Move to Jagran APP

केडीए की लॉटरी में 218 आवंटियों को मिले वैकल्पिक भूखंड

हाईवे सिटी और हाईवे सिटी विस्तारण योजना के 218 आवंटियों को गुरुवार को लॉटरी के माध्यम से भूखंड दिए गए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 01 Jan 2021 01:52 AM (IST)Updated: Fri, 01 Jan 2021 01:52 AM (IST)
केडीए की लॉटरी में 218 आवंटियों को मिले वैकल्पिक भूखंड
केडीए की लॉटरी में 218 आवंटियों को मिले वैकल्पिक भूखंड

जागरण संवाददाता, कानपुर : हाईवे सिटी और हाईवे सिटी विस्तारण योजना के 218 आवंटियों को केडीए ने 13 साल बाद नए साल का तोहफा वैकल्पिक भूखंड के रूप में दिया। आवंटियों ने कहा कि वह भूखंड मिलने की आस ही छोड़ चुके थे। अब उनका भी अपना आशियाना होगा।

loksabha election banner

केडीए उपाध्यक्ष राकेश सिंह के आदेश पर अफसरों ने विवादित भूखंडों का निस्तारण करके वैकल्पिक भूखंड आवंटित करना शुरू कर दिया है। पहले चरण में बुधवार को जवाहरपुरम योजना के 82 विवादित भूखंडों की जगह आवंटियों को वैकल्पिक भूखंड आवंटित किया गया था। गुरुवार को हाईवे सिटी योजना एवं हाईवे सिटी विस्तार पार्ट-2 योजना की लॉटरी प्राधिकरण परिसर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में निकाली गई। इसमें 240, 200, 162, 150, 112.50, 60 एवं 30 वर्गमीटर श्रेणी के क्षेत्रफल के भूखंड 218 आवंटियों को दिए गए। आवंटी मेवा लाल, राकेश कुमार, ऊषा सिंह, सारिका गौतम, आलोक उत्तम, कमल नारायन यादव, रिषी पोरवाल, शफीक अहमद, धर्मेद्र पाल, पुष्पा श्रीवास्तव, जय देवी चौरसिया, अजय कुमार मिश्रा वैकल्पिक भूखंड में नाम आने पर उछल पड़े। वहीं जिनका नाम लाटरी में नहीं आया है, उन्हें छह जनवरी को प्राधिकरण में संपर्क कर वरीयता के आधार पर भूखंड प्रदान किया जाएगा। अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, विशेष कार्याधिकारी आलोक कुमार वर्मा, सहायक लेखाधिकारी डॉ. सुरेश कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता मनोज उपाध्याय उपस्थित रहे।

दक्षिण की तीन लाख आबादी को नहीं मिल रहा पानी

जासं, कानपुर : गुजैनी ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने से दक्षिण क्षेत्र के तीन लाख लोगों को जलनिगम की लाइन से पानी दिया जा रहा था। बुधवार देर शाम और गुरुवार सुबह पानी नहीं आया। जलकल के अधिशासी अभियंता कुमार गौरव ने बताया कि दादानगर नहर में चौड़ीकरण का काम चलने की वजह से पानी प्लांट तक नहीं आ रहा है। इससे दो करोड़ लीटर पानी की सप्लाई ठप है। भन्नानापुरवा में लीकेज बनवाया जा रहा है। सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता यासीन खान ने बताया कि पांच जनवरी तक नहर में पानी आएगा।

इस्पात नगर में गंदगी हो साफ, कूड़े का हो निस्तारण

कानपुर : आयरन एंड हार्डवेयर

मर्चेंट्स एसोसिशन ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि इस्पात नगर में मुख्य और आंतरिक सड़कों का भार के हिसाब से निर्माण कराया जाए। ग्रीन बेल्ट, डिवाइडर और लाइटें ठीक हों। एसोसिएशन के विवेक कुमार मिश्र ने हरियाली की व्यवस्था करने और कूड़े का निस्तारण कराने की भी मांग की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.