Move to Jagran APP

एआरटीओ का सरकारी खजाना उड़ाने के इरादे से दो क्विंटल वजनी कैश लॉकर ले गए चोर

फतेहपुर में चोर एआरटीओ कार्यालय का दो क्विंटल वजनी कैश लॉकर ही उठा ले गये। गनीमत थी कि डबल लॉकर में कैश नहीं रखा था। दुस्साहसी चोर यहां से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर ले गए चोरों ने अलमारियों के भी लॉकर तोड़े।

By Sarash BajpaiEdited By: Published: Mon, 08 Feb 2021 05:29 PM (IST)Updated: Mon, 08 Feb 2021 05:29 PM (IST)
एआरटीओ का सरकारी खजाना उड़ाने के इरादे से दो क्विंटल वजनी कैश लॉकर ले गए चोर
एआरटीओ कायार्लय का कैश लॉकर ही उठा ले गए चोर।

कानपुर, जेएनएन। फतेहपुर में दुस्साहसी चोरों ने बीती रात नेशनल हाईवे में स्थित एआरटीओ कार्यालय के मेन गेट से लेकर ऊपरी मंजिल के ताले तोड़े। चोरों ने कंप्यूटर कक्ष का प्रिंटर तोड़ा और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर ले गए जिससे लगे छह कैमरे डेड हो गए। चोर लॉकर कक्ष के कमरे का ताला तोड़कर दो क्विंटल वजनी डबल लॉकर ही उठा ले गए। जिससे प्रशासनिक अफसर परेशान रहे। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए।

loksabha election banner

नउवाबाग के समीप स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में बीती रात करीब 1 बजे चोर पीछे छत से चढ़कर घुसे। इसके बाद कार्यालय के कई ताले तोड़कर चोर कार्यालय के भीतर पहुंचे। चोरों ने कार्यालय के बाहर व भीतर लगे छह सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर कब्जे में ले लिये फिर दो अलमारियों के लॉकर तोड़कर खंगाला। फाइलों के अभिलेख इधर से उधर किए। कुछ न मिलने पर कम्पयूटर कक्ष में घुस गए जहां 30 कम्पयूटर-मानीटर के साथ प्रिंटर भी रखा था। चोरों ने प्रिंटर को तोड़कर तहस नहस कर दिया लेकिन कम्पयूटर नहीं छुए। इसके बाद सरकारी खजाना रखे जाने वाले कक्ष में जा घुसे जहां लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया, न टूटने कैश लॉकर ही चोर उठा ले गए।

सुबह यहां रहने वाले माली रामप्रसाद की नींद खुली तो उसने देखा कि कार्यालय के ताले टूटे पड़े हैं जिस पर उसने एआरटीओ व पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, सीओ सिटी संजय कुमार ङ्क्षसह, शहर कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव, स्वॉट प्रभारी विनोद मिश्र मौके पर पहुंचे। शहर कोतवाल ने बताया कि एआरटीओ की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की जा रही है।

सुरक्षा में न गार्ड और न ही कोई चौकीदार

एआरटीओ कार्यालय में सुरक्षा की ²ष्टि से सात माह पूर्व दो होमगार्ड जवानों की डयूटी लगती थी लेकिन हटा ली गई। इसी तरह पांच माह पूर्व से चौकीदार की ड्यूटी भी हटा ली गई। इसलिए सिर्फ माली रामप्रसाद ही कार्यालय की रखवाली करने के लिए वहीं बरामदे में सोते थे। पास में ही इनका घर बना हुआ है। माली से कोतवाली पुलिस जानकारी हासिल कर रही है।

प्रतिदिन जमा हो जाता लाखों का कैश

एआरटीओ अरङ्क्षवद कुमार त्रिवेदी ने बताया कि चोर कैश लॉकर उठा ले गए हैं लेकिन लॉकर में कोई कैश नहीं था। चोर कार्यालय से सीसीटीवी डीवीआर ले गए है। इतना भारी लॉकर कैश चार पहिया गाड़ी से ही जा सकता है इसलिए अनुमान है कि चोर चार पहिया गाड़ी से आए होंगे। कहा कि प्रतिदिन लाखों रुपये का कैश आता है लेकिन जमा हो जाता है। शनिवार को सारा राजस्व जमा हो गया था। इसलिए नगद कुछ नहीं गया।

इन चोरियों के राजफाश में उलझी पुलिस

शहर के नउवाबाग हाईवे के गोपालनगर में स्थित रेनॉल्ट कार शोरूम में 9 लाख के मशीनरी टूल्स की हुई चोरी के राजफाश में पुलिस उलझी हुई है। इसी तरह शहर के पटेलनगर में राहुल पटेल के किराने की दुकान व सनसनीखेज चांदपुर थाने के अमौली कस्बा स्थित नरेश ओमर के ज्वैलर्स के शोरूम में हुई 70 लाख की चोरी अभी तक पुलिस के लिए पहली बनी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कहते हैं कि अनुमान है कि किसी बाहरी चोर गिरोह का हाथ है, टीमें लगी हुई हैं, शीघ्र ही घटनाओं का राजफाश किया जाएगा।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.