Move to Jagran APP

एक नजर

सी विकास उर्फ गौरव चौहान को

By JagranEdited By: Published: Fri, 20 May 2022 08:41 PM (IST)Updated: Fri, 20 May 2022 08:41 PM (IST)
एक नजर
एक नजर

एक नजर

loksabha election banner

मोपेड नशीले पाउडर सहित पकड़ा

छिबरामऊ: उपनिरीक्षक अजब सिंह ने जिला मैनपुरी थाना किशनी के गांव हरिहरपुर निवासी विकास उर्फ गौरव चौहान को एक मोपेड व 250 ग्राम नशीले पाउडर सहित विशुनगढ़ रोड रामलीला मैदान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ पहले भी चोरी व एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपित का इतिहास पता करवाया जा रहा है। -संस

युवक को मारपीट किया घायल

छिबरामऊ: मोहल्ला कस्सावान निवासी मोहम्मद बारिश ने बताया कि वह 20 मई की सुबह 10.30 बजे घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में मोहल्ले के परवेश ने रोक लिया। अभद्रता कर मारपीट की। रिपोर्ट दर्ज की गई। -संस

विवाद करते पकड़ा

छिबरामऊ: उपनिरीक्षक जमाल खां ने गांव खोजीपुर निवासी आनंद, रंधीरपुर निवासी मोनू व सराफान निवासी राजू को विवाद करते पकड़ लिया। सभी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई। -संस

बच्चों को किया गया पुरस्कृत

छिबरामऊ: आरबी पब्लिक स्कूल की प्रबंधक कुसमा देवी ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया। बच्चों के चेहरे खिल गए। इससे पहले परिसर में कथा का आयोजन किया गया। हवन पूजन कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान संजीव शुक्ला, केसी त्रिपाठी, अखिलेश शुक्ला, जुलेखा खान, अंजलि चौहान, रोशनी व राधा शाक्य मौजूद रहे। -संस

मेडिकल स्टोर पर सिरप के भरे नमूने

छिबरामऊ: खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंशुल पांडेय शुक्रवार को नगर पालिका क्षेत्र छिबरामऊ में पहुंचे। राहुल मेडिकल एजेंसी पर जाकर पड़ताल की। दो सिरप के नमूने जांच के लिए भरे। इस दौरान पंकज व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। -संस

अधिवक्ता मयंक कुमार को मिली डाक्टरेट की उपाधि

छिबरामऊ: मोहल्ला भैनपुरा निवासी अधिवक्ता व असिस्टेंट प्रोफेसर मयंक कुमार को बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय लखनऊ की ओर से शोध पत्र समान सिविल संहिता व वैयक्तिक विधियों का तुलनात्मक अध्ययन पर डाक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं अधिवक्ता मयंक कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया। -संस

नेहरू महाविद्यालय को मिले हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर

छिबरामऊ: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से नेहरू महाविद्यालय छिबरामऊ में हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए कृष्ण कुमार यादव को भेजा गया। प्राचार्य डा. जयवीर सिंह ने शिक्षकों के साथ मिलकर माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बताया कि हिंदी विषय में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को अच्छा ज्ञान मिल सकेगा। असिस्टेंट प्रोफेसर कृष्ण कुमार यादव आजमगढ़ फूलपुर के निवासी हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से स्नातकोत्तर की उपाधि प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इस दौरान डा. आरएन राय, डा. बबिता यादव, डा. यूपी सिंह मौजूद रहे। -संस

फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर जनीव हड़पने का आरोप

छिबरामऊ: गांव काजहार निवासी देवेंद्र ने बताया कि गांव के ही 11 लोग जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। षड्यंत्र के तहत समझौता पत्र तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर कर लिए। ग्राम प्रधान व अन्य लोगों ने शपथ पत्र देकर सुलह समझौता न होने की बात कही है। पीड़ित ने फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की फरियाद पुलिस अधीक्षक से की। -संस

मुकदमे में धाराएं बढ़ाए जाने की मांग

छिबरामऊ: गांव महोई निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि बेटी की शादी भैनपुरा निवासी युवक से तय की थी। 16 मई को तिलक लेकर युवक के घर गए तो स्वजन ने रुपये व अंगूठी ले ली। पांच लाख रुपये व बुलट की मांग की। तिलक चढ़ाने से इन्कार कर दिया। धमकी देकर भगा दिया। कोतवाली छिबरामऊ में मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने अन्य धाराओं की बढ़ोतरी की मांग पुलिस अधीक्षक को पत्र भेकर की। -संस

वृद्धा को मारपीट किया घायल

छिबरामऊ: थाना विशुनगढ़ के गांव जमामर्द पुर निवासी नारायण श्रीसी ने बताया कि वह जिला फर्रुखाबाद थाना मेरापुर के गांव वरखरिया की रहने वाली हैं। गांव की ही युवती ने बेटे से शादी कर ली। ऐसे में युवती के स्वजन रंजिश मानने लगे। उन्हें व अन्य पुत्रों को अभद्रता कर धमकाते हैं। एक नवंबर को घर आकर मारा पीटा। नौ नवंबर को बंधक बनाकर मारपीट की। पांच जनवरी को गाड़ी से आकर अभद्रता व मारपीट की। घसीट कर ले जाने का प्रयास किया। गांव के लोगों के आने पर पथराव कर चले गए। पीड़ित ने कार्रवाई की फरियाद की। -संस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.