Move to Jagran APP

कृषि सम्मेलन में स्वतंत्रदेव सिंह ने भरी हुंकार, कहा- अपनी उपज को बाहर बेचकर कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा

Swatantradev Singh In Kanpur Dehat कानपुर देहात के अकबर पहुंचे थे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह। यहां उन्होंने कई मुद्​दों पर अपने विचार रखे। माफियाओं की संपत्तियों पर बुल्डोजर चलाने को लेकर वे बोले कि ये साहसिक कदम केवल मोदी और योगी ही उठा सकते हैं।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Tue, 09 Feb 2021 04:32 PM (IST)Updated: Tue, 09 Feb 2021 04:32 PM (IST)
कृषि सम्मेलन में स्वतंत्रदेव सिंह ने भरी हुंकार, कहा- अपनी उपज को बाहर बेचकर कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा
अकबरपुर में आयोजित किसान सम्मलेन में बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह।

कानपुर, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मंगलवार को अकबरपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्र और सूबे की योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए किसानों को बजट की विशेषताओं से अवगत कराया। इसके अलावा सम्मलेन में उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन, कांट्रैक्ट फार्मिंग और पंचायत चुनाव को लेकर भी अपने विचार रखे। 

loksabha election banner

किसानों को मिल रहा कृषि योजनाओं को सौ फीसद लाभ

पूर्ववर्तीं सरकारों पर कटाक्ष करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली से किसानों के चला पैसा 100 फीसद उनके खाते में पहुंच रहा है, वरना पहले सरकार में 100 रुपये चलता था और गांव में केवल 15 रुपये ही पहुंच पाता था। यूरिया के लिए पहले की सरकार की अपेक्षा वर्तमान सरकार में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पहले यूरिया संकट को लेकर समस्या बताने वाले किसानों पर लाठियां चलती थीं, लेकिन आज माहौल दूसरा है। किसानों के लिए रेल चलाकर पूरे देश के बाजार को एक किया गया है और अपनी उपज को बाहर बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।  

कृषि कानून और वैक्सीनेशन पर भी बेबाकी से रखी बात 

अकबरपुर इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मेलन में स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि कोरोना से चुनौती के बीच अर्थव्यवस्था व पूरे समाज को ध्यान में रखकर बहुत ही बेहतर बजट मोदी सरकार ने बनाया है। आज विज्ञानियों व सरकार की मेहनत से देश में कोरोना वैक्सीन लग रही। साथ ही कई देश हमसे इस वैक्सीन की मांग कर रहे हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि कृषि कानून में कांट्रैक्ट फार्मिंग से मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन सरकार के साथ मिलकर इसके फायदे बताने की जगह विपक्षी केवल आपको बरगला रहे हैं। 

पंचायत चुनाव को लेकर कही ये बात 

उन्होंने लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में ईमानदार प्रत्याशी को ही वोट दें। शराब, रुपये व जातिवाद के चक्कर में नहीं पड़ना है और देख समझकर ही वोट देना है वरना आगे पश्चाताप करना पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने बेटियों को बढ़ाने व पढ़ाने का भी संकल्प जनता को दिलाया। वहीं माफियाओं की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की बात कहते हुए कहा कि यह केवल मोदी व योगी ही कर सकते हैं। वहीं जिले के प्रभारी मंत्री महेशचंद्र गुप्ता ने कहा कि पहले की सरकार मजबूर थी आज की सरकार मजबूत है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.