Move to Jagran APP

रंग-बिरंगे तमंचे : लाल, हरे और नीले 45 तमंचों संग तीन तस्कर गिरफ्तार, बेला क्षेत्र में चल रही थी अवैध फैक्ट्री

औरैया पुलिस को बेला थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध तमंचा बनने और बिक्री की सूचना मिली थी। पुलिस ने छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार करके रंग बिरंगे तमंचे बरामद किए हैं। असलहा तस्करों से पूछताछ की जा रही है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Sun, 22 May 2022 04:13 PM (IST)Updated: Sun, 22 May 2022 04:13 PM (IST)
रंग-बिरंगे तमंचे : लाल, हरे और नीले 45 तमंचों संग तीन तस्कर गिरफ्तार, बेला क्षेत्र में चल रही थी अवैध फैक्ट्री
औरैया पुलिस ने बरामद किए रंग बिरंगे तमंचे।

औरैया, जागरण संवाददाता। अपराधियों की पहली पंसद तमंचा अब रंग भी बदलने लगा है। अब लाल नीले और हरे समेत कई रंगों में अवैध तमंचों की बिक्री हो रही है। रविवार को आपरेशन पाताल के तहत पुलिस ने बेला क्षेत्र में छापेमारी की तो रंग बिरंगे तमंचों की खेप बरामद हुई है और तीन असलहा तस्कर हत्थे चढ़े हैं। 

loksabha election banner

शासन के निर्देश पर 'आपरेशन पाताल' अंतर्गत पुलिस जिले भर में छापेमारी कर रही है। अवैध असलहा बिक्री और बनाने वालों की धरपकड़ लगातार जारी है। रविवार को पुलिस ने बेला थानांतर्गत देसी तमंचा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है और तीन असलहा तस्सकरों को धर दबोचा। उनके पास मिले तमंचे देखकर एक बारगी पुलिस भी हैरान रह गई। बरामद तमंचा कोई हरा था तो किसी का रंग नीला और लाल था।

बेला थानांतर्गत धन्ना पुरवा गांव में एक खेत किनारे टिन शेड डालकर अवैध असहालों को तैयार किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि स्पेशल आपरेशन ग्रुप के साथ ही अलग-अलग टीमें बनाते हुए छापेमारी की गई थी। पूछताछ में मुख्य आरोपित रामदुलारे शर्मा पुत्र स्व. रामाधार निवासी भैहदपुरा थाना एरवाकटरा ने बताया कि वह अवैध तमंचा बनाने का कारीगर है। जो जगह बदल बदलकर एकान्त स्थान में तमंचा बनाने के कार्य करता है। साथी प्रदीप कुमार पुत्र स्व. राजेश दिवाकर निवासी दखलीपुर थाना फफूंद और सुघर सिंह यादव पुत्र सोवरन सिंह निवासी काजल मार्वल थाना दिबियापुर के माध्यम से आवश्यकता अनुसार लोगों को असलाह की तस्करी कराता है।

प्रदीप व सुघर सिंह बने हुए अवैध असलाहों की जनपद औरैया, इटावा, कन्नौज व मैनपुरी जनपद में तस्करी का कार्य करते हैं। ग्राहकों की डिमांड के आधार पर रामदुलारे शर्मा उर्फ डाक्टर असलाह बनाकर एक असलाह को पांच से छह हजार रुपये में बेचता है। रामदुलारे शर्मा का हाल पता गांव नगला भागा कोतवाली भरथना जनपद इटावा है। पुलिस ने लाल हरे नीले हर रंग के 45 देसी तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम को 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.