Move to Jagran APP

रणजी ट्राफी : यूपी की गेंदबाजी से बड़ौदा पर फॉलोआन का संकट, विष्णु का अद्र्धशतक

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बड़ौदा ने 179 रनों पर गंवाए आठ विकेट।

By AbhishekEdited By: Published: Tue, 14 Jan 2020 01:29 PM (IST)Updated: Tue, 14 Jan 2020 01:29 PM (IST)
रणजी ट्राफी : यूपी की गेंदबाजी से बड़ौदा पर फॉलोआन का संकट, विष्णु का अद्र्धशतक
रणजी ट्राफी : यूपी की गेंदबाजी से बड़ौदा पर फॉलोआन का संकट, विष्णु का अद्र्धशतक

कानपुर, जेएनएन। यूपी टीम की आतिशी गेंदबाजी से बड़ौदा टीम पर फॉलोआन का खतरा मंडराने लगा है। ग्र्रीनपार्क में चल रहे रणजी मुकाबले के तीसरे दिन यूपी के गेंदबाजों ने बड़ौदा के बल्लेबाजों को पिच पर जमने नहीं दिया। खेल खत्म होने तक 179 रन पर आठ विकेट गंवा चुकी बड़ौदा अभी 252 रन पीछे है। फॉलोआन से बचने के लिए बड़ौदा को 103 रन और बनाकर 282 का स्कोर पार करना होगा तो यूपी को महज दो विकेट की दरकार रहेगी।

loksabha election banner

सोमवार को धुंध की वजह से मैच लंच के बाद शुरू हो पाया। एक विकेट के नुकसान पर 82 रन से आगे खेलने उतरे बड़ौदा की खिलाड़ी कुछ देर तक तो जमे और स्कोर 124 तक ले गए। इस स्कोर पर ओपनर आदित्य (49) सौरभ की फिरकी में फंसकर पगबाधा हो गए। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। दीपक हुड्डा (4) अंकित की गेंद पर सैफ को कैच दे बैठे। 152 के स्कोर पर मध्यक्रम बल्लेबाज स्वप्निल (3) भी चलते बने। भारतीय टीम में रहे हरफनमौला खिलाड़ी युसूफ पठान को शून्य पर सौरभ ने सैफ से लपकवा लिया। दूसरे छोर पर विष्णु सोलंकी ने संभलकर खेलते हुए अद्र्धशतक पूरा किया।

विकेटों के पतझड़ के बीच उन्होंने तेजी से रन बटोरने की कोशिश की लेकिन (91) रन बनाकर सौरभ की बॉल पर बोल्ड हुए। उनके बाद आए ए सेठ (2), अनुरीत (4) कुछ खास नहीं कर पाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वीएस भोसले (9) व भार्गव भट्ट (1) क्रीज पर डटे हैं। सोमवार को मौसम की खराबी से महज 54 ओवर का खेल हुआ। यूपी के सौरभ ने तीन व अंकित और वाजिद ने दो-दो विकेट लिए।

उत्तर प्रदेश बल्लेबाजी

431 रन पर ऑल आउट 124.2 ओवर

बड़ौदा की पहली पारी

179 रन आठ विकेट (79 ओवर)

देवधर पगबाधा अंकित (11)

आदित्य पगबाधा सौरभ (49)

विष्णु बो. सौरभ (91)

दीपक का. सैफ बो. अंकित (4)

स्वप्निल रन आउट उमंग (3)

युसूफ का. सैफ बो. सौरभ (0)

वीएस भोसले नाबाद (9)

ए सेठ का. रिंकू बो. वाजिद (2)

अनुरीत का. रिंकू व वाजिद (4)

भार्गव भट्ट नाबाद (1)

विकेट पतन : 1/28, 2/124, 3/149, 4/152, 5/153, 6/164, 7/169, 8/173

गेंदबाज ओवर मेडन रन विकेट 

अंकित 21 3 58 2

आकिब 13 3 33 0

सौरभ 27 13 36 3

वाजिद 16 2 45 2

रिंकू सिंह 2 0 2 0


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.