शादी समारोह में हवाई फायरिग, मना करने पर गेस्ट हाउस संचालक को पीटा
कुछ युवक एक शादी समारोह में बिन बुलाए पहुंच गए और डांस करने लगे।

जागरण संवाददाता, कानपुर : कुछ युवक एक शादी समारोह में बिन बुलाए पहुंच गए और डांस करने लगे। जब जनाती और बराती दोनों पक्षों ने विरोध किया तो वह वह उनसे भिड़ गए। विरोध करने पर युवकों ने गेस्ट हाउस के अंदर फायरिग कर दहशत फैला दी। इस दौरान आरोपितों ने गेस्ट हाउस संचालक के साथ भी मारपीट की। पुलिस बुलाने की बात पर आरोपित गेस्ट हाउस संचालक को धमकी देते हुए भाग निकले। चार दिन पुरानी इस घटना का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस आयुक्त के आदेश पर पनकी थाने में संबंधित घटना का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
पनकी गंगागंज स्थित लंका चौराहा के पास ललित कुमार का सुप्रिया मंडप के नाम से गेस्ट हाउस है। ललित का आरोप है कि इलाके में रहने वाले कुछ अपराधी प्रवृत्ति के युवक आए दिन शराब पीने के लिए रुपए मांगते हैं। विरोध करने पर गेस्ट हाउस न चलने देने की धमकी देते हैं। 24 नवंबर को गेस्ट हाउस में शादी समारोह चल रहा था। आरोप है कि इस दौरान वहां पहुंचे मनोज परिहार, अजय तिवारी, रतनपुर निवासी संतोष मिश्रा, शीलू कुशवाहा व उनके चार-पांच अन्य साथियों ने डीजे पर डांस करना शुरू कर दिया। अपरिचित युवकों की मौजूदगी पर वर-वधु पक्ष द्वारा टोकाटाकी की गई। इससे भड़के युवकों ने हाल के अंदर ही ताबड़तोड़ फायरिग शुरू कर दी थी। यह देखकर जब उन्होंने विरोध करना चाहा तो उनके साथ मारपीट करते हुए युवकों ने जमकर उत्पात मचाया था।
ललित ने बताया कि उन्होंने संबंधित मामले की शिकायत थाना पुलिस में थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। ऐसे में उन्होंने सीएम के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। सोमवार को घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस आयुक्त ने घटना का संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। पनकी थाना अंजन कुमार सिंह प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। आरोपित अभी फरार हैं।
Edited By Jagran