Move to Jagran APP

कल से बदल जाएगा राजधानी समेत कई ट्रेनों का समय, जानिए कौन सी गाड़ी कितने बजे आएगी Kanpur News

प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम 7.35 बजे के बजाय शाम 5.10 बजे छूटेगी जम्मूतवी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अब दोपहर में।

By AbhishekEdited By: Published: Sun, 30 Jun 2019 10:42 AM (IST)Updated: Sun, 30 Jun 2019 09:51 PM (IST)
कल से बदल जाएगा राजधानी समेत कई ट्रेनों का समय, जानिए कौन सी गाड़ी कितने बजे आएगी Kanpur News
कल से बदल जाएगा राजधानी समेत कई ट्रेनों का समय, जानिए कौन सी गाड़ी कितने बजे आएगी Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। रेलवे प्रशासन ने एक जुलाई से राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। कानपुर से प्रतापगढ़ जाने वाली 14124 इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम 5.35 बजे के बजाय अब शाम 5.10 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन से रवाना होगी ।

loksabha election banner

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 12469 कानपुर से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन शाम 5.20 बजे की जगह दोपहर 1.50 बजे छूटेगी। इसी तरह जम्मूतवी से कानपुर आने वाली 12470 ट्रेन दोपहर 2.52 बजे के बजाय दोपहर 12.20 बजे ही आ जाएगी। राजधानी ट्रेनों में 12301 हावड़ा नई दिल्ली एवं 12305 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस अपने बदले समय सुबह 4.47 बजे आएगी और 4.52 बजे जाएगी । इसी तरह 12423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली सुबह 4.57 बजे आएगी और 5.02 बजे छूटेगी। 12309 राजेंद्र नगर नई दिल्ली रात 2.15 बजे आएगी और 2.20 बजे जाएगी।

12453 रांची राजधानी सुबह 5.42 बजे आएगी और 5.47 बजे जाएगी। 12313 सियालदह सुबह 5.07 बजे आएगी और 5.12 बजे जाएगी। 122811 भुवनेश्वर, 22823 भुवनेश्वर, 20817 भुवनेश्वर सुबह 5.17 बजे आएगी और 5.22 बजे जाएगी। 20839 रांची राजधानी सुबह 5.42 बजे आएगी और 5.47 जाएगी। 20840 नई दिल्ली रांची राजधानी रात 8.52 बजे आएगी और 8.57 बजे जाएगी। 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी रात 9.02 बजे आएगी और 9.07 बजे छूटेगी, 12314 दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस रात 9.12 बजे आएगी और 9.17 बजे छूटेगी।

ऐसे ही 12403 इलाहाबाद एक्सप्रेस रात 1.30 बजे आएगी और 1.40 बजे जाएगी। 12559 मंडुवाडीह एक्सप्रेस रात 1.05 बजे आएगी और 1.13 बजे छूटेगी ।

12443, 22857, 12319 आनंद विहार एक्सप्रेस रात 3.55 बजे आएगी और 4 बजे जाएगी। 12819 एवं 22805 भुवनेश्वर आनंद विहार दोपहर 1.45 बजे आएगी और 1.55 बजे छूटेगी। 18192 फर्रुखाबाद-छपरा शाम 4.37 बजे आएगी और 4.50 बजे जाएगी। 12581 मरुआडीह नई दिल्ली एक्सप्रेस सुबह 4.10 बजे आएगी और 4.15 बजे जाएगी। 12942 असोम भुवनेश्वर एक्सप्रेस सुबह 8.15 बजे आएगी और 8.25 बजे जाएगी । इसी तरह कई अन्य ट्रेनों के भी समय बदले हैं।

कानपुर को मिलीं तीन और समर स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने कानपुर से होकर चलने वाली तीन नई ट्रेनों की सौगात दी है। इन ट्रेनों का संचालन गांधीधाम से भागलपुर, मुंबई से लखनऊ और इलाहाबाद से आनंद विहार रुट पर होगा। सभी ट्रेनें साप्ताहिक हैं। अगर इन रूट पर आपको जाना है और रिजर्वेशन नहीं मिला है तो इन टे्रनों में जगह तलाशी जा सकती है।

समर स्पेशल 1

ट्रेन संख्या : 04117/04118

कहां से कहां तक: इलाहाबाद-आनंद विहार-इलाहाबाद

दिन: इलाहाबाद से 5 जुलाई, आनंद विहार से 6 जुलाई

कोचों की संख्या: सामान्य श्रेणी के चार, स्लीपर के सात, थर्ड एसी के पांच व सेकेंड एसी के दो।

कानपुर आगमन: इलाहाबाद से रात 11 बजे व आनंद विहार से दोपहर 2.40 बजे।

समर स्पेशल 2

ट्रेन संख्या: 09013/09014

कहां से कहां तक: मुंबई सेंट्रल-लखनऊ-मुंबई सेंट्रल

दिन: मुंबई से 4 जुलाई से 25 जुलाई के बीच हर गुरुवार, लखनऊ से 5 जुलाई से 26 जुलाई के बीच हर शुक्रवार

कोचों की संख्या: समान्य श्रेणी के दो, स्लीपर के तीन, थर्ड एसी के छह व सेकेंड एसी के दो।

कानपुर आगमन: मुंबई से चलकर दूसरे दिन यानी शुक्रवार को शाम 6.55 बजे और लखनऊ से चलकर शनिवार की रात 12.15 बजे।

समर स्पेशल 3

ट्रेन संख्या: 09451/09452

कहां से कहां तक: गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम

दिन: गांधीधाम से 5 जुलाई से 16 अगस्त के बीच हर शुक्रवार, भागलपुर से 8 जुलाई से 19 अगस्त के बीच हर सोमवार।

कोचों की संख्या: समान्य श्रेणी के चार, स्लीपर के दस, थर्ड एसी के तीन व सेकेंड एसी का एक।

कानपुर आगमन: गांधीधाम से चलकर दूसरे दिन यानी शनिवार को रात 11.25 बजे और भागलपुर से चलकर मंगलवार को रात 1.40 बजे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.