Move to Jagran APP

Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan: कानपुर में घर-घर जले दीप, आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान

मंदिरों में उत्सव मना जुलूस निकालकर मिठाई बांटी गई वहीं गंगा घाटों पर दीपदान के साथ जगह-जगह शंखनाद हुआ।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Thu, 06 Aug 2020 07:00 AM (IST)Updated: Thu, 06 Aug 2020 07:00 AM (IST)
Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan: कानपुर में घर-घर जले दीप, आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान
Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan: कानपुर में घर-घर जले दीप, आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान

कानपुर, जेएनएन। राम मंदिर भूमि पूजन से शहरवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कहीं मिठाई बंटी तो कहीं श्रीराम का जयघोष होता रहा। दिन में शंखनाद हुआ तो शाम ढले घर-घर दीप जलाकर रंगोली बनाई गई। आतिशबाजी से आसमान भी सतरंगी नजर आया। मंदिर भी दुल्हन की तरह सजे नजर आए। बाला जी चौक नेहरू नगर, हालसी रोड, रावतपुर, तिलक नगर, स्वरूप नगर, आर्यनगर, कल्याणपुर समेत शहर के कई इलाके ऐसे थे जहां बाजार, सड़क और घरों पर धर्म ध्वजा फहरा रही थी। सरसैया घाट, परमट घाट, ब्रह्मावर्त घाट समेत अन्य घाटों पर दीपदान आकर्षण का केंद्र रहा।

loksabha election banner

आनंदेश्वर मंदिर में मां गंगा और प्रभु श्रीराम की आरती के बाद दीपदान किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी श्याम गिरि, शिव कुमार शुक्ल, मनोज, संजय, अजय पुजारी ने पूजन किया। पनकी हनुमान मंदिर में महंत श्रीकृष्ण दास और महामंडलेश्वर जितेंद्र दास ने शंखनाद किया। साईं धाम बिठूर में एक हजार दीप जलाए गए। अमित तिवारी, बीके मिश्र, विनोद त्रिपाठी आदि रहे। इस्कॉन मंदिर में हरिनाम संकीर्तन हुआ। सालासर बाला जी मंदिर सलेमपुर में 501 दीप जलाए गए। साईं मंदिर आर्यनगर, जैन मंदिर आनंदपुरी,हजारी लाल मंदिर लाठी मोहाल , आशा माता मंदिर कल्याणपुर, बाला जी मंदिर नेहरू नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया।

इसी तरह आशा माता मंदिर गणेश चौक में प्रभु श्रीराम के विग्रह का पंचामृत से अभिषेक किया गया। टीटू गुप्ता, टीपू त्रिपाठी, राम गुप्ता, पन्नन सोनी, संकल्प, शिवा आदि मौजूद रहे। राम लला मंदिर रावतपुर गांव में यज्ञ हुआ। महापौर प्रमिला पांडेय, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, अवध बिहारी मिश्र, राजेश कठेरिया, मूलचंद्र लोधी ने आहुति दी। उमेश निगम, देवेन्द्र सब्बरवाल, नवीन पंडित, अशर्फी लाल बाल्मीकी, हाजी वसीम खान, अनिल दीक्षित, पूनम कपूर आदि को सम्मानित किया गया। राधा कृपा सोसाइटी जनरलगंज में सुंदरकांड का पाठ हुआ। सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष सुरेखा, पंकज अरोड़ा ,अतुल रूंगटा, अवनीश भरतिया मौजूद रहे। श्रीराम समर्थ संकीर्तन भवन पनकी में 36 घंटे तक हरिनाम संकीर्तन का आयोजन हुआ।

राम जानकी मंदिर हूलागंज में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा दीप जलाए गए। प्रांत संगठन मंत्री हरिभाऊ खांडेकर, विभोर द्विवेदी, कुमुद द्विवेदी, राजेश गुप्ता, अनुज आदि मौजूद रहे। संकट मोचन धाम में रामचरित मानस का पाठ किया गया। विष्णु कांत त्रिपाठी, ऋषिकांत शुक्ल, शेखर शर्मा, नीलू दूबे मौजूद रहे। सिद्धेश्वर मंदिर गरडिय़ा मोहाल में प्रसाद वितरण किया गया।

ब्रह्मावर्त घाट पर संजीव दीक्षित, शिवदीन द्विवेदी, देव कुमार, बच्चा तिवारी आदि ने दीपदान कर मां गंगा की आरती की। रामबाग के पीपलेश्वर धाम में आयोजित दीपोत्सव में शहीद राजीव दुबे को श्रद्धांजलि दी गई और फिर जय जय श्रीराम का उद्घोष हुआ। पूर्व पार्षद प्रकाश अग्निहोत्री, बद्री मिश्रा, गोरेलाल त्रिपाठी, मोहन दीक्षित आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.