10 रुपये किराये पर धौंस, ई-रिक्शा चालक को पीटा तो पीटे गए दारोगा
पिटने पर फोर्स बुला बूथ अध्यक्ष व ई-रिक्शे वाले को पीटते थाने ले गया दारोगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर : शहर में यूं तो यह आम नजारा है कि ई-रिक्शा, आटो और टेंपो से गंतव्य तक सफर के बाद किराया देना पुलिस वाले अपनी शान के खिलाफ समझते हैं, मगर गुरुवार को एक दारोगा से किराये मांगने के बाद तो बवाल हो गया। बिना वर्दी के एक प्रशिक्षु दारोगा को ई-रिक्शा चालक ने यशोदा नगर 20 नंबर पुलिया पर उतारने के बाद किराये के 10 रुपये मांगे तो वह उखड़ गए। खुद के दारोगा का परिचय देते हुए ई-रिक्शा चालक की पिटाई शुरू कर दी। भाजपा यशोदा नगर मंडल के बूथ अध्यक्ष ने बीच बचाव किया तो दारोगा ने उनसे भी अभद्रता कर धक्का-मुक्की की। मोहल्ले वालों ने दारोगा की धुनाई कर दी। दारोगा ने फोर्स बुलाया और बूथ अध्यक्ष, उनके भाई और ई-रिक्शा चालक को पीटते हुए नौबस्ता थाने ले गए। इसके बाद क्षेत्रीय पार्षद समर्थकों और बूथ अध्यक्ष के स्वजन के साथ थाने पहुंचे और हंगामा किया। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आकाश कुलहरि ने आरोपित दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
न्यू आजाद नगर निवासी चालक विपिन बाजपेई ने बताया कि गुरुवार शाम को एक युवक को ई-रिक्शा से नौबस्ता बंबा से यशोदा नगर 20 नंबर पुलिया लेकर आया था। उससे 10 रुपये किराया मांगा तो उसने खुद को दारोगा बता गाली-गलौज की। जब कहा, बैठने से पहले बताना चाहिए था तो दारोगा ने लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच वहीं रहने वाले भाजपा बूथ अध्यक्ष और एलएलबी छात्र कीर्तिकर पांडेय मोहल्ले वालों के साथ बीचबचाव करने लगे। दारोगा रजनीश कुमार यादव ने उनसे धक्कामुक्की की और विरोध पर तमाचे जड़ दिए। इससे गुस्साई भीड़ ने दारोगा की धुनाई कर दी। भीड़ के चंगुल से छूटे दारोगा ने फोर्स बुलाई और बूथ अध्यक्ष, उनके भाई और ई-रिक्शा चालक को पीटते हुए थाने ले गए। क्षेत्रीय पार्षद प्रशांत शुक्ला, दिनेश पांडेय अन्य भाजपाइयों व बूथ अध्यक्ष के स्वजन संग थाने पहुंच गए। थाने का घेराव कर हंगामा किया। बवाल की आशंका के चलते रैपिड रिस्पांस फोर्स के साथ गोविद नगर और बाबूपुरवा सर्किल के थानों का फोर्स भी पहुंच गया।
----
भाजपाइयों और एडीसीपी के बीच हुई तीखी नोंकझोंक
एडीसीपी साउथ मनीष सोनकर, एसीपी गोविद नगर विकास पांडेय भाजपाइयों के साथ थाना प्रभारी कक्ष में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच एडीसीपी ने दारोगा से मारपीट की बात कही तो भाजपाई भड़क गए। तीखी नोकझोंक हुई। थाने में मौजूद फोर्स कमरे में पहुंच गया। एसीपी ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। इस बीच भाजपाइयों ने एक मंत्री को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने बूथ अध्यक्ष, उनके भाई और ई-रिक्शा चालक को छोड़ा।
----
छह माह से नहीं दिया किराया
आरोपित दारोगा सूर्य कुमार गुप्ता के मकान में किराए पर रहता है। मकान मालिक ने बताया कि छह माह से किराया नहीं दिया है। छत पर नशेबाजी भी करता है। उसकी हरकतों से मोहल्ले के लोग परेशान रहते हैं।
Edited By Jagran