॉक इंडिया फाउंडेशन की सीईओ समीना बानो को धन्यवाद दिया।

कोरोना से व्यापारियों के निधन पर 10 लाख देने की मांग

कोरोना से रजिस्टर्ड व्यापारी की मृत्यु होने पर उनके स्वजन को 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा लाभ दिया जाए। यह मांग सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, महामंत्री दिलीप सेठ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में कही। उन्होंने शिकायत की कि अस्पतालों में स्वास्थ्य बीमा कराने वालों से भी नकद रुपये लिए जा रहे हैं। इस पर रोक लगवाई जाए। इसके साथ ही जिन दुकानदारों की नकदी व चेकबुक दुकानों में बंद है, उसे निकालने की सुविधा दी जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.