Move to Jagran APP

77.16 फीसद अधिवक्ताओं ने किया मतदान

यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन और पर्यवेक्षकों की निगरानी में मतदान हुआ

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Oct 2020 07:41 AM (IST)Updated: Tue, 20 Oct 2020 07:41 AM (IST)
77.16 फीसद अधिवक्ताओं ने किया मतदान
77.16 फीसद अधिवक्ताओं ने किया मतदान

जागरण संवाददाता, कानपुर : यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन और पर्यवेक्षकों की निगरानी में बार एसोसिएशन का मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। कुल 5,271 मतदाताओं में 4,067 यानी 77.16 फीसद ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही अध्यक्ष समेत 21 पदों की कार्यकारिणी के लिए 77 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। अव्यवस्थाओं को लेकर एक प्रत्याशी के हंगामा करने के चलते मतदान डेढ़ घंटा देरी से शुरू हुआ। प्रचार और वोट मांगने के दौरान कोविड नियमों की पूरी तरह अनदेखी हुई। कचहरी परिसर के बाहर प्रत्याशियों ने जुलूस निकाले और नारेबाजी कर पर्चियां उड़ाई। बैनर और होर्डिंग भी लगाई गईं। शाम को मतदान के बाद प्रत्याशियों के सामने मतपेटी सील की गई। मतगणना मंगलवार को होगी।

loksabha election banner

बार एसोसिएशन चुनाव में मतदान सुबह सात बजे शुरू होना था। एक प्रत्याशी ने अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए, जिसके चलते मतदान 8:30 बजे शुरू हुआ। दोपहर 12 बजे तक 20 फीसद वोट पड़े। लंच के बाद मतदाताओं ने तेजी पकड़ी तो तीन बजे तक 55 और पांच बजे तक 77.16 फीसद मतदान हुआ। शाम चार बजे भूतल में फर्जी वोटिग का हल्ला मचा तो दो प्रत्याशियों के समर्थक हंगामा करने लगे। चुनाव अधिकारियों ने उन्हें शांत कर बाहर कराया। शाम पांच बजे शताब्दी प्रवेश द्वार बंद करा दिया गया। जो मतदाता अंदर पहुंच गए थे, उन्हें मतदान कराया गया। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धर्मवीर सिंह गौर ने बताया कि अध्यक्ष और महामंत्री के साथ वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी की मतगणना मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी। यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन जानकी शरण पांडेय, पर्यवेक्षक जय नारायण पांडेय, अखिलेश अवस्थी, पाचू राम मौर्य, उपाध्यक्ष अंकज मिश्रा, अब्दुल गफ्फार, वेद प्रकाश आर्य, उमाशंकर गुप्ता, सुशील वर्मा उपस्थित रहे।

--------

नहीं लगे शिविर, चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

वकीलों के चुनाव में ऐसा पहली बार हुआ, जब प्रत्याशियों ने शिविर नहीं लगाए। हालांकि मतदान के अंतिम समय जमकर नारेबाजी और हूटिग हुई। अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने बाहरी लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे। चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी। कचहरी परिसर को जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे। पीएसी भी तैनात की गई थी।

---------

वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी को एक-एक वोट

वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकारिणी के छह पद होते हैं। ऐसे में एक मतदाता को दोनों पदों के लिए छह-छह वोट देने का अधिकार था। पहली बार दोनों पदों के लिए मतदाताओं ने एक-एक वोट दिया। गिनती के दौरान अक्सर विवाद के चलते यह निर्णय लिया गया।

---------

पेन बांटने की शिकायत

एल्डर्स कमेटी से एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को पेन बांटने की लिखित शिकायत की। बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अंकज मिश्रा ने बताया, एल्डर्स कमेटी संस्तुति करेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

---------

फैली अफवाह, बुलाई पीएसी

रविवार रात किसी ने अफवाह फैला दी कि मतदान के दौरान बवाल हो सकता है, जिसके बाद उपाध्यक्ष ने पीएसी बुलायी। उन्होंने बताया कि पीएसी की निगरानी में मतपेटियां दी गई हैं।

---------

किस बूथ पर पड़े कितने वोट

बूथ कुल मत पड़े मत

1- 436 307

2- 390 310

3- 399 311

4- 455 353

5- 399 297

6- 483 373

7- 514 389

8- 601 477

9- 405 317

10- 333 259

11- 511 388

12- 345 286


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.