Move to Jagran APP

बिठूर में धार्मिक स्थल मामले में दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज

कस्बे में स्थित धार्मिक स्थल को लेकर दो समुदायों में हुआ था विवादपीएसी तैनातकिसी के भी आने जाने पर लगी पाबंदी।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2021 02:03 AM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2021 02:03 AM (IST)
बिठूर में धार्मिक स्थल मामले में दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज
बिठूर में धार्मिक स्थल मामले में दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज

जेएनएन, बिठूर : कस्बे में स्थित धार्मिक स्थल की साफ सफाई व रंग रोगन करने और नमाज अदा कर नई परंपरा शुरू करने वाले आरोपितों के खिलाफ पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। कस्बे में रामधाम चौराहे के पास ब्रह्मनगर स्थित एक प्राचीन धर्म स्थल पर पिछले दिनों एक पक्ष ने सफाई कराकर सफेद व हरे रंग से पुताई कराई थी। जानकारी होने पर रविवार दोपहर दूसरे पक्ष के दर्जनों लोग पहुंचे और धर्मस्थल को दूसरे रंग से पुतवा दिया। इसी बात पर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए थे। कई थानों की फोर्स पहुंची और धर्म स्थल को सफेद रंग से पुतवाया। देर रात पीएसी तैनात करने के बाद स्थल पर किसी के भी आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई। देर रात ही बिठूर थाने के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार और सन्नो देवी ने दोनों पक्षों के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। बिठूर थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की शिनाख्त कराई जा रही है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की धर पकड़, कानपुर: बाबूपुरवा के बगाही में महिला के गांजा बेचते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और महिला समेत तीन आरोपितों को दबोचा। इनके पास से करीब डेढ़ किलो चरस बरामद की गई है। पुलिस ने बगाही निवासी मायादेवी और गुड्डू को एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। वहीं रेलवे कॉलोनी के पास से फतेहपुर खागा निवासी अनुज को पुलिस ने 450 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। एसडीएम के निरीक्षण में गायब मिले केंद्र प्रभारी, महाराजपुर : शासन की लाख कोशिशों के बावजूद सरकारी धान क्रय केंद्रों पर समस्याएं जस की तस बनी हुईं हैं। एसडीएम नर्वल उपमा पांडेय के निरीक्षण में महाराजपुर में संचालित धान क्रय केन्द्र के प्रभारी गायब मिले। मौके पर भुगतान संबंधित कोई भी अभिलेख नहीं मिला। किसानों ने धान खरीद न किए जाने की शिकायत की। एसडीएम ने बताया कि केन्द्र प्रभारी के गायब रहने व अन्य गड़बड़ियों की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। पाच एडीओ सहकारिता को प्रतिकूल प्रविष्टि, कानपुर: सीडीओ डॉ. महेंद्र कुमार ने विकास भवन में सहकारिता विभाग के कार्यो की समीक्षा की। ऋण वसूली की खराब प्रगति पर पाच एडीओ सहकारिता को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। साथ ही चार एडीओ को चेतावनी जारी किया है। 12 अमीनों से कहा है कि अगर वे दो हफ्ते में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे दो सप्ताह में वसूली की स्थिति नहीं सुधरी तो उन्हें बर्खास्त किया जाएगा। सीडीओ ने कहा कि ऋण वसूली के कार्य में तेजी लाई जाए। इस कार्य में हो रही लापरवाही क्षम्य नहीं है। उन्होंने सहायक निबंधक सहकारी समिति से कहा कि लापरवाह अमीन अगर अपनी कार्यप्रणाली नहीं सुधारते हैं तो उन्हें बर्खास्त कर दें। जिला सहकारी बैंक की शाखा सजेती के शाखा प्रबंधक एवं घाटमपुर के सहायक विकास अधिकारी के बैठक में उपस्थित नहीं होने पर उनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। इसके बाद सीडीओ ने विकास कार्यो की समीक्षा की। प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल का मैदान, डंपिंग यार्ड तथा मिलन केंद्र को विकसित करने का आदेश दिया। किसी भी प्रशासक अथवा सचिव के द्वारा यदि ग्राम पंचायतों की निधि के व्यय में कोई अनियमितता बरती जाती है तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया। बैठक में डीपीआरओ कमल किशोर, डीडी जीपी गौतम, पीडी डीआरडीए केके पाडेय उपस्थित रहे। घटिया केबल डालने की जांच को चमनगंज पहुंची केस्को टीम, कानपुर: चमनगंज फहिमाबाद कॉलोनी के पास अंडर ग्राउंड लाइनों के लिए डाली जा रही घटिया व क्षतिग्रस्त केबल सहित अन्य अनियमितताओं की जांच करने मुख्य अभियंता के नेतृत्व मे केस्को टीम पहुंची। मौके पर विधायक इरफान सोलंकी व पार्षद शिब्बू अंसारी भी पहुंच गए और जरीब चौकी डिवीजन के अधिकारियों पर आरोप लगाए कि उनकी मिलीभगत से घटिया काम को अंजाम दिया जा रहा है। केस्को अधिकारियों ने केबल डालने का काम कर रही केईआई के अधिकारियों व ठेकेदारों को निर्देश दिए कि कटी-फटी केबल को बदला जाए। जांच के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने मुख्य अभियंता से शिकायत की कि घटिया काम का विरोध करने पर जरीब चौकी अधिशासी अभियंता एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देते हैं। कुछ दिन पहले सड़क पर पैनल बाक्स लगवाने का विरोध किया गया तो पूरे इलाके की बिजली कटवा दी गई। विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि काम का विरोध नहीं, घटिया काम व अनियमितताओं का विरोध हो रहा है। मुख्य अभियंता संजय अग्रवाल ने मौके पर जरीब चौकी अधिशासी अभियंता श्याम नारायण व चमनगंज सबस्टेशन के एसडीओ तुषार कांत को भी बुलाया। उन्होंने निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त केबल बदली जाए। मानकों के विपरीत काम नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनियमितताओं की विभागीय जांच कराई जाएगी।

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK