Move to Jagran APP

आज हटेंगे मेट्रो के राह के सभी रोड़े

जागरण संवाददाता कानपुर सरकार ने कानपुर मेट्रो के निर्माण में आने वाली सभी समस्याओं को जल्द स

By JagranEdited By: Published: Mon, 05 Aug 2019 01:57 AM (IST)Updated: Wed, 07 Aug 2019 06:22 AM (IST)
आज हटेंगे मेट्रो के राह के सभी रोड़े
आज हटेंगे मेट्रो के राह के सभी रोड़े

जागरण संवाददाता, कानपुर: सरकार ने कानपुर मेट्रो के निर्माण में आने वाली सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित करने पर जोर दे रही है। इसको लेकर मुख्य सचिव की अनूप चंद्र पांडेय की अगुवाई में 16 सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गई है। सोमवार को कमेटी यहां चल रहे कार्यो का हाल जानेगी। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन मेट्रो के अफसर आइआइटी से मोतीझील मेट्रो रूट के लिए भूमि अधिग्रहण, नागरिक सुविधाओं को शिफ्ट करने, अतिक्रमण हटाने और एलएलआर अस्पताल (हैलट) के पास एलाइनमेंट में बदलाव का मामला कमेटी के समक्ष रखेंगे। इस दौरान वहां योजना से संबंधित विभागों के अफसर वहां मौजूद रहेंगे, ताकि मौके पर ही आने वाली समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। सोमवार को होने वाली बैठक में मेट्रो से जुड़े एक-एक मामलों को रखा जाएगा।

prime article banner

यह बदला जा रहा एलाइनमेंट

नक्शे में मेट्रो रूट के रास्ते में एलएलआर अस्पताल (हैलट) का न्यू रिसेप्शन हॉल एवं लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) प्लांट भी आ रहा है। इसे देखते हुए मेट्रो पिलर का एलाइनमेंट बदलने की तैयारी की जा रही है, जिससे इन्हें तोड़ना न पड़े। एलएमआरसी की टीम दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज व हैलट की भूमि चिह्नित की है। अस्पताल प्रशासन रिसेप्शन हॉल एवं एलएमओ प्लांट के तोड़ने पर आपत्ति जताई थी। अब इसका खाका तैयार कमेटी के समक्ष रखा जाएगा।

बड़े रोड़े मेट्रो की राह में

-कल्याणपुर में मेट्रो रूट के निर्माण में आड़े आने वाला शौचालय

-छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में एलीवेटेड स्टेशन के लिए जमीन की जरूरत पड़ेगी। इस रास्ते में एक यात्री शेड भी आ रहा है।

- पॉलीटेक्निक चौराहा के पास पुलिस चौकी रास्ते में आ रही है।

-पॉलीटेक्निक चौराहा से गीतानगर क्रॉसिंग के बीच में बस स्टॉप आ रहा है।

-गीता नगर स्टेशन में पीडब्ल्यूडी का स्टोर आ रहा है। यहां 418 वर्ग मीटर जगह की जरूरत है।

- गीता नगर और रावतपुर के बीच एलाइनमेंट डक्ट के लिए 670 वर्ग मीटर जमीन चाहिए। यहां पक्की 40 से ज्यादा दुकानें आड़े आ रही है। रेलवे बाउंड्रीवाल से लगी ये दुकानें अवैध है।

- रावतपुर स्टेशन के लिए 203 वर्ग मीटर जमीन एलएमआरसी ने चिह्नित की है। यहां पर धार्मिक स्थल और दुकानें भी आ रही है।

- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की 1935 वर्ग मीटर जमीन और एलएलआर अस्पताल में स्टेशन के लिए 544 वर्गमीटर जमीन चिह्नित हुई है।

प्रथम चरण में हो रहा काम

रूट- आइआइटी से मोतीझील तक

काम - एलीवेटेड ट्रैक

स्टेशन- आइआइटी गेट के पास, कल्याणपुर रेलवे स्टेशन, एसपीएम अस्पताल बगिया क्रासिंग, सीएसजेएमयू गेट के पास, पॉलीटेक्निक चौराहा के पास, गीता नगर क्रासिंग के पास, रावतपुर रेलवे स्टेशन के सामने, एलएलआर अस्पताल (हैलट), मोतीझील पार्क गेट के पास।

टेंडर आमंत्रित हो चुके 28 जून को - 676 करोड़ रुपये

काम शुरू होने का दावा - अक्टूबर 2019 तक

155 लाइट मेट्रो रूट से हटेंगी

मेट्रो रूट में नगर निगम की 155 लाइटें आ रही हैं। इनको हटाने और फिर से लगाने में एक लाइट पर दो हजार रुपये का खर्च आएगा। यह खर्च एलएमआरसी नगर निगम को देगा। इसके अलावा कल्याणपुर में बने 20 लाख के शौचालय को हटाया जाना है। इसको हटाने में एक लाख रुपये खर्च आएगा। इसका भी खाका नगर निगम तैयार कर रहा है।

अभी सभी विभागों को देनी अनापत्ति प्रमाण पत्र

अभी सभी विभागों को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाना है। विभाग इसे तैयार कर रहे हैं। रूट पर केस्को, नगर निगम, जल निगम, जलकल, सीयूजीएल व निजी टेलीफोन कंपनियों के पाइप व केबिल आ रहे है। इनके शिफ्टिंग का भी अभी खाका तैयार होना है।

पहले जीटी रोड होगी चौड़ी

मेट्रो रूट के निर्माण से पहले आइआइटी से गोल चौराहा तक एलएमआरसी को दोनों तरफ साढ़े सात मीटर चौड़ा करना है। इसके बाद डिवाइडर पर पिलर बनाया जाएगा। इसके लिए तीन मीटर जगह की जरूरत पड़ेगी। छह मीटर लंबे पिलर बनाए जाएगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.