Move to Jagran APP

इटावा में सपा एमएलसी के भाई समेत 38 शिक्षकों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा, जानिए- क्या है पूरा मामला

खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि सभी फर्जी पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र पुलिस को दे दिए गए हैं। बीएसए कल्पना सिंह ने बताया कि चकरनगर ताखा व जसवंतनगर सैफई भरथना बढ़पुरा ब्लाक में एफआइआर दर्ज कराई जा रही है।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Mon, 05 Apr 2021 05:15 PM (IST)Updated: Mon, 05 Apr 2021 05:15 PM (IST)
मुकदमा दर्ज कराए जाने से संबंधित प्रतीकात्मक तस्वीर।

इटावा, जेएनएन। एसआइटी और जनपद स्तरीय जांच समिति की जांच में शैक्षिकअभिलेखों के फर्जी मिलने पर शासन द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गंभीर रुख अपनाया है आैर 38 शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। फर्जी शिक्षकों में सपा एमएलसी का भाई भी शामिल है। 

loksabha election banner

जनपद में बीएड मार्कशीट के फर्जी होने और अंकों में हेराफेरी करने और टीईटी मार्कशीट के जिला स्तरीय समिति और एसआइटी टीम द्वारा की गई जांच में फर्जी मिलने पर सेवा से बर्खास्त शिक्षकों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज न कराए जाने से न्यायालय से राहत ले आने के मामले सामने आने के बाद शासन ने गंभीर रुख अपनाया है। इसी को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने ब्लाक के फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें 28 शिक्षक एसआइटी जांच और 10 शिक्षक जिला स्तरीय टीम की जांच में फर्जी मिले थे। इन सभी पर अब मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। इन शिक्षकों में महिला शिक्षक भी शामिल है। साथ ही सपा एमएलसी अरविंद यादव का भाई नरेंद्र यादव भी शामिल है। जिसकी नियुक्ति विकास खंड ताखा के वंशियापुर प्राथमिक विद्यालय में है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि सभी फर्जी पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र पुलिस को दे दिए गए हैं। बीएसए कल्पना सिंह ने बताया कि चकरनगर, ताखा व जसवंतनगर, सैफई, भरथना, बढ़पुरा ब्लाक में एफआइआर दर्ज कराई जा रही है। यह सभी शिक्षक वर्ष 2004 की आगरा विश्वविद्यालय की फर्जी बीएड मार्कशीट व टीईटी की फर्जी मार्कशीट वाले हैं।

इन शिक्षकों पर होगा मुकदमा

विकास खंड जसवंतनगर: 

राजेश यादव प्राथमिक विद्यालय दयालपुर

सत्यप्रकाश प्राथमिक विद्यालय सरामई

मीरा यादव प्राथमिक विद्यालय खंदिया 

रजनेश कुमारी प्राथमिक विद्यालय नगला दत्ती

देवेंद्र मणि प्राथमिक विद्यालय धौलपुर 

विनेश कुमार प्राथमिक विद्यालय जौनई 

मनोरमा यादव प्राथमिक विद्यालय बिचपुरी खेड़ा 

सीमा यादव प्राथमिक विद्यालय नगला बांके 

सर्वेश कुमारी प्राथमिक विद्यालय कोकावली

विकास खंड ताखा: 

जितेंद्र ङ्क्षसह यादव प्राथमिक विद्यालय नगला बंधा ताखा

नरेन्द्र प्रताप प्राथमिक विद्यालय वंशियापुर

अजय यादव प्राथमिक विद्यालय नगला भगे

प्रवेन्द्र कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय पटियात

धर्मेंद्र ङ्क्षसह प्राथमिक विद्यालय कठौतिया 

हरीचंद नगला पछाय

विकास खंड सैफई: 

सारिका प्राथमिक विद्यालय खुशालपुर

सुनील शर्मा प्राथमिक विद्यालय नगला वैस

विकास खंड भरथना: 

सुनील कुमार प्राथमिक विद्यालय नगला चित

विकास खंड बसरेहर: 

विकास चंद प्राथमिक विद्यालय सरसई हेलू

रवेन्द्र सिंह प्राथमिक विद्यालय नीवासई 

सत्यवीर प्राथमिक विद्यालय हिद्दपुर

अनिल कुमार प्राथमिक विद्यालय नगला दलजीत

विकास खंड बढ़पुरा:  

सुकीर्ति तिवारी प्राथमिक विद्यालय हरचंद्रपुरा

संध्या प्राथमिक विद्यालय इंधौया

जसवंत सिंह प्राथमिक विद्यालय पुरामंशाराम

ज्ञानेंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय कसौआ

जिला स्तरीय जांच में फर्जी शिक्षक

रश्मि वर्मा प्राथमिक विद्यालय संतोष पुर घाट

विकास कुमार प्राथमिक विद्यालय भागा

बृजेश कुमार प्राथमिक विद्यालय नगला प्रीत

राजवीर प्राथमिक विद्यालय सरावा

दिलीप सिंह प्राथमिक विद्यालय रिदौली 

योगेन्द्र कुमार प्राथमिक विद्यालय ऊमरसेंडा

बृजेश कुमार प्राथमिक विद्यालय हरौली बहादुरपुर 

सुधा देवी प्राथमिक विद्यालय रम्पुरा महेवा 

शिवदत्त प्राथमिक विद्यालय ददरा चकरनगर 

सौरभ श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय चौरेलापुर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.