Move to Jagran APP

जून के आखिरी हफ्ते तक कॉलेजों में दाखिला

जागरण संवाददाता, कानपुर : एक ओर जहां छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में 40 से अधिक पाठ्यक्रमों में 32 ह

By JagranEdited By: Published: Fri, 25 May 2018 11:21 AM (IST)Updated: Fri, 25 May 2018 11:21 AM (IST)
जून के आखिरी हफ्ते तक कॉलेजों में दाखिला
जून के आखिरी हफ्ते तक कॉलेजों में दाखिला

जागरण संवाददाता, कानपुर : एक ओर जहां छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में 40 से अधिक पाठ्यक्रमों में 32 हजार से ज्यादा सीटों पर आवेदन के लिए कवायद जारी है, वहीं शहर के तमाम डिग्री कॉलेजों में यूपी व आइसीएसई बोर्ड द्वारा जारी परिणामों के बाद छात्र-छात्राओं ने आवेदन शुरू कर दिए हैं। हालांकि विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों को 30 जून तक प्रवेश करने के निर्देश जारी हुए हैं। ऐसे में जहां कुछ कॉलेजों में जून के पहले व दूसरे हफ्ते में कटऑफ (मेरिट) आने के बाद से दाखिले शुरू होंगे तो कुछ में पहले आओ व पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश मिलेगा। किन कॉलेजों में स्नातक और परास्नातक की कितनी सीटें हैं, प्राचार्यो से बात कर प्रस्तुत है एक रिपोर्ट:

loksabha election banner

-----------------------

पीपीएन डिग्री कॉलेज

कक्षा सीटें

बीए 350

बीएससी (बायो व मैथ्स ग्रुप)- 350

बीकॉम 150

बीकॉम सेल्फ फाइनेंस 120

बीबीए 60

बीसीए 120

एमए इंग्लिश 60

एमए समाजशास्त्र 60

एमए ¨हदी 60

एमए भूगोल 40

एमकॉम 60

एमएससी फिजिक्स 25

एमएससी केमिस्ट्री 25

एमएससी जुलोजी (सेल्फ फाइनेंस)- 25

एमएससी बॉटनी - 20

प्रवेश की अंतिम तिथि

परास्नातक के लिए: जुलाई तक

स्नातक के लिए: जून के आखिरी हफ्ते तक

---------------------

क्राइस्टचर्च कॉलेज

कक्षा कुल सीटें

बीए 360

बीकॉम 400

बीएससी 480

उक्त सभी में आवेदन की अंतिम तिथि : 5 जून

पहली कटऑफ लिस्ट की प्रस्तावित तिथि: 13 जून

---------------------

डीबीएस कॉलेज

कक्षा सीटें

बीए 1260

एमएससी मैथ 60

बीएससी 2020

एमएससी फिजिक्स 48

एमएससी केमिस्ट्री 80

एमएससी बॉटनी 45

एमएससी जुलोजी 50

एमए इंग्लिश 280

एमए ¨हदी 70

एमए इकोनॉमिक्स 280

एमए समाजशास्त्र 420

इतिहास 140

संस्कृत 60

एमए राजनीति विज्ञान 140

बीएड 100

प्रवेश की अंतिम तिथि: 29 जून

----------------------

अर्मापुर पीजी कॉलेज

कक्षा सीटें

बीए 840

बीएससी 480

बीकॉम 240

एमए इंग्लिश 60

एमए ¨हदी 60

एमए इकोनॉमिक्स 60

एमकॉम 60

प्रवेश की अंतिम तिथि: 29 जून

---------------------

डीएवी कॉलेज

कक्षा सीटें

बीए 1040

बीएससी 1040

बीकॉम 1040

परास्नातक के कुल विषय: 23

कुल सीटों की संख्या: 15-16 हजार

प्रवेश की अंतिम तिथि: 30 जून

------------------------

ज्वालादेवी पीजी कॉलेज

कक्षा कुल सीटें

बीए 450

बीकॉम 120

एमए ¨हदी 60

एमए संस्कृत 60

एमए राजनीति विज्ञान 60

एमए गृह विज्ञान 60

पीजीडीसीए 20

प्रवेश की अंतिम तिथि- 29 जून

-----------------------

कानपुर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज

कक्षा कुल सीटें

बीए 360

एमए संस्कृत 60

एमए शिक्षाशास्त्र 60

बीएससी मैथ (सेल्फ फाइनेंस) 120

बीएससी बायो (सेल्फ फाइनेंस) 120

प्रवेश की अंतिम तिथि: 29 जून

------------------------

एएनडी डिग्री कॉलेज

कक्षा कुल सीटें

बीए 780

बीकॉम (सेल्फ फाइनेंस) 360

बीएससी 360

एमकॉम 60

परास्नातक की सीटें निम्नवत हैं:

¨हदी 60

इंग्लिश 60

राजनीतिशास्त्र 120

समाजशास्त्र 60

संस्कृत 60

इतिहास 60

मनोविज्ञान 60

इकोनॉमिक्स 60

होम साइंस (सेल्फ फाइनेंस) 60

म्यूजिक (सेल्फ फाइनेंस) 60

एमएससी जुलोजी 15

एमएससी केमिस्ट्री 15

एमएससी बॉटनी 19

बीएड 120

एमएड 35


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.