Move to Jagran APP

बार काउंसिल चुनाव में 70.25 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, कानपुर : यूपी बार काउंसिल के लिए जिले में 70.25 फीसद मतदान हुआ। मतदान के अ

By JagranEdited By: Published: Sun, 25 Mar 2018 01:30 AM (IST)Updated: Sun, 25 Mar 2018 01:30 AM (IST)
बार काउंसिल चुनाव में 70.25 फीसद मतदान
बार काउंसिल चुनाव में 70.25 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, कानपुर : यूपी बार काउंसिल के लिए जिले में 70.25 फीसद मतदान हुआ। मतदान के अंतिम दिन कुछ युवा प्रत्याशियों का धैर्य टूटा तो आचार संहिता टूटने में भी देर न लगी। नियम के विपरीत प्रत्याशी और समर्थकों ने मतदान स्थल के भीतर तक जाकर वोट मांगे। मोबाइल पर रोक के आदेश पर अमल भी नहीं हो सका।

prime article banner

यूपी बार काउंसिल चुनाव में शनिवार की सुबह 10 बजे से ही मतदान स्थल के प्रवेश द्वार पर वकीलों की भारी भीड़ लग गई थी। शुरुआती दौर में मतदान तेजी से हुआ। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक लंच से पहले तक एक हजार से ज्यादा वोट पड़ चुके थे। लंच के बाद भीड़ और बढ़ी तो शाम 5 बजे तक 2964 अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। बता दें शुक्रवार को 2735 वकीलों ने अपने मतों का प्रयोग किया था। इस तरह 8113 में 5699 वोट पड़े। उधर, मतदान का दूसरा और अंतिम दिन होने के चलते कुछ युवा प्रत्याशी और उनके समर्थक गरिमा भूल बैठे। बाहरी युवकों ने तख्तियां लेकर खूब नारे लगाए। पर्चियां उड़ाकर आचार संहिता भी तार-तार कर दी। मतदान स्थल पर एक प्रत्याशी समर्थक जिसमे कुछ बाहरी युवक भी थे, वोट मांगे। वरिष्ठ अधिवक्ताओं से अपने प्रत्याशी के लिए दूसरी वरीयता क्रम पर वोट भी डलवाया। मुख्य चुनाव अधिकारी ने उन्हे बाहर किया। हालांकि कुछ देर बाद समर्थक फिर पहुंच गए। पहले दिन की सख्ती के बाद दूसरे दिन रोक के बावजूद मतदाता मतदान प्रकोष्ठ तक मोबाइल ले गए। शाम 5 बजे मतदान प्रक्रिया समाप्त कर मतपत्रों का मिलान हुआ। प्रत्याशियों की उपस्थिति में मतपत्र सील करा दिए गए।

---------

इनसेट:

पांच मतपत्र हुए कम

कानपुर : मतपत्रों के मिलान पर चुनाव अधिकारियों को पांच मतपत्र कम मिले। शनिवार को मतदान स्थल से कुछ मतदाताओं के मतपत्र बाहर लेकर आने की चर्चा शुरू हुई। बताया गया कि जो मतदाता मतपत्र लेकर निकले, उन्हें गेट पर रोककर मतपत्र ले लिए गए। हालांकि पांच मतपत्र कम होने की बात मुख्य चुनाव अधिकारी ने स्वीकार की है। बताते दे लायर्स एसोसिएशन के प्रथम भूतल में कुल 1418 मतपत्र दिए गए जिनमें 1417 मतपत्र वापस आए इसी तरह प्रथम तल में 1546 मतपत्र दिए गए जिसमें 1542 वापस मिले। उन्होंने बताया कि वीडियो रिकार्डिग खंगाली जा रही है। मतदाता मतपत्र ले गए हैं तो उनके खिलाफ यूपी बार काउंसिल को लिखा जाएगा।

---------

बूथों पर दो दिन में पड़े वोट

बूथ शुक्रवार शनिवार कुल

1- 413 367 780

2- 304 343 647

3- 335 478 713

4- 296 330 626

5- 388 402 790

6- 322 378 700

7- 313 343 656

8- 364 423 787

----------

'मतपत्रों को सील कराकर लायर्स एसोसिएशन के स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। रविवार को पुलिस सुरक्षा में मतपत्र यूपी बार काउंसिल इलाहाबाद भेजे जाएंगे।'

-डीजीसी संतोष यादव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.