Move to Jagran APP

Coronavirus In kanpur: कोरोना संक्रमण ने इस साल का तोड़ा रिकार्ड, एक दिन में छह की मौत और 617 संक्रमित मिले

कानपुर जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। शहर में सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 2709 पहुंच गई है। अब जरा सी लापरवाही घातक साबित हो रही है। रोजाना अलग अलग क्षेत्रों से पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Sat, 10 Apr 2021 07:51 AM (IST)Updated: Sat, 10 Apr 2021 07:51 AM (IST)
Coronavirus In kanpur: कोरोना संक्रमण ने इस साल का तोड़ा रिकार्ड, एक दिन में छह की मौत और 617 संक्रमित मिले
कानपुर में कोरोना वायरस का कहर शुरू।

कानपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस को लेकर एहतियात की जगह लापरवाही बरतना घातक साबित हो रहा है। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। रोजाना नए क्षेत्रों से पॉजिटिव केस सामने आने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को आई रिपोर्ट ने खतरे की घंटी बजा दी है। एक दिन में छह की मौत होने के साथ ही 617 संक्रमित मिले हैं। यह इस साल के पॉजिटिव केस का रिकार्ड है। सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 2709 पहुंच गई है। अब तक 876 मौतें हो चुकी हैं। शुक्रवार को मरने वालों में देव नगर की 35 वर्षीय महिला और नवीन नगर के 42 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। चार मरीजों की मौत गुरुवार की रात को हुई थी।

loksabha election banner

इन क्षेत्रों में मिले नए रोगी

बिधनू, फहीमाबाद, किदवई नगर, मेडिकल कॉलेज परिसर, मंगला विहार, जरौली, गोङ्क्षवद नगर, जूही, ककवन, बर्रा, आवास विकास, फजलगंज, सरसौल, आजाद नगर, सिविल लाइन, नौबस्ता, लखनपुर, गांधीग्राम, बिरहाना रोड, इंद्रा नगर, जनरलगंज, विकास नगर, भाभा नगर, शास्त्री नगर, पनकी, चमनगंज, रावतपुर, कर्रही, मोतीमोहाल, श्याम नगर, रेलबाजार आदि।

35683 घरों से मिले 542 संभावित

विशेष सर्विलांस अभियान के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में कुल 251 टीमों ने 14286 घरों का सर्वे किया, जिसमें 281 संभावित संक्रमित मिले। ग्रामीण क्षेत्रों में 471 टीमों ने 21397 घरों की जांच की। यहां 261 लोगों को चिह्नित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.